Wednesday, May 26, 2021

बंदूक की नोक पर पहले किया युवक का अपहरण

फिर हथियार का भय दिखा करवा दी शादी
पटना। बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ दाबिल से किशोरी सिंह के पुत्र अमित कुमार का कुछ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिया। फिर उस युवक का एक लड़की के साथ जबरन शादी करवा दिया गया। इस संबंध में लड़के के पिता ने खैरा थाना में आवेदन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जिला के चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकहरा गांव पहुंची। पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया। 

युवक ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग दस बजे जब मैं अपने घर पर था। उसी समय पहचान के गांव के धीरज कुमार ने बुलाया कि बगल के हरिहरपुर गांव जाना है। मैं उसके साथ चल दिया। कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो लगी हुई थी, जिस पर हथियार के साथ पांच बदमाश बैठे हुए थे। वहां से मुझे गिद्धौर, मांगोबंदर, खैरा थाना होते हुए चेवाड़ा थाना के एकहरा गांव स्थित अनिल सिंह के घर ले गया, जहां मुझे हथियार का भय दिखाकर जबरन अनिल सिंह की पुत्री से शादी करवा दी। मैं घर से बाहर निकलना चाहता था तो बदमाश चारों ओर से घेर कर रखे थे।घटना की सूचना जब खैरा पुलिस को मिली तो अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार दलबल के साथ एकहरा गांव पहुंचकर मुझे अपने कब्जे में ले लिया। जमुई के एएसपी अभियान सुधांशु नारायण, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने उस लड़के से गहन पूछताछ की।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...