Tuesday, March 30, 2021

समाजसेवी सागर सिंह राहुल ने दिव्यांग के मदद को बढ़ाया हाथ

बलिया। दुसरो के दर्द को अपना मानते हुए सदैव मदद के लिए तत्पर रहने वाले समाज सेवी सागर सिंह राहुल ने एक दिव्यांग के मदद को हाथ बढ़ाया।

जानकारी के अनुसार सागर सिंह राहुल को एक मित्र द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक दिव्यांग भाई  जिनका ट्राई साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसे चलाने में उस भाई को बहुत ही परेशानी होती है। इस समस्या को देख दिव्यांग भाई को अपने घर बुलाकर अंगवस्त्र से सम्मानित कर सुविधा अनुसार दूसरी ट्राई साइकिल प्रदान कर इनके पुराने साइकिल को ई रिक्शा के माध्यम से उचितस्थान दिव्यांग भाई के घर तक भेज दिया गया। उनके इस सराहनीय कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...