Monday, May 30, 2022

60 दिवसीय पशु मित्र प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार

शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, नगवा में एक जून को होगा उद्घाटन
बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 60 दिवसीय 01 जून 2022 से 30 जुलाई 2022 तक पशु मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आर सेटी, जीरा बस्ती, बलिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 

उक्त प्रशिक्षण के इक्छुक प्रतिभागियों के चयन हेतु उनका साक्षात्कार सेंट आर सेटी बलिया के प्रभारी निदेशक एवं एलडीएम बलिया राजकुमार पांडेय, फेकल्टी सेंट आर सेटी शिव सहाय, माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया,बलिया के सचिव सुधीर कुमार सिंह द्वारा लिया गया। राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण का उद्घाटन शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, नगवा, बलिया में एक जून दिन बुधवार को किया जाएगा। ज्ञात हो कि उक्त प्रशिक्षण पूरे प्रदेश के केवल तीन जनपद बलिया, गाजियाबाद और शाहजहांपुर में ही संचालित हो रही है।

अपने आप को मजबूत बनाएं बच्चियां


काशीपुर स्थित विद्यालय में आयोजित हुआ महिला जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काशीपुर स्थित एक विद्यालय में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बलिया प्रवीण कुमार सिंह ने स्कूल के बच्चियों को अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चियों आपको किसी से डरना नहीं है और अपने आप में एक मजबूत बनाना है। इसके लिए खेलकूद अति आवश्यक है जिसमें कराटा, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और  एक्सरसाइज करना प्रत्येक दिन एक्सरसाइज रूटीन में रखना है। आने वाले दिन में अपने आप को मजबूत शक्तिशाली खुद को इतना मजबूत बनाएं कि किसी से डरने की आवश्यकता नही है। महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर  तत्काल संपर्क करें, इसके अलावा कोतवाली प्रभारी का मोबाइल नंबर 9454403000 पर संपर्क करें। कार्यक्रम के बाद प्रभारी निरीक्षक करण बच्चियों को किताब देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आस पास के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

Sunday, May 29, 2022

नपं नगरा में कल चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

       
एसडीएम रसड़ा सह प्रशासक नगर पंचायत नगरा के नेतृत्व में चलेगा अभियान
बलिया। शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रसड़ा/ प्रशासक नगर पंचायत नगरा सर्वेश यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत नगरा में 30 मई दिन सोमवार को सार्वजनिक स्थानों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। 

इस बाबत एसडीएम सर्वेश यादव ने कहा है कि नगर पंचायत के नाली, सड़क एवं पटरियों पर से अतिक्रमण तत्काल हटा लें। अन्यथा नगर पंचायत द्वारा हटाए जाने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा व सामानों को जब्त किया जाएगा। नगर पंचायत प्रशासक ने कहा कि बार-बार आप लोगों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन आप लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। समय रहते उन सभी स्थानों से जो सरकारी है उसको तुरंत खाली कर दें, इससे  यातायात में काफी बाधा उत्पन्न हो रहा है। अभियान में नगर पंचायत के ईओ रामबदन यादव की मौजूदगी में सीओ रसड़ा, एसडीएम और थाना प्रभारी पीएसी बल के साथ मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट: असगर अली

Saturday, May 28, 2022

बलिया में आज भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर के चित्तू पांडे से स्टेशन रोड तक दोनों तरफ हटाया गया अतिक्रमण
बलिया। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान आज भी जारी रहा। अभियान अंतर्गत अतिक्रमण बिना भेदभाव से हटाया गया।

 नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि आज चित्तू पांडे से लेकर स्टेशन रोड तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारी ध्यान दें कि अतिक्रमण जितना जल्दी हो सके तुरंत हटा ले अन्यथा सामान तो जब्त होगा ही और जुर्माना भी भुगतना पड़ेगा। इस क्रम में ईओ नगर पालिका डीके विश्वकर्मा लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार खुद ही कर रहे हैं। इस अभियान में सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक विश्वजीत सिंह, महिला थाना प्रभारी के अलावा पीएसी के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कई गाड़ियों का हुआ रेगुलेशन एवं रि-शिड्यूलिंग


मध्य रेल के टिटोली स्टेशन पर होगा नॉन इंटरलॉक कार्य
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मध्य रेल के टिटोली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का रेगुलेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत् किया जायेगा।

रेगुलेशन/रि-शिड्यूलिंग-
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस  आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर इगतपुरी 35 मिनट विलम्ब से पहुँचेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस  आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर इगतपुरी 25 मिनट विलम्ब से पहुँचेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15066 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पुनर्निधारित कर 18.30 बजे चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 27 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस इगतपुरी से नियंत्रित कर पनवेल 02 घंटा 30 मिनट विलम्ब से 17.15 बजे पहुँचेगी।

- गोरखपुर से 27 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 40 मिनट विलम्ब से पहुँचेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रि-शिड्यूल कर 12.15 बजे चलायी जायेगी तथा इगतपुरी 16.20 बजे पहुँचकर 16.25 बजे छूटेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रि-शिड्यूल कर 12.30 बजे चलायी जायेगी तथा इगतपुरी 16.25 बजे पहुँचकर 16.30 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15066 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस  रि-शिड्यूल कर 20.30 बजे चलायी जायेगी तथा इगतपुरी 23.20 बजे पहुँचकर 23.25 बजे छूटेगी।

- गोरखपुर से 30 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस नियंत्रित कर इगतपुरी 16.30 बजे पहुँचकर 16.35 बजे छूटेगी एवं यह गाड़ी पनवेल 04 घंटा 10 मिनट विलम्ब से पहुँचेगी।
- छपरा से 30 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11060 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 3 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर 16.40 बजे पहुँचकर 16.45 बजे छूटेगी एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस 19.30 बजे पहुँचेगी।

- गोरखपुर से 30 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 घंटा नियंत्रित कर इगतपुरी 16.50 बजे पहुॅचकर 16.55 बजे छूटेगी एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस 19.45 बजे पहुँचेगी।

दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

यार्ड मेन्टेनेंस के लिये ब्लाक के कारण गाड़ियों का हुआ मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर स्थित प्रयागराज यार्ड मेन्टेनेंस के लिये ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन निम्नवत किया जायेगा। 

मार्ग परिवर्तन -
- दुर्ग से 29 मई,2022 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयाग- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- बधारी कलान-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 
- छपरा से 30 मई,2022 को चलने वाली 15159 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बधारी कलान-प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

रेग्यूलेशन-
- गोरखपुर से 30 मई,2022 को चलने वाली 15018 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- छपरा से 30 मई, 2022 को चलने वाली 11060 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Thursday, May 26, 2022

इस्तेमाल किए हुए पैड से होने वाले कचरा से मिलेगा निजात

रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट व काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब संस्था लाएगी जागरूकता
वाराणसी। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को उन दिनों में विशेष ध्यान देने, सफाई रखने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर जागरूक किया जाता है। इस बार दिल्ली की सामाजिक उद्यम प्रोजेक्ट बाला और नेशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट यानि निफा माहवारी के विषय पर विशेष प्रोजेक्ट लेकर आया है। वाराणसी में इस अभियान से जुड़कर रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट तथा काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब संस्था जागरूकता लाएगी।

इस दिवस को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत देश के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 140 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें 11 हज़ार से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। 28 को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वाराणसी में चौकाघाट ढेलवरिया स्थित श्री नवयुग इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी जी कार्यक्रम का उद्दघाटन करेंगे। इस अभियान की जानकारी राजेश गुप्ता फाउंडर सचिव ने दी। 

