Tuesday, March 30, 2021

नाराज युवक ने की प्रेमिका की हत्या


पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गत रविवार को बांसडीह रोड अंतर्गत मिले एक युवती के हत्या के मामले के उदभेदन व अभियुक्त की गिरफ्तारी में थाना बांसडीह को बड़ी सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि गत 29 मार्च को थाना बांसडीह रोड अन्तर्गत गेंहू के खेत में एक युवती की हत्या के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा व अन्य अधिकारीगणों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बांसडीह रोड को निर्देशित किया गया।उक्त निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष बांसडीह रोड, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखिबर की सूचना पर महज कुछ घण्टों के भीतर ही घटना कारित करने वाले अभियुक्त अन्नु राजभर पुत्र सरल राजभर नि. सरांक भरटोली थाना बांसडीह रोड बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व दो मोबाइल तथा अभियुक्त की शर्ट जिस पर खून के छीटे हैं बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए  बताया कि वह मृतका से प्रेम करता था व पैसे भी देता था। जब पैसे देना बन्द कर दिया तो मृतका बात करना बन्द कर दी तथा अभियुक्त अपना मांगा तो देने से मना कर दी। जिसके चलते रात्रि में मिलने के बहाने बुलाकर उसने घटना को अंजाम दिया तथा चाकू व अपनी शर्ट जिस पर खून के छीटे थे सब छुपाकर रात्रि में अपने घर जाकर सो गया था।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा मु0अ0सं0 41/21 धारा 302/ 506 भादवि थाना बांसडीह रोड बलिया में पंजीकृत हुआ है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में राम सजन नागर थाना बांसडीह रोड बलिया, का0 विक्रम सिंह यादव, का0 अभय प्रताप सिंह, का0 दिनेश चन्द्र यादव वका0 आलोक कृष्ण वर्मा थाना बांसडीह रोड बलिया सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...