Saturday, May 29, 2021

बाराती के नाश्ता के दौरान आंधी में उड़ने लगा पंडाल

पाइप पकड़कर खड़े तीन बरातियों सहित चार की करंट से मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में देर रात शादी की रस्मों के दौरान अचानक आई आंधी से एक हादसा हो गया। जिले के थाना कमलापुर इलाके में शुक्रवार की देर रात घटना सामने आया है। जहां तेज आंधी की वजह से शादी का पंडाल उखड़ गया और लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इससे पाइप में करंट उतर आया और उसकी चपेट में आकर चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों का हाल जाना और बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं। दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक वैवाहिक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जानकारी के अनुसार, कमलापुर इलाके के हनुमानपुर निवासी राजेंद्र की बेटी की शादी बिसवां इलाके से तय हुई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को शादी थी। देर रात शादी की रस्में चल रही थी। बताते हैं कि इसी बीच तेज आंधी आ गई, जिसकी वजह से पंडाल उखड़ गया और उसमें लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...