Friday, May 28, 2021

दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत कर्मी को राज्य सरकार करेगी पुरस्कृत

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए पांच जून तक दें प्रस्ताव
बलिया।  प्रत्येक वर्ष की तरह तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वतः रोजगार से जुड़े दिव्यांग व्यक्तियों उनके सेवायोजकों एवं दिव्यांगजन के प्लेसमेंट अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान है। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने के लिए प्रस्ताव पांच जून तक विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जो निर्धारित किया है उसके अनुसार दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/ स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा उत्कृष्ट प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजक, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत उत्कृष्ट नवीन अनुसंधान, प्रेरणास्रोत के लिए, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त उत्कृष्ट नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांग के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन, दिव्यांग के लिए पुर्नवास सेवाएं प्रदान करने वाले, दिव्यांग सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं उत्कृष्ट बालक/बालिका, उत्कृष्ट ब्रेलप्रेस के लिए, सर्वोत्तम अनूकुल वेबसाइट के लिए, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिये तथा दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की योजना है।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...