Tuesday, March 30, 2021

समाजसेवी सागर सिंह राहुल ने दिव्यांग के मदद को बढ़ाया हाथ

बलिया। दुसरो के दर्द को अपना मानते हुए सदैव मदद के लिए तत्पर रहने वाले समाज सेवी सागर सिंह राहुल ने एक दिव्यांग के मदद को हाथ बढ़ाया।

जानकारी के अनुसार सागर सिंह राहुल को एक मित्र द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक दिव्यांग भाई  जिनका ट्राई साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसे चलाने में उस भाई को बहुत ही परेशानी होती है। इस समस्या को देख दिव्यांग भाई को अपने घर बुलाकर अंगवस्त्र से सम्मानित कर सुविधा अनुसार दूसरी ट्राई साइकिल प्रदान कर इनके पुराने साइकिल को ई रिक्शा के माध्यम से उचितस्थान दिव्यांग भाई के घर तक भेज दिया गया। उनके इस सराहनीय कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे है।

पंजाबी सिंगर दिलजान का सड़क हादसे में निधन

नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजान का अमृतसर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा मंगलवार की सुबह करीब 3.45 बजे हुआ। अचानक आई दिलजान की निधन खबरों ने उनके चाहने वालों को तोड़ दिया और वह इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि दिलजान करतारपुर के रहने वाले थे। सिंगर दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ। वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों की जांच करवाई जा रही है। दिलजान मंगलवार तड़के अमृतसर से करतारपुर की तरफ अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे. जीटी रोड पर उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरू किया। अस्पताल ले जाने से पहले दिलजान की मौत हो चुकी थी।

नाराज युवक ने की प्रेमिका की हत्या


पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गत रविवार को बांसडीह रोड अंतर्गत मिले एक युवती के हत्या के मामले के उदभेदन व अभियुक्त की गिरफ्तारी में थाना बांसडीह को बड़ी सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि गत 29 मार्च को थाना बांसडीह रोड अन्तर्गत गेंहू के खेत में एक युवती की हत्या के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा व अन्य अधिकारीगणों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बांसडीह रोड को निर्देशित किया गया।उक्त निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष बांसडीह रोड, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखिबर की सूचना पर महज कुछ घण्टों के भीतर ही घटना कारित करने वाले अभियुक्त अन्नु राजभर पुत्र सरल राजभर नि. सरांक भरटोली थाना बांसडीह रोड बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व दो मोबाइल तथा अभियुक्त की शर्ट जिस पर खून के छीटे हैं बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए  बताया कि वह मृतका से प्रेम करता था व पैसे भी देता था। जब पैसे देना बन्द कर दिया तो मृतका बात करना बन्द कर दी तथा अभियुक्त अपना मांगा तो देने से मना कर दी। जिसके चलते रात्रि में मिलने के बहाने बुलाकर उसने घटना को अंजाम दिया तथा चाकू व अपनी शर्ट जिस पर खून के छीटे थे सब छुपाकर रात्रि में अपने घर जाकर सो गया था।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा मु0अ0सं0 41/21 धारा 302/ 506 भादवि थाना बांसडीह रोड बलिया में पंजीकृत हुआ है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में राम सजन नागर थाना बांसडीह रोड बलिया, का0 विक्रम सिंह यादव, का0 अभय प्रताप सिंह, का0 दिनेश चन्द्र यादव वका0 आलोक कृष्ण वर्मा थाना बांसडीह रोड बलिया सम्मिलित रहे।

गायत्री परिवार का होली- स्नेह मिलन कार्यक्रम चार अप्रैल को


बलिया। होली दुष् प्रवृत्तियों पर सद् प्रवृत्तियों का विजय का पर्व है। समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने और आत्मीयता का स्नेह युक्त वातावरण विनिर्मित करने हेतु एवं जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट के संयोजक विजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि दिनांक 4 अप्रैल दिन रविवार समय 10:00 बजे से स्थान गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर होली -स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य झलकियों में दीप प्रज्वलन, अतिथियों का स्वागत सम्मान, होली स्नेह मिलन समारोह (फूलों की होली), होली लोक गीत तथा भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर संगोष्ठी होगी।श्री चौबे ने सभी परिजनों से सादर अनुरोध किया है कि  कार्यक्रम में परिवार सहित सम्मिलित हो।

