Thursday, May 27, 2021

बिहार बीएड सीईटी प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित

अब पांच जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
पटना। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीईटी बीएड 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय मौजूदा कोविड 19 स्थिति के कारण लिया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की संशोधित तिथि 5 जून है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 5 जून के बाद 6 जून से 8 जून के बीच विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संपादन की संशोधित तिथि और आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 9 और 10 जून है। प्रवेश पत्र 1 जुलाई से जारी किया जाएगा। बिहार बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यदि आप अपनी योग्यता परीक्षा ऑनलाइन दे रहे हैं, तो उसी कमरे में अभ्यास करें जहां आप वास्तविक परीक्षा देंगे। उसी उपकरण पर अभ्यास करना महत्वपूर्ण है जिसका उपयोग आप वास्तविक परीक्षा के लिए करेंगे।

प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

बिहार बीएड सीईटी 2021: ऐसे करें आवेदन
चरण 1. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/index.html पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर हाइपरलिंक अप्लाई फॉर एंट्रेंस टेस्ट पर क्लिक करें।

चरण 3. आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
चरण 4. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...