Monday, May 31, 2021

भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन

विधायक की अचानक हुई थी तबीयत खराब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हो गया है। अमांपुर सीट से विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, उन्हें एटा के ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। विधायक की मौत की खबर सुनकर उनके परिजन और समर्थक मायूस हैं।

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह आज सुबह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए, परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए, विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल एटा ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधायक देवेंद्र प्रताप के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दुःखद है, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कासगंज सदर से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद बीजेपी विधायक की पत्नी घर पर ही आइसोलेट होकर इलाज करा रही थीं। 8 मई को उनकी हालत खराब हुई तो विधायक व उनके पुत्र उन्हें पहले अलीगढ़ ले गए।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...