Saturday, May 29, 2021

नाजायज रिश्तों में दो साल में खत्म हो गईं चार जिंदगियां

रिसेप्शनिस्ट के साथ डॉक्टर का अफेयर बना पत्नी, प्रेमिका और बच्चे की मौत की वजह
जयपुर। अपने ही अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट दीपा गुर्जर के साथ डॉक्टर सुदीप गुप्ता का अफेयर था। इसी अफेयर के कारण दो साल में एक मासूम बच्चे सहित चार लोगों की हत्या हुई है। पहले अवैध संबंधों से नाराज डॉक्टर सुदीप की पत्नी डॉक्टर सीमा ने आलीशान विला में रह रही दीपा गुर्जर और उसके मासूम बेटे शौर्य को घर में आग लगाकर जिंदा जलाकर मार दिया था। इसके बाद डॉ सीमा जमानत पर जेल से थीं।

राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े भरतपुर में नामी डॉ सुदीप और उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता की नीम दा गेट के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। बहन दीपा गुर्जर और भांजे शौर्य की मौत का बदला लेने के लिए भाई अनुज ने अपने रिश्तेदार महेश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि हत्या में शामिल दीपा गुर्जर का भाई अनुज और दूसरा महेश था। दोनों धौलपुर के रहने वाले हैं। इनकी तलाश जारी है। 

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट के दौरान हुई थी दीपा और डॉ सुदीप की मुलाकात
धौलपुर की रहने वाली दीपा गुर्जर करीब छह साल पहले अपने पति से अलगाव के बाद भरतपुर आ गई थी। उसने शहर में ही नामी डॉक्टर सीमा गुप्ता द्वारा संचालित श्रीराम हॉस्पिटल में बतौर रिसेप्शिनिस्ट नौकरी करना शुरू कर दिया। इसी दौरान डॉ. सीमा के पति डॉ. सुदीप और रिसेप्शनिस्ट दीपा से मुलाकात हुई। उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। इन संबंधों की भनक डॉक्टर सुदीप की पत्नी डॉ. सीमा को लगी। अवैध संबंधों का संदेह होने पर डॉक्टर सीमा ने दीपा को नौकरी से निकाल दिया था। डॉ. सीमा ने दीपा को हिदायत भी दी थी कि वह उनके पति डॉ. सुदीप से दूर रहे। उनसे मेल मिलाप नहीं रखे। फिर भी डॉ. सुदीप व दीपा की मुलाकात जारी रही।

डॉक्टर ने रिसेप्शनिस्ट को बेटे के साथ रहने के लिए दिया लाखों का विला
नवंबर 2019 में दीपा गुर्जर की हत्या के बाद डॉ सुदीप गुप्ता की पत्नी आरोपी डॉक्टर सीमा गुप्ता ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्होंने भरतपुर की सूर्या सिटी जैसी पॉश कॉलोनी में एक बेशकीमती विला (मकान) खरीदा था। इसमें करीब नौ- दस माह पहले डॉक्टर सीमा के पति डॉक्टर सुदीप गुप्ता ने अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को लाखों रुपए कीमत का यह विला रहने को दे दिया। इसमें अत्याधुनिक फर्नीचर व अन्य सामान लगवाया था। कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर अपने छह साल के बेटे शौर्य के साथ रह रही थी। डॉक्टर सीमा ने पूछताछ में बताया कि उनके पति सुदीप ने यह बात उनसे छिपाकर रखी थी। इसके बाद तैश में आकर डॉ. सीमा अपनी सास को लेकर सूर्या सिटी स्थित अपने विला पहुंची। जहां तकरार के बाद आरोप था कि सीमा गुप्ता ने दीपा और उसके बेटे शौर्य को रसोईघर में बंद कर दिया। इसके बाद घर में स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी। इससे दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी।

बहन और भांजे की मौत का बदला लेने के लिए भाई ने दी डॉक्टर दंपती की हत्या की
पुलिस के अनुसार दीपा गुर्जर और शौर्य की जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद उसका भाई अनुज बदला लेने की फिराक में था। डॉक्टर सुदीप और डॉक्टर सीमा के जेल से बाहर आने पर अनुज ने अपने मामा के लड़के महेश के साथ मिलकर डॉक्टर दंपती की हत्या की योजना बनाई। उनकी रेकी करना शुरू किया। लॉक डाउन में सड़कें सूनी होने पर अनुज को मौका मिल गया। 28 मई को शाम 5 बजे डॉक्टर दंपती अपनी कार से श्री राधा चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान नीम दा गेट के पास दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बाइक आगे लगाकर रुकवाया। खुद बाइक से उतरे और कार में मौजूद डॉक्टर सुदीप व उनकी पत्नी सीमा को ताबड़तोड़ गोलियां मारने के बाद भाग निकले।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...