Monday, May 24, 2021

बिहार: एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन

अब एक जून तक जारी रहेंगी पाबंदियां
पटना। बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। अब सभी पाबंदियां एक जून तक जारी रहेंगी। इससे पहले राजस्थान ने 8 जून और उत्तर प्रदेश ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया था। बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। पहले की तरह सभी पाबंदियां लागू रहेंगी और छूट का दायरा सीमित होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, 'कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, लॉडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है, बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।'

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...