Sunday, May 30, 2021

अपने कलम के माध्यम से समाज के भलाई में बड़ा सहयोगी बनता है पत्रकार

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर जुटे पत्रकार, रखी अपनी बात
नगरा (बलिया)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर रविवार को नगरा में पत्रकारों की बैठक बरिष्ठ पत्रकार बसन्त पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके आवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते श्री पाण्डेय ने कहा कि संसाधन के अभाव रहते हुए भी विषम परिस्थितियों को चैलेंज करते अपनी कलम के माध्यम से समाज के भलाई में सबसे बड़ा सहयोगी बनता है। लोकतन्त्र की चौथे स्तम्भ की भूमिका का निर्वहन करके सचेतक का कार्य करते हैं। कोरोना काल के समय में सरकार को पत्रकारों के लिए जीवन सुरक्षा के साथ मुआवजा व अनुदान देने की मांग की है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार देवनारायण प्रजापति देवा भाई, ओमप्रकाश वर्मा, अनमोल आनन्द, मनोज कुमार सोनी, सुदर्शन यादव नखडू, रामेश्वर प्रजापति छांगुर आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...