उन्होंने बताया कि वाराणसी में के आर के और रोटरी वाराणसी ईस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर आयोजित किया जाएंगा। इस शिविर में महिलाओं और लड़कियों के बीच निःशुल्क बाला पैड्स वितरण किया जाएगा। यह दो वर्ष तक प्रयोग में लाया जा सकेगा। यह सेनेटरी पैड पूरी तरह से रीयूजबल है। 84 छात्राओं और महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण होगा। तीन सेनेटरी पैड का एक किट सभी के बीच बांटा जाएगा। इसके साथ ही सभी को मासिक धर्म स्वच्छ्ता के बारे में शिक्षित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की जिम्मेदारी के आर के अध्यक्ष नीरज पारिख एवं रोटरी अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल ने संयुक्त रूप से नमित पारिख, राजू राय, सी के गांगुली, रत्ना बागची, श्यामली दास गुप्ता, कंचन भट्टाचार्य, रूमा मुखर्जी, संगीता राय को सौंपी गई है।

सेनेटरी पैड दो वर्ष तक ऐसे करेगा काम
के आर के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि यह सेनेटरी पैड दो वर्षों तक प्रयोग किया जा सकेगा। एक बार प्रयोग करने के बाद इसे आधे घंटे के लिए डिटर्जेंट पाउडर में भिगोकर रखना होगा। इसके बाद पानी से धोकर आधे घंटे के लिए धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। अगर बादल है तो पंखे की हवा में पांच घंटे में यह सूख जाएगा। इसमें किसी भी तरह के ब्रश या स्क्रब का प्रयोग नहीं किया जाएगा। सूखने के बाद इसमें एक दो बूंद लेमन जूस या फिर डेटॉल डाल सकते हैं। यह फिर से उपयोग में आ जाएगा। बस इसे किसी के साथ साझा नहीं कर सकते। इस बात का ध्यान रखना होगा।

जब्त अवैध शराब को प्रशासन द्वारा किया गया नष्ट


बांसडीह पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमो में बरामद किया गया था 6000 बोतल अवैध शराब 
बलिया। उ0प्र0 शासन द्वारा  मालों (जब्त/बरामद अवैध शराब) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में माननीय न्यायालय सीजेएम बलिया के आदेश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट बलिया महोदय द्वारा गठित की गयी टीम की उपस्थिति में 26 मई दिन गुरुवार को थाना बांसडीह परिसर बलिया में कुल 281 मुकदमों में जब्त/ बरामद कुल 6000 बोतल अवैध शराब व जरीकेन में  लगभग 1200 लीटर अवैध शराब को नियमानुसार विनष्ट किया गया।
विनष्ट कराने वाली टीम में सुश्री दीपशिखा सिंह, उपजिला मजिस्ट्रेट बांसडीह बलिया, राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसडीह बलिया व राजीव कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सहतवार आदि सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

अतिक्रमण के खिलाफ बलिया में आज भी चला बुलडोजर

होंडा एजेंसी पर लगा एक लाख का जुर्माना
बलिया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर बलिया में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को चित्तू पांडेय चौराहे से माल्देपुर मोड़ तक एनएच 31 के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वही होंडा एजेंसी की सड़क पर लंबी सीढ़ी को तोड़ते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना नगर पालिका द्वारा लगाया गया।            ‌‌ ‌‌     ‌‌                                          
नगर मजिस्ट्रेट ने ब‌ताया है कि शासन के मंशा के अनुरूप नगर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में नाली के ऊपर व पटरी के ऊपर दुकानदार अवैध रूप से कब्जा किये हैं उनकों नोटिस के माध्यम से अवगत कराकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर क्षेत्र के सरकारी गलियों, नालियों के ऊपर से अपना अतिक्रमण स्वत: हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अगर नाली पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा तो उसका भी किराया वसूला जाएगा। इस दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी,शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा, यातायात निरीक्षक विश्वदीप सिंह, चौकी इंचार्ज अमरजीत यादव, ओक्टेनगंज चौकी प्रभारी साथ में पीएसी एवं नपा स्टाफ की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया।
रिपोर्ट: असगर अली

बलिया शहर के दो मुहल्लों में विद्युत विभाग की मॉर्निंग रेड

20 लोगो के द्वारा विद्युत चोरी का  मामला आया सामने
बलिया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग मं बलिया के निर्देशानुसार गुरुवार को आवास विकास एवं सतनी सराय में मॉर्निंग रेड किया गया जहां कुल 82 संयोजन चेक किए गए जिसमें से 20 लोगों के द्वारा 53kw की विद्युत चोरी की जा रही थी। 

सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना बलिया में तहरीर दी जा चुकी है। जांच में उपखंड अधिकारी ऋषिकेश सिंह, सहायक अभियंता उमेश कुमार, अवर अभियंता में प्रवीण कुमार, मनोज वर्मा, हिमालय चौहान, गजेंद्र सिंह, विजिलेंस टीम से थाना प्रभारी पंकज कुमार एवं अवर अभियंता बृजेश कुमार, तकनीकी सहायक में अरविंद कुमार, नगीना राम, आशीष कुमार, रणधीर सिंह के साथ समस्त बलिया टाउन के विद्युत कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: असगर अली

आज का बजट प्रदेश की जनता के लिए निराशा का बजट: सुशील पांडेय

प्रदेश सरकार के बजट पर सपा के जिला प्रवक्ता ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पुरानी बोतल में नई जीन। इसमें कुछ ऐसा नहीं है जिससे प्रदेश का विकास हो सके। इस बजट में ना युवाओं के लिए कुछ है ना बेरोजगारों के लिए कुछ है। सिर्फ ख्याली पुलाव है।

उक्त बातें प्रदेश सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने कहा। श्री पांडेय ने कहा कि वास्तव में यह बजट जन भावनाओं के खिलाफ़ और सरकारी विभागों में धन का वारा न्यारा करने का एक पुलिंदा है और कुछ नही है। इस बजट में बेरोजगारी कैसे दूर की जाएगी? शिक्षा व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाएगा? गरीबों की कैसे मदद की जाएगी? इस पर कहीं कोई चर्चा नहीं है। आज का बजट प्रदेश की जनता के लिए निराशा का बजट हैं।

हमें शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल के त्याग से लेनी चाहिए प्रेरणा: अरविंद गांधी

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मनाया गया प्रेरणा दिवस 
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया के तत्वावधान में साहू भवन नया शौक बलिया पर 26 मई दिन गुरुवार को प्रेरणा दिवस मनाया गया। आज ही के दिन अमीनाबाद लखनऊ में व्यापारी नेता शहीद हरिश्चंद्र अग्रवाल की 1979 में सर्वे छापे के खिलाफ आंदोलन में पुलिस की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। तब से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज ही के दिन प्रेरणा दिवस मनाया जाता।

 संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी एडवोकेट ने कहा कि हमें शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल जी के त्याग से प्रेरणा लेना चाहिए कि उन्होंने व्यापारी समाज के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। बिना त्याग के जीवन में कुछ मिलने वाला नहीं और समाज का उत्थान भी बिना संघर्ष और तपस्या के नहीं होता है। हम सभी लोगों को आज के दिन समाज सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। प्रेरणा दिवस के शुभ अवसर पर प्रारंभ में शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर अरविंद गांधी एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिसमें जिला महामंत्री विनोद वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, पवन गुप्ता, सूरज गुप्ता, संजय सिंह, लव तिवारी, अनिल कुमार रौनीयार, मनीष कुमार गुप्ता, मोहन जी, शिवजी आज बहुत सारे व्यापारी उपस्थित रहे।

Wednesday, May 25, 2022

बलिया- सियालदह एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेन हुई निरस्त

नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कई गाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के हावड़ा- बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बन्डेल, आदिसप्त ग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण
- कोलकाता से 30 मई, 2022 को चलने वाली 13137 कोलकाता- आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आजमगढ़ से 31 मई, 2022 को चलने वाली 13138 आजमगढ- कोलकाता़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सियालदह से 26 से 30 मई, 2022 तक चलने वाली 13105 सियालदह- बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बलिया से 27 से 31 मई, 2022 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 मई, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 27 मई, 2022 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 27 एवं 29 मई, 2022 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 28 एवं 30 मई, 2022 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 28 मई, 2022 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-
- हावड़ा से 27 से 29 मई, 2022 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21.45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00.20 बजे चलाया जायेगा। इस गाड़ी को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा। 
- काठगोदाम से 26 से 28 मई, 2022 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलायी जायेगी।

हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं अनुसरणीय है वृक्षारोपण: डॉ. कादम्बिनी सिंह

"अपरिमिता" संस्था के सातवें वर्षगांठ पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
बलिया। साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था "अपरिमिता" के सातवें वर्षगांठ पर बुधवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस शुभ अवसर पर 51 पौधे लगाये गये।उक्त पौधे विभिन्न विद्यालयों जैसे डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बलिका विद्या मन्दिर रामपुर उदयभान, नागा जी स.वि.म. इण्टर कालेज एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में लगाये गये। 
इस शुभ अवसर पर बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा के भूषण होते है। पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। संस्था के इस वर्षगांठ पर बधाई देते हुए डॉ. कादम्बिनी सिंह ने कहा "अपरिमिता" संस्थान द्वारा वृक्षारोपण का यह महान कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं अनुसरणीय है। नागा जी विद्यालय जीराबस्ती के उपप्रधानाचार्य रामकुमार जी ने कहा कि इस पौधारोपण कार्य में ऐसे पौधे भी लगाये गये जो छाया फल देने के साथ कई रोगों के उपचार में दवा के रुप में भी प्रयोग किया जाता है। संस्था की सचिव सुनीता पाठक के कार्य की सराहना करते हुए रजनी शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ लगाने के साथ पड़ों की कटाई पर रोक लगने चाहिए। इस अवसर पर अतिथि के रुप में अ. भा. वि.प. के विभाग संगठन मंत्री आदरणीय मनीष जी ने पौधों के सुरक्षा एवं संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि यह साहित्यिक संस्था समाज में मील का पत्थर जैसे परिलक्षित हो रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नागा जी जीराबस्ती के प्रबंधक प्रमोद कुमार सरार्फ ने किया। 

अपने संस्था के सातवें वर्षगांठ पर विद्यालयो एवं अन्य सामाजिक श्रेष्ठजनों के सहयोग से संस्था की सचिव यशस्वी गायिका सुनीता पाठक ने सबके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बृजेश राय, अजीत श्रीवास्तव, नमोनारायण पाण्डेय कर्मचारी गण तथा संस्था के पदाधिकारी सरिता पाण्डेय, नीलम गुप्ता, नेहा पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हरेंद्र नाथ मिश्र ने किया।

Tuesday, May 24, 2022

भाईचारा एकता बनाए रखें नगरवासी: प्रीति त्रिपाठी

नगर क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण के बाद बताई अपनी प्राथमिकताएं
बलिया। क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बलिया नगर क्षेत्र की नई क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर ली हैं।

उन्होंने कहा है कि सभी नगर वासी अपने कार्यों में कार्य करें। किसी तरह के बहकावे में आकर शांति व्यवस्था भंग करने की बात कतई ना सोचे। नहीं तो दंडात्मक होगी कार्रवाई। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश के क्रम में और शासन की मंशा के अनुरूप जो भी कार्य होंगे बखूबी मैं निभाऊंगी। नगरवासी भाईचारे एकता बनाए रखें। नगर में इन दिनों अतिक्रमण अभियान चल रहा है। हम चाहेंगे सरकारी गलियों नालियों वह मुख्य मार्ग अतिक्रमण शीघ्र ही हटा लें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले। वही जो बाधित हो रहा है वह बाधित ना उत्पन्न हो।
रिपोर्ट: असगर अली

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

तीस दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
बलिया। सेंट आर सेटी प्रशिक्षण संस्थान, जीराबस्ती, बलिया पर चल रहे 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एलडीएम राजकुमार पाण्डेय द्वारा सभी 35 महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये सभी प्रतिभागी समाज में एक आदर्श स्थापित कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। विशिष्ट अतिथि एनआरएलएम के डीडीएम अभिषेक आंनद सिंह, राजीव रंजन, माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह, सुमन सिंह, मधुलिका के साथ ही प्रशिक्षिका दीप्ति चंद्रा, फेकल्टी आर सेटी शिव सहाय, ऑफिस असिस्टेंट मुकेश श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र वितरण के दौरान उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मांग को लेकर आज भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

सात दिनों से चल रहा अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन
बलिया। संविधान, राजपत्र, शासनादेश का सम्मान करो, ‘गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण- पत्र जारी करो’ नारे के साथ अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन बलिया मॉडल तहसील पर 24 मई दिन मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा।

 इस अवसर पर मुख्य वक्ता के बतौर सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष सपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ब्यास जी गोंड ने कहा कि मा0 प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासनादेश संख्या- 129/2021/3206/26-3-2021 दिनांक 03 नवम्बर 2021 व इसी क्रम में बलिया तहसीलदार के आदेश सं0-231/टंकक दिनांक 15 दिसम्बर 2021 द्वारा गोंड जाति अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु स्पष्ट आदेश/ निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी गोंड जाति को बलिया तहसील से जाति प्रमाण पत्र निर्गत न होना मा0 संविधान, राष्ट्रपतिय राजपत्र व शासनादेश की घोर अवहेलना है। अपरान्ह गोंड समाज के प्रतिनिधियों और लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मा0 निर्भय नारायन सिंह, तहसील अध्यक्ष व अन्य लेखपाल संघ के पदाधिकारियों की बैठक उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में की गयी। उपजिलाधिकारी महोदय ने शासनादेश संख्या-129/2021/ 3206/26-3-2021 दिनांक 03 नवम्बर 2021 के आलोक में गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु लेखपालगण को निर्देश दिये। गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड ने कहा कि जब तक गोंड समुदाय के लोगों को सुगमता पूर्वक संवैधानिक रूप से शासनादेश के अनुसार अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी होना प्रारम्भ नहीं हो जाता है तब तक आन्दोलन/धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन जारी रहेगा।

अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावार करने वाले गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है। अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए जिले के गोंड समुदाय के लोग सामुहिक रूप से सत्याग्रह आमरण अनशन करने का भी कार्य करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी बलिया तहसील प्रशासन की होगी। इस अवसर पर गोंड समुदाय के प्रतिनिधि के बतौर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ब्यास जी गोंड, गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड, उपाध्यक्ष प्रदीप गोंड, रघुनाथ गोंड, राजेश गोंड, सुरेश साह, श्रीकान्त गोंड, जितेन्द्र (प्रधान), स्वामीनाथ, श्रीभगवान, सोनु कुमार गोंड, महेन्द्र गोंड, नीरज गोंड, अभय प्रताप, रूद्र प्रताप साह, दीपक गोंड, चन्द्रमा गोंड, डा0 सुचित गोंड, अजीत गोंड, रंजित गोंड निहाल पिन्टू गोंड, अर्जुन गोंड, रामचन्द्र जेठवन्त, नीरज गोंड, सुरेश शाह भी रहे।

चार मोटर साइकिल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

तीन जिंदा कारतूस सहित दो तमंचा .315 बोर बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद तमंचा .315 बोर मय 03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली के प्र0नि0 प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों 1. सुनील कुमार यादव पुत्र अभी यादव निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार 2. गुडडू कुमार चौधरी पुत्र स्व0 बुटाई चौधरी निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार को दिनांक 23.05.2022 को दुधौला बाबा मंदिर के पास से समय करीब रात्रि 23.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 241/2022 धारा 41,  411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि  व 3/25 आर्म एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.  सुनील कुमार यादव पुत्र अभी यादव निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार ।
2.  गुडडू कुमार चौधरी  पुत्र स्व0 बुटाई चौधरी निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार ।