Sunday, March 28, 2021

एक सच्चे समाजसेवी व कर्मठ व्यक्ति थे स्व0 सिंह


मनाई गई स्व0 नरेंद्र प्रताप सिंह की 9वी पुण्यतिथि
बलिया।  पूर्व विधायक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू गंगा प्रसाद सिंह के पुत्र व कांग्रेस नेता सागर सिंह राहुल के पिता स्व0 नरेंद्र प्रताप खुटी सिंह समाजसेवी की 9वी पुण्यतिथि रविवार को गुरुद्वारा रोड स्थित उनके आवास पर मनाई गई।

इस मौके पर स्व0 सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिव्यांग दीपक को ट्राई साइकिल सौप आरबी चौबे व रामकुमार मुन्ना द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान रिशू श्रीवास्तव ने कहा कि स्व0 सिंह एक सच्चे समाजसेवी व कर्मठ व्यक्ति थे जिनके सिद्धान्तों पर चलकर समाज के ताने- बाने को एकजुट किया जा सकता है। वही आनंद तिवारी ने कहा कि स्व0 सिंह एक मिलनसार व्यक्ति के साथ साथ दबे कुचले लोगो की आवाज थे। स्व0 अपने जीवन काल मे सैकड़ो लोगो को सरकारी योजनाओं सहित अनेको मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवा चुके है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में रामेश्वर श्रीवास्तव, राजप्रकाश, राहुल माझिल, अनुज अग्रहरि, आर्यन गुप्ता, रिंशु पांडेय, दीपक सिंह, अवनिश पांडेय, अभिषेक जायसवाल, विनोद सिंह,  आलोक सिंह, चंचल पांडेय, अनूप गुप्ता, वेदप्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

सेवा सदन स्कूल, कथरिया में शिक्षको ने गुलाल और फूलों से होली खेली

सेवा सदन स्कूल, कथरिया में शिक्षको ने गुलाल और फूलों से होली खेली

बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया में होली की पूर्व संध्या पर होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान होली मिलन समारोह में स्कूल के शिक्षको ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों से होली खेली गई।

 इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी भाई चारे का संदेश देता है, यह पर्व बुराईयो पर अच्छाइयो का रंग चढाता हैं लोग खुले मन से एक दूसरे से मिलते हैं। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राजनारायण सिंह, भोला नाथ यादव,द्रोपदी राय, पूजा सिंह, अंजली कनौजिया, सुमन सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

होली के मौके पर करें भगवान हनुमान की आराधना, कष्टों से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये उपाय


देशभर में 29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है. लोगों में भी भारी उत्साह भी देखा जा रहा है. इस अवसर पर लोग पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान की भी योजना बना रहे हैं. वहीं, होली से ठीक एक रात पहले 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. कहा जाता है कि इस रात भगवान हनुमान की पूजा करने से संकट के बादल हट जाते हैं. इसके अलावा जीवन में सुख समृद्धि दोबारा लौट आती है. ज्योतिष एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस रात भगवान हनुमान की पूजा करने से सारे कष्टों का निवारण हो जाएगा. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने भी बेहद शुभ माना गया है.

होलिका दहन के दौरान आग में सरसों के दाने, चना, बादाम इत्यादि डालने से मन की बुराइयों दूर होती हैं. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कहा जाता है कि इस दिन ग्रहों के फेरबदल से रुका हुआ काम भी फिर से शुरू होने की संभावना बनी रहती है. साथ ही साथ नई शुरुआत करने की भी शक्ति मिलती है. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से भूत प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियां भी दूर होती हैं.

हनुमान चालीसा का भी किया जाता पाठ 

माना जाता है कि इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन के विकार दूर होते हैं. साथ ही नई ऊर्जा का भी संचार होता है. इस दिन बजरंग बाण का पाठ करना भी शुभ माना जाता है. इसके अलावा, भगवान हनुमान की प्रतिमा पर लाल चंदन का लेप लगाना भी शुभ माना जाता है. साथ ही उन्हें लाल और पीला फूल भी अर्पित किया जाता है. भगवान हनुमान की पूजा करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही दुखों का निवारण भी होता है.

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...