बरामदगीः-
04 अदद मोटर साइकिल चोरी की-
(1)       BR03X8966 (पैशन प्रो काला रंग) (वास्तविक नम्बर-BR44E3424)
(2) हाण्डा साइल स्लेटी कलर ( बिना नम्बर प्लेट) (वास्तविक नम्बर-BR03Q6930)
(3) हीरो स्प्लेण्डर प्रो (बिना नम्बर प्लेट) (वास्तविक नम्बर-UP60W7131)
(4) हीरो स्पेलण्डर प्लस ब्लैक कलर (बिना नम्बर प्लेट) 
(5) 02 अदद तमंचा .315 बोर
(6) 02 अदद कारतूस .315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक परमात्मा मिश्रा थाना कोतवाली बलिया।
2. हे0का0 राजनाथ यादव थाना कोतवाली बलिया।
3. का0 रवि प्रकाश थाना कोतवाली बलिया।
4. का0 अमरदेव थाना कोतवाली बलिया
5. का0 आयुष सिंह थाना कोतवाली बलिया
6. का0 मनोज कुमार थाना कोतवाली बलिया।

रिपोर्ट: असगर अली

Saturday, May 21, 2022

गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण- पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना

चौथे दिन भी जारी रहा अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन
बलिया। संविधान, राजपत्र, शासनादेश का सम्मान करो। ‘गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण- पत्र जारी करो’ नारे के साथ अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन बलिया मॉडल तहसील पर 21 मई दिन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नौजवानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए मा0 प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासनादेश संख्या- 129/2021/ 3206/ 26-3-2021 दिनांक 03 नवम्बर 2021 व इसी क्रम में बलिया तहसीलदार के आदेश सं0-231/ टंकक दिनांक 15 दिसम्बर 2021 का कठोरता से अनुपालन कराते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु संवैधानिक आग्रह करते हुए उपजिलाधिकारी महोदय को पत्रक सौंपे जिस पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार महोदय ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

इस पर गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड ने कहा कि अधिकारीगण द्वारा बार-बार आश्वासन तो दिया जाता रहा है लेकिन भारतीय संविधान, राजपत्र व शासनादेश की घोर अवहेलना करते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। गोंड जाति का उत्पीड़न चरम पर है। हर प्रथम व तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का बोर्ड लगाकर अधिकारीगण बैठते है। हर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गोंड जाति के लोगों द्वारा अपना जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने हेतु अनेको बार प्रार्थना पत्र दिया जाता है लेकिन प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मात्र एक दिखावा बनकर रह गया है। गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि बैरिया व बांसडीह तहसील में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हो रहा है लेकिन बलिया तहसील में तहसीलदार बलिया की अडियल व असंवैधानिक रवैये के कारण गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा है। बलिया तहसीलदार अपने ही लिखित आदेश का लेखपालगण से अनुपालन कराने में असक्षम साबित हो रहे है। आगे हरिहर प्रसाद गोंड ने कहा कि संवैधानिक सत्याग्रह धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक चलता रहेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बलिया तहसील प्रशासन की होगी। 

धरना प्रदर्शन को प्रमुख रूप से सपा नेता साथी रामजी गुप्ता, भाजपा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने भी धरना स्थल पर आकर समर्थन किया। प्रदर्शन में अरविन्द गोंडवाना, हरेन्द्र गोंड, सुरेश साह, श्रीकान्त गोंड, रघुनाथ गोंड, प्रदीप गोंड, जितेन्द्र (प्रधान), स्वामीनाथ, श्रीभगवान, सुरेश, सोनु कुमार गोंड, महेन्द्र गोंड, नीरज गोंड, अभय प्रताप, राजेश कुमार गोंड, रूद्र प्रताप साह, दीपक गोंड, चन्द्रमा गोंड, पिन्टू गोंड, अर्जुन गोंड, रामचन्द्र जेठवन्त, कन्हैया गोंड, दादा अलगू गोंड भी रहे।

आसान नहीं है रामगोविन्द चौधरी बन जाना....


सपा, बलिया के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" के कलम से
कल यूपी की नई नवगठित विधानसभा की शुरुआत बड़े कार्यक्रम के साथ हुई। इसमें 403 नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए एक ऐसे व्यक्तित्व को सादर बुलाया जाता है, जो संयोगवश आज उस सदन का सदस्य नहीं है। इससे यह साबित होता है कि उनकी संवैधानिक समझ, संसदीय परंपराओं की जानकारी और वाकपटुता का कायल वर्तमान शासन है। लेकिन अफसोस कि हमने यानी बलिया वालों ने शायद उन्हें कम समझा।
दरअसल, मैं अपने मोबाइल में कल उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के प्रबोधन (प्रशिक्षण) कार्यक्रम के सन्दर्भ में विधानसभा के सचिव श्री प्रदीप दूबे जी की तरफ से प्रकाशित स्मारिका को पढ़ रहा था। जिसमें उस कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं की सूची देखा। इसमें आमंत्रित वक्ताओं का जीवन परिचय विधानसभा सचिवालय उत्तर प्रदेश के तरफ से छपा था। वक्ताओं की सूची में उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का भी नाम था। वैसे तो वक्ताओं की सूची लंबी नहीं थी चार से पांच वक्ता ही थे। लेकिन उसमें एक अपने नेता रामगोविंद चौधरी का नाम पढ़कर प्रसन्नता हुई। वह प्रसन्नता तब और दुगनी हो गई जब विधानसभा सचिवालय के तरफ से छपे उस कार्यक्रम स्मारिका में यह उल्लिखित था कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि श्री रामगोविंद चौधरी जैसा संसदीय परंपराओं और नीतियों का जानकार हम लोगों के बीच में आज वक्ता के रूप में है।

 सच कहूं तो उस समय उनके साथ रह कर राजनीति का ककहरा सीखने पर गर्व हुआ फक्र हुआ कि जिस नेता के साथ हम हैं वह नेता आज उत्तर प्रदेश के अंदर स्वयं में एक इतनी बड़ी शख्सियत बन गया है कि विधायक ना रहते हुए भी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को जब प्रशिक्षण देने और संसदीय ज्ञान देने के लिए बुलाया जाता है। विधानसभा के अंदर अपनी बात रखने का ज्ञान देने की बारी आती है तो मेरे नेता रामगोविंद चौधरी पूरे प्रदेश में प्रदेश के विधानसभा सचिवालय को इसके योग्य दिखते हैं। उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भरी कार्यवाही में सादर आमंत्रित किया जाता है। जहां पूरे प्रदेश के समस्त वरिष्ठ राजनेता व उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के सम्मानित लोग दोनों हाथों फैलाकर रामगोविन्द चौधारी का स्वागत करते हैं। यह दृश्य वास्तव में मन को गदगद कर देता है। और बलिया के लोगो को चंद्रशेखर जी के इस शिष्य में दूसरे चंद्रशेखर की छबि दिखने लगती है। रामगोविंद चौधरी जी आज उत्तर प्रदेश के विधानसभा के सदस्य नहीं है। यह दुर्भाग्य सिर्फ बलिया या बांसडीह का नहीं बल्कि यह दुर्भाग्य उत्तर प्रदेश के विधानसभा का है कि विधानसभा में महंगाई बेरोजगारी की बात करने वाले रामगोविंद चौधरी, जिनकी पहचान खाटी समाजवादी नेता और जयप्रकाश नारायण के समग्र क्रांति से है। जो गरीबों, नौजवानों, बेरोजगारों, मजदूरों और मेहनतकश लोगों की बात बेबाकी से सरकार के आंख में आंख डाल कर के करते थे। वह अवाज उत्तर प्रदेश की विधानसभा में इस बार सुनाई नहीं देगी।

थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है जान का खतरा: एआरटीओ

जिले के कई विद्यालयों में छात्र- छात्राओं को बताए सड़क सुरक्षा के ट्रिप्स
बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप अपर परिवहन मंत्री के निर्देश के क्रम में एआरटीओ अरुण कुमार राय के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करना अति आवश्यक है। इसके साथ गाड़ी में ओवरलोडिंग, ओवरटेक एवं हाई स्पीड में गाड़ी चलाना कानून जुर्म है।

 एआरटीओ द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही कई स्कूलों में भी इस संबंध में श्री राय द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किए सडक़ कैसे पार करना है, वाहनों को कैसे चलाना है, इन सभी बातों को लेकर आधे दर्जन स्कूलों में प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होने कहा कि हम चाहेंगे कि जनपद के समस्त लोग इन सभी बातों पर ध्यान दें, और भारी दुर्घटना से बचें। हम सभी खास तौर से नई पीढ़ी के लोगों से कहेंगे कि अपनी वाहनों को धीमी गति से चलाएं और सही तरीका से अपने मां- बाप के पास सुरक्षित घर जाएं। थोड़ी सी लापरवाही जान का खतरा बन सकता है। अपना नुकसान मत करिए। 20 मिनट घर लेट पहुँचिए लेकिन गाड़ी को धीमी गति से चलाइए, इसी में हम सबकी भलाई है।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में कई बार बैठक कर चुके हैं और बार-बार इन सभी अधिकारियों को यातायात संबंधित बैठक में सख्त निर्देश दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक विश्वदीप सिंह, अबूसा इसके साथ आरटीओ विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

पशु मित्र का 60 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु हुआ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन

18 से 45 वर्ष के युवक/युवतियों के लिए है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम
बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 पशु मित्र का 60 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 45 वर्ष के युवक/युवतियों के लिए सेंट आर सेटी, जीराबस्ती, निकट जनेशवर मिश्र पार्क, बलिया द्वारा निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए सेंट आर सेटी बलिया के प्रभारी निदेशक एवं एलडीएम बलिया राजकुमार पांडेय ने बताया कि इक्छुक अभ्यर्थी यथा शीघ्र सेंट आर सेटी, जीराबस्ती बलिया पर सम्पर्क कर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विशेष जानकारी फेकल्टी सेंट आर सेटी शिव सहाय मोबाइल नंबर 9792469425 एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया, बलिया के सचिव सुधीर कुमार सिंह मोबाइल नम्बर 9838560939 से प्राप्त की जा सकती है। ज्ञात हो कि उक्त प्रशिक्षण पूरे प्रदेश के केवल तीन जनपद बलिया, गाजियाबाद और शाहजहांपुर में ही संचालित हो रही है।
चित्र परिचय: राजकुमार पांडेय (एलडीएम, बलिया) 

Friday, May 20, 2022

पुलिस ने नष्ट किया अवैध शराब

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया के निर्देश पर किया गया नष्ट
बलिया। थाना कोतवाली बलिया में पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध शराब को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम बलिया के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के देखरेख में नष्ट किया गया।

इस दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह, डीके पाठक के अलावा समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। वही कोर्ट के लोग इसके अलावे समाजसेवी लोग भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: असगर अली

बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मिला पुरस्कार

प्रमाण पत्र, मोमेंटो व मेडल प्रदान कर किया गया बच्चो का उत्साहवर्धन
बलिया। जनपद के सोहांव ब्लॉक अंतर्गत स्थित सेवा सदन स्कूल, कथरिया में शैक्षणिक दिवस के अंतिम दिन वर्ष 2021-22 में शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र, मोमेंटो और मेडल पहनाकर पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
        छात्रा को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के
               प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह

इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे वे आगे चलकर जीवन की प्रत्येक चुनौतियों का सामना करने सक्षम होते हैं। और वे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज राजनारायण सिंह ने किया। इस दौरान अशोक कुमार सिंह, भोला नाथ यादव, द्रोपदी राय, अंजली कनौजिया, प्रभुनाथ राजभर आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने व्यक्त किया।

Thursday, May 19, 2022

गायत्री शक्तिपीठ पर चल रहा निःशुल्क योग कक्षा


प्रातः 5:30 से 7 बजे तक संचालित होता है योग कक्षा
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर योग व्यायाम के कक्षा नित्य प्रातः काल 5.30 से 7 बजे तक भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति बलिया के द्वारा नि:शुल्क योग कक्षा चलाया जा रहा है।
मुख्य योग शिक्षक ओम प्रकाश जी, रितेश जी आदि के द्वारा योग कराया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बलिया के विजेंद्र नाथ चौबे ने सभी इच्छुक महानुभावो को इस योग कक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है।

बलिया सहित कई स्टेशनों पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

बिना टिकट पकड़े गए 346 यात्री, लगभग दो लाख रुपये वसूल हुए जुर्माना
वाराणसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक-2  जंग बहादुर राम के नेतृत्व में 19 मई दिन गुरुवार को वाराणसी सिटी -मऊ- बलिया रेल खण्ड  को आधार बनाकर वाराणसी सिटी, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। 

इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा मऊ, बलिया एवं वाराणसी सिटी रेल खण्ड पर चलने वाली  गाड़ियों यथा छपरा- वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर- लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सीतामढ़ी लिक्षवी एक्सप्रेस, गोरखपुर- लोकमान्य तिलक गोदान एक्सप्रेस, बनारस-भटनी अनारक्षित सवारी गाड़ी,ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, शाहगंज-बलिया तथा बलिया -शाहगंज अनारक्षित गाड़ी में सघन टिकट चेकिंग की गई है। इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक  के साथ 08 टिकट निरीक्षकों एवं  06 रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 346 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में रु 199280( एक लाख निन्यानबे हजार  दो सौ अस्सी रूपये) की वसूली की गई है। टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी।      

वाराणसी मंडल के  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ- सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

रेलकर्मियों की सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है रेल प्रशासन: रामाश्रय पाण्डेय

भारतेन्दु सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई रेल प्रशासन की एन.ई.रेलवे मजूदर यूनियन के साथ स्थाई वार्ता तंत्र 
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में रेल प्रशासन की एन.ई.रेलवे मजूदर यूनियन के साथ स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक 19 मई दिन गुरुवार को मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।

स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक को सम्बोधित करते हुये मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने कहा कि रेल प्रशासन रेलकर्मियों की सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। विगत वर्षों कोरोना के कारण बहुत ही संकट का समय रहा, लेकिन इस दौरान रेलकर्मियों ने समर्पण की भावना के साथ चुनौतियों का सामना किया एवं अपनी कर्मठता का परिचय दिया । मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने  कहा कि रेलकर्मी रेल संचलन में अपना सर्वोत्तम योगदान दें, जिससे रेल संचलन सुरक्षित और संरक्षित हो सकें तथा हम आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने आय में वृद्धि तथा खर्च में मितव्ययिता बरते जाने का सुझाव देते हुये कहा कि इस दिशा में हमें सदैव सजग रहना होगा। रेलकर्मी अपनी कार्यदक्षता को और बेहतर बनाते हुये उपकरणों एवं संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में अधिकांश कर्मचारी अनुभवी एवं अपने कार्य में दक्ष है तथा उनके योगदान के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में 175 कर्मचारियों  को पदोन्नति एवं 106 कर्मचारियों को एम.ए.सी.पी. का लाभ दिया गया। अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें आपरेटिंग रेशियों में सुधार हेतु और प्रयास करना होगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों की किसी भी समस्या हो चाहे रेलवे आवास, स्वास्थ्य, बिजली, पानी नाली आदि किसी भी प्रकार का समस्या हो उनका समाधान के लिये सदैव तत्पर है तथा रेल कर्मचारियों का यह दायित्व है कि वे उत्पादकता बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों का दोहरीकरण सह विद्युतीकरण का लक्ष्य रेलकर्मियों के सहयोग से यथाशीघ्र पूरा हो जायेगा। उन्होंने रेलवे कालोनियों के रख-रखाव सहित कर्मचारी हित से सम्बन्धित अनेक विषयों से विभागाध्यक्षों को अवगत कराते हुये उनके शीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की।

इसके पूर्व, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने पी.एन.एम. की बैठकों की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह प्रशासन एवं कर्मचारी यूनियन के बीच आपसी विचार- विमर्श से कर्मचारी परिवादों का निपटारा एवं रेल संचलन में उनके योगदान को सुनिश्चित करने का प्रभावी माध्यम है। 

नरमू के मंडल मंत्री एन.बी.सिंह  ने कहा कि रेलकर्मी पूरी कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं तथा भारतीय रेल बहुत ही अनुशासित संगठन है। उन्होंने रलवे आवास के आवंटन एवं रख-रखाव, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं, लाइन कर्मचारियों की पदोन्नति एवं चिकित्सा सुविधा से सम्बन्धित अनेक बिन्दुओं पर मंडल रेल प्रबन्धक का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने रेलवे कालोनियों के रख- रखाव सहित कर्मचारी हित से सम्बन्धित अनेक विषयों से शाखाधिकारियों को अवगत कराते हुये उनके शीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की।

स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में  अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ए के सिंह, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक एस एन राम, वरिष्ठ मंडल भण्डार प्रबंधक ए के जायसवाल,  वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (O&F) अलोक केसरवानी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीती वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एस नबियाल, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा तथा मंडल मंत्री इन ई रेलवे  मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो में गया अतिरिक्त कोच

इन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों में यात्रियों के लिए 83 बर्थ होंगी उपलब्ध
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कई गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी कोचों को एक माह के लिए प्रायोगिक आधार पर लगाया जा रहा है। इन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों में यात्रियों के लिए 83 बर्थ उपलब्ध होंगी। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों के जोड़े जाने से निम्नलिखित गाड़ियों रेक संरचना में बदलाव किया जायेगा, जिनकी परिवर्तित संरचना निम्न अनुसार होगी।

1- 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 02 कोच श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 19 मई, 2022 से 16 जून, 2022 तक लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 18 कोचों के स्थान पर  02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

2- 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनल -गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल सुहैलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 01 कोच आनंद विहार टर्मिनल से 21 मई, 2022 से 19 जून, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 22 मई,2022 से 20 जून,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से 30 जून, 2022 से 28 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 01 जुलाई,2022 से 29 जुलाई,2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर पुनः 21 कोच से चलाया जायेगा ।

3- 22434/22433 आनंद विहार टर्मिनल -गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 01 कोच आनंद विहार टर्मिनल से 20 मई, 2022 से 17 जून, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 21 मई,2022 से 18 जून,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से 01 जुलाई, 2022 से 29 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 02 जुलाई,2022 से 30 जुलाई,2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर पुनः 21 कोच से चलाया जायेगा ।

4- 12226/12225 दिल्ली -आजमगढ़- दिल्ली कैफ़ियात  एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी के कोच के स्थान पर एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का इकोनॉमी कोच दिल्ली से 10 जुलाई, 2022 से 09 अगस्त, 2022 तक तथा आजमगढ़ से 11 जुलाई,2022 से 10 अगस्त,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 22 कोचों में एक शयनयान श्रेणी के कोच के  स्थान पर  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

बलिया में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

गिरफ्त में आए तीन अभियुक्त, बरामद हुआ चोरी की मोटर साइकिल व असलहा बनाने के उपकरण
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन  में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना सिकंदरपुर पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुयी है। थाना सिकंदरपुर पुलिस द्वारा  अवैध शस्त्र/ कारतूस/ असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। वही तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद चोरी की मोटर साइकिल व असलहा बनाने के उपकरण को पुलिस ने बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 18 मई दिन बुधवार को समय करीब 03.15 AM बजे प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर के नेतृत्व में उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध असहला ले जा रहे  02 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1. पिन्टू पासवान पुत्र स्व0 हरिहर निवासी बहादुरपुर कारी थाना गड़वार बलिया 2. गोलू वर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी पिपराकला थाना खेजुरी बलिया को अवैध असलहा व कारतूस के साथ खरीद दरौली कंटा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र/कारतूस बरामद हुए व एक अदद चोरी को मोटर साइकिल भी बरामद हुई। उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग अपने एक अन्य मित्र सचिन राजभर के साथ मिलकर खरीद दरौली जाने वाले मार्ग पर स्थित राजीनन्द यादव के डेरे से लगभग 700 मीटर पश्चिम तरफ दियरा मे सरपत / झाड़ी की आड़ मे तमंचा बनाते हैं, तथा ये मोटर साइकिल पल्सर हम लोग पकड़ी थाना क्षेत्र से चुराए थे।

अभियुक्तों द्वारा बताए गये रास्ते अनुसार खरीद दरौली मार्ग पर राजीनन्द यादव के डेरे पर पहुँचने पर करीब 700 मीटर दूर झाड़ियो मे बैठकर सचिन राजभर तमंचा बना रहा था। पुलिस बल द्वारा उस स्थान को चारो तरफ से घेर लिया गया तथा एक वारगी टार्च की रोशनी मारते हुए दबिश दिया गया कि तमंचा बनाने वाले अभियुक्त को भागने का मौका न देते हुए मौके पर ही समय करीब 03.15 बजे पकड़ लिया गया जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सचिन राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासी खटंगी थाना सिकन्दरपुर बलिया  बताया जहां  मौके पर एक अदद अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगणों  के विरूद्ध  थाना सिकन्दरपुर  पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। 

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0- 119/2022 धारा 3/5/25(1) (कक) शस्त्र अधि0 व 41/411 ipc थाना सिकन्दरपुर बलिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. पिन्टू पासवान पुत्र स्व0 हरिहर निवासी बहादुरपुर कारी थाना गड़वार बलिया
2. गोलू वर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी पिपराकला थाना खेजुरी बलिया
3. सचिन राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासी खटंगी थाना सिकन्दरपुर बलिया।

बरामदगी का विवरण:-
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद तमंचा .12 बोर
3. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4. 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर 
5. असलहा बनाने की फैक्ट्री मय उपकरण
6. 01 अदद अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर
7. 02 अदद LED लाईट 
8. हवा देने वाली फुकनी मशीन
9. 01 अदद चौड़ी रेती
10. 01 अदद, पतली रेती 
11. 01 अदद हथौड़ी,
12. 01 अदद लोहे की सड़सी
13. 04 अदद लोहे की सुम्ही,
14. 04 अदद लोहे की कीलॉ
15. 01 अदद छीनी लोहे की
16. 01 अदद लोहे की पाइप
17. 01 अदद लोहे की पाइप का टुकड़ा,
18. 02 अदद तमंचा की नाल बनाने हेतु पाईप का टुकड़ा
19. 02 अदद बड़े लोहे की स्प्रिंग
20. 05 अदद छोटे साइज के तमंचा की बाडी बनाने हेतु लोहे का आकार मे कटा हुआ चादर क्रमशः 03 अदद
21. लोहे की प्लेट 02 अदद
22. लोहे की अर्द्धनिर्मित हैमर 02 अदद
23. लोहे की लाकिंग पिन 02 अदद
24. फायरिंग पिन 02 अदद
25. लोहे का टुकड़ा 02 अदद
26. लोहे का ठीहा 01 अदद
27. लोहे की सरिया छोटा बड़ा 03 अदद
28. तमंचा के पुर्जे लोहे के जो कील नुमा है 05 अदद
29. 02 अदद खोखा कारतूश .315 बोर 
30. 01 अदद मोटर साइकिल (चोरी की)।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 सूर्यनाथ यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
2. उ0नि0 श्री सुभाष यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
3. हे0का0 अतुल पाण्डेय थाना सिकन्दरपुर बलिया
4. का सुनील निषाद थाना सिकन्दरपुर बलिया
5. का0 राहुल चौधरी थाना सिकन्दरपुर बलिया
6. हे0का0 फौजदार यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
7. का0 प्रीतम सिंह थाना सिकन्दरपुर बलिया
8. चालक का0 जगदीश पटेल थाना सिकन्दरपुर बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

आने वाले समय में यह एफपीओ निश्चित ही व्यवसायिक गतिविधियों में नया आयाम करेगा स्थापित: सुशील कुमार

नरही एफपीओ के शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा सोहांव ब्लॉक में संचालित एफपीओ सोहांव नारायण फार्मर डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,नरही के शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नरही गांव में किया गया।

नवागत डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते संस्था के पदाधिकारीगण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागत डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कहा कि नाबार्ड के सहयोग से गठित यह एफपीओ निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र में भारी मात्रा में दुग्ध उत्पादन करने के साथ साथ उससे जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों में एक नया आयाम स्थापित करने का काम करेगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड के बलिया आगमन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ उदय शंकर राय ने एफपीओ से जुड़े लोगों को पशुपालन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने तथा आभार एफपीओ के सीईओ वैभव नारायण राय ने ब्यक्त किया। 

इस दौरान एफपीओ के सदस्य नमोनारायण राय, कैलाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार राय, रविकांत राय, कृष्णदेव राय, विनोद कुमार राय, वीन्ध्यवासिनी प्रसाद राय, राजनारायण सिंह के साथ ही क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

जनपद का नाम रौशन करने वाले अजय कुमार को सागर सिंह ने किया सम्मानित

किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान पर रहे बलिया के अजय कुमार 
बलिया। राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बलिया शहर के बनकटा निवासी अजय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल लखनऊ से बलिया लेकर आए। इसकी सूचना मिलते ही बनकटा शहर सहित अन्य लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर तरफ अजय की ही चर्चा हो रही है।

 वही देर शाम सागर सिंह राहुल ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अजय कुमार कुमार को सम्मानित किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टाॅनिक है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत ही आवश्यक हैं। वही खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता हैं। 

स्वागत समारोह में ठाकुर जी गुप्ता, राहुल रस्तोगी, सूर्य देव, राजकुमार पटेल, आकाश कुमार आर्यन, पंकज वर्मा, आशीष वर्मा, संतोष खारवार, दिनेश श्रीवास्तव, राज प्रकाश, पवन कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, May 18, 2022

अमृत सरोवर के सुंदरीकरण हेतु बीडीओ ने किया भूमि पूजन

सरोवर के चारों तरफ चबुतरा, शादी विवाह के लिए हाल, सामूदायिक भवन, शौचालय, पानी आदि की होगी व्यवस्था
चिलकहर (बलिया)। "स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव'' के उपलक्ष्य में गोपालपुर के उत्तर तरफ बलुआ पोखरा का स्वतंत्रता सेनानी स्व, विश्वनाथ चौबे के नाम पर अमृत सरोवर का भूमि पूजन श्रीमती मधुछंदा सिंह बीडीओ चिलकहर द्वारा बुधवार की सायं किया गया।
इस सरोवर का निर्माण मनरेगा वित्त आयोग एवं अन्य विभाग के मदों से कराया जायेगा जिसमें सरोवर के चारों तरफ चबुतरा, शादी विवाह के लिए हाल सामूदायिक भवन, शौचालय साफ पानी की व्यवस्था होगी जिस नीम पीपल आदि के छायादार वृक्ष लगाया जायेगा। सरकार द्वारा लगभग 50 लाख रूपया खर्च किया जायेगा। विगत वर्ष मई 2021 मे इस पोखरे के मिट्टी खुदाई का कार्य क्षेत्रीय विधायक उमा शंकर सिंह द्वारा भी कराया गया था। 

भूमि पूजन समारोह में मधुछंदा सिंह बीडीओ चिलकहर, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी कृषि, ग्राम प्रधान श्री मती सुमन पाण्डेय, विन्देश्वरी पाण्डेय सोनू, रजनीश चौबे मण्डल अध्यक्ष भाजपा चिलकहर, नन्दलाल रोजगार सेवक एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे

नाले के उचित रखरखाव से जल भराव की समस्या से मिल सकेगा निजात: विरेंद्र सिंह मस्त

बलिया में जलभराव की समस्या को लेकर सांसद ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग की बैठक
बलिया। जनपद में जलभराव की समस्या को लेकर माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या के संबंध में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। 

उन्होंने बैरिया के भांगड़ नाला  के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की। कहा कि इस नाले के उचित रखरखाव से जल भराव की समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी जलाशयों को अमृत जलाशय योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए और मनरेगा, क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत के वित्त से इनका रखरखाव किया जाए।

 सांसद ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या अधिक रहती है वहां पर सिंघाड़ा और मछली पालन जैसा व्यवसाय किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमदान करा कर तथा वन विभाग का सहयोग लेकर जलाशयों के किनारे पेड़ पौधे लगाए जाए। जिससे मिट्टी की कटान रुकेगी और जलभराव की समस्या भी कम होगी। उन्होंने कटहल नाला पर हुए अब तक के कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। कहा कि इस नाले हेतु धन का आवंटन किया जा चुका है। कटहल नाला में अन्य छः नाले आकर मिलते हैं जिसके कारण बारिश के समय में यह विकराल रूप धारण कर लेता है और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कटहल नाले को बारिश से पहले रखरखाव कर लेने का निर्देश दिया।

सांसद मस्त ने सुरहाताल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर उसके पानी को शुद्ध करके नगरों में भेजने की योजना पर भी बातचीत की।साथ ही उन्होंने प्राकृतिक खेती में लाल चावल की खेती पर जोर दिया। उनका कहना था कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होती है वहां पर लाल चावल की खेती बहुत अच्छी होती है। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लाल चावल की खेती से ना केवल किसान की आय बढ़ेगी अपितु लोगों को एक विशेष प्रकार का भोजन मिलेगा।

 इस समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला विकास अधिकारी के अतिरिक्त सिंचाई और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: असगर अली

नारों और स्लोगन के माध्यम से बच्चो ने लोगों को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक के बच्चों ने निकाली रैली
बलिया। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं तथा दुर्घटना में होने वाली मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत दिवस संपन्न सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाए जाने हेतु सभी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक नगर क्षेत्र बलिया में स्कूल के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक रैली निकाली गई। इस रैली को भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्कूल से चौक में स्थित गांधी स्मारक स्थल तक गई। बच्चों ने नारों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बताते चलें कि सड़क दुर्घटना के सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश से हैं।

श्री साहू ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय सड़क नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। सड़क पार करते समय सावधानी बरतें। साथ ही वाहन को नियंत्रित होकर चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं। सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात ना करें।माननीय अध्यक्ष ने बच्चों से बातचीत के दौरान कहा कि अपने घरों पर जाकर परिवार के बड़े लोगों को सड़क नियमों के बारे में जरूर बताएं।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह के अतिरिक्त, खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के अध्यापक गण और स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित थे।
रिपोर्ट: असगर अली

Tuesday, May 17, 2022

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर


बरामद हुई चोरी की पांच मोटर साइकिल
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के प्र0नि0 प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव  मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों 1. इरशाद खान पुत्र एकलाख खान निवासी उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया 2. सोनू वर्मा पुत्र नारायण वर्मा निवासी अलावलपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को दिनांक 17 मई को बहेरी ईदगाह के पास से समय करीब 04 AM बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर  वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

पूछताछ अभियुक्त-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मो0सा0 चुरा कर महावीर घाट रास्ते स्थित कीनाराम बाबा मन्दिर के पास खेतो में लगे तटबंधों के पीछे छिपाकर रखें हैं क्योकि वहां पर काफी संख्या में लोग दाह संस्कार करने आते हैं और वहां पर पहले से ही काफी संख्या गाड़िया खड़ी रहती हैं तथा किसी का कोई रोक-टोक भी नही होता है । 01 मो0सा0 अभियुक्तों के कब्जे से तथा 04 अन्य मो0सा0 अभियुक्तों द्वारा बताए गये उपरोक्त स्थान से उनकी निशा देही पर बरामद किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 223/2022 धारा  411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली बलिया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. इरशाद खान पुत्र एकलाख खान निवासी उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. सोनू वर्मा पुत्र नारायण वर्मा निवासी अलावलपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर।

बरामदगीः-
1. 05 अदद मोटर साइकिल चोरी की-👇👇
(1) UP-60 J-7463 (बजाच XCD)
(2) UP-65 W-1626 (हिरो सुपर स्प्लेण्डर)
(3) UP-64 3844 (पैशन प्रो)
(4) UP-60 Q-2550 (स्प्लेण्डर प्रो.)
(5) बिना नं0 प्लेट पैशन प्लस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली बलिया ।
2. हे0का0 राजेश राय थाना कोतवाली बलिया ।
3. का0 अनिल सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
4. का0 आसिफ जमाल मार्शल -2 थाना कोतवाली बलिया
5. का0 रवि नरायन यादव मार्शल -2 थाना कोतवाली बलिया
6. का0 पंकज मार्शल -5 थाना कोतवाली बलिया
7. का0 हरिदयाल मार्शल -5 थाना कोतवाली बलिया।
रिपोर्ट; असगर अली

उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित भेजा मांग पत्र
बलिया। वेतन विसंगतियों समेत विभिन्न मांगों को लेकर उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। बीएसए को मांग पत्र देने के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। 

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों ने कहा है कि छह नवम्बर 2019 को सचिव स्तर की बैठक में छह सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी। जिसमें से तीन प्रमुख समस्याएं अभी तक निस्तारित नहीं हुई है। जबकि इनसे सबंधित पत्रावलियां बेसिक शिक्षा अनुभागतीन, वित्त वेतन अनुभाग तथा शिक्षा निदेशक के मध्य घूम रही हैं। उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने मांग पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार पुनरीक्षण के पश्चात् चयन या प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत होने पर वेतन निर्धारण का शासनादेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। जबकि माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षकों का किया जा चुका है।

 इसके अलावा सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत लिपिकों को ग्रेड वेतन 19 सौ के स्थान पर दो हजार का शासनादेश सभी कर्मचारी संवर्गों में निर्गत हो चुका है लेकिन सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के लिपिकों का शासनादेश निर्गत नहीं हुआ है। कहा कि सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के लिये एक जनवरी 2006 से लागू वेतन संरचना में सामूहिक बीमा की धनराशि बढ़ाये जाने का माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए शासनादेश आ चुका है। जबकि सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के लिपिक व कर्मचारियों का शासनादेश निर्गत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन मांगों पर शासनादेश जारी न होने से शिक्षकों और कर्मचारियों को समय से लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे शिक्षक व कर्मचारी परेशान हैं। कान्हजी ने मांग करते हुए कहा कि असहायिक 'अ' श्रेणी के मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों स्कूलों को अनुदानित किया जाय। 

वर्ष 2006 में अनुदानित विद्यालयों के 387 शिक्षकों और कर्मचारियों की वेतन अनुमन्यता का काफी दिनों से लम्बित प्रकरण विधान परिषद की प्रशासनिक व वित्तीय समिति द्वारा निस्तारित किया जाय। सेवा नियमावली 1978 संशोधित 2009 में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन कर प्रधानाध्यापक का पद अर्ह वरिष्ठ सहायक अध्यापक द्वारा प्रोन्नत से भरा जाय। शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय असहायिक विद्यालयों के छात्रों को भी मध्यान्ह भोजन और यूनिफार्म आदि की सुविधा दी जाए। बेसिक शिक्षा परिषद् के शिक्षकों और कर्मचारियों के तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मान्यता प्राप्त सहायिक जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी अनुमन्य की जाय। असहायिक जूहा स्कूलों के विद्यालयों के विकास, साफ- सफाई व मरम्मत के लिए परिषदीय विद्यालयों की भांति कम्पोजिट ग्रांट की व्यवस्था की जाय तथा इन विद्यालयों को भी कायाकल्प योजना में भी शामिल किया जाय, क्योंकि इन विद्यालयों के पास किसी प्रकार की व्यवस्था संबंधी निधि नहीं है। इसके अलावा असहायिक मान्यता प्राप्त जूहा स्कूलों में त्रिभाषा योजना पुनः बहाल की जाय। 

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री वेदप्रकाश पांडेय, अनिल सिंह, अशोक केसरी, सुधीर उपाध्याय, श्याम नारायण सिंह, राजेन्द्र यादव,श्रीमती शारदा सिंह, उर्मिला सिंह, श्याम नारायण यादव, बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय, पुष्पराज सिंह, राजेश सिंह, अभिषेक उपाध्याय मोनू, राम प्रताप सिंह, अनूप सिंह, विजय प्रताप ओझा, कमलेश तिवारी, अनिल उपाध्याय, दुर्गेश सिंह, रवि प्रकाश सिंह, रामप्रवेश यादव, दीनानाथ पाल, विनोद मिश्र आदि थे।

Monday, May 16, 2022

व्यक्ति का निर्माण होता है शाखा में: परमेश्वरनश्री


माल्देपुर घाट पर गंगाजी के किनारे लगाई गई आरएसएस की विद्यार्थी शाखा
बलिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बलिया नगर में लगने वाली सायँ विद्यार्थी शाखा द्वारा रविवार को सायँ 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 15 मिनट तक माल्देपुर घाट पर गंगाजी के किनारे शाखा लगाई गई। सर्वप्रथम ध्वज लगने के बाद शाखा की शुरुवात हुई। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों द्वारा खेल प्रस्तुत किया गया। 

एकल गीत के बाद सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री का पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब के माध्यम से बताया कि संघ की शाखा व्यक्ति निर्माण करने का कार्य कर रही है। इसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से देश भक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है जिससे अच्छे गुण व अच्छे विचार का विकास होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। अनुशासन व नागरिक संस्कारों की दुनिया की सबसे बेहतरीन पाठशाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सबसे प्रभावी, सबसे सक्रिय, सबसे प्राथमिक स्तर का गठन “शाखा प्रणाली ”होती है। प्रातः कालीन, सांध्यकालीन, विद्यार्थी वर्ग आदि अलग अलग नाम और समय से इसे जाना जाता है। शाखा में व्यक्ति का निर्माण होता है। शाखा में खेल के माध्यम से सामूहिकता का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता, पिता व गुरु का चरण स्पर्श करना ही चाहिए। संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार की दृष्टि बहुत स्पष्ट थी कि संघ समाज में एक संगठन के नाते नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज का संगठन है।

इस कार्यक्रम में गंगा समग्र के राजेश्वर गिरी जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अंत में प्रार्थना के बाद शाखा विकिर हुआ। तत्पश्चात भारत माता व पतित पावनी मां गंगा की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ और प्रसाद का वितरण हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक सूर्य प्रताप थे। ज्ञात हो कि विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार का प्रयोग समय समय पर होता रहता है। इस अवसर पर प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, नगर प्रचारक सचिन जी, वाल्मीकि, श्रेयांश, आदित्य, राज रौशन, श्रीश, ऋषभ, शिवकुमार, अनमोल, रोहित, सुधांशु , बंकू के साथ जितेंद पाठक व अन्य उपस्थित थे।

अमृत सरोवर हेतु चयनित स्थलों पर अवश्य लागाये जाये 50-100 पौधे

डीएम की अध्यक्षता में हुई वृक्षारोपण, पर्यावरण तथा जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक
बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण, पर्यावरण तथा जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक  का आयोजन किया गया। बैठक में उपरोक्त समितियों में बतौर सदस्य सचिव / प्रभागीय निर्देशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग श्रद्धा यादव ने जिलाधिकारी व समस्त सदस्यगण का स्वागत करते हुये समिति के प्रगति योजनाओं पर प्रकाश डाला।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित कर धार्मिक क्रियाकलापों व खेल-कूद, गंगा पूजन, सांस्कृतिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी बलिया/ नोडल अधिकारी व प्रभागीय निदेशक / सदस्य सचिव जिला गंगा समिति बलिया को एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित जिला पर्यावरण प्लान में वांछित सूचनाओं को अविलम्ब प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभागीय निदेशक / सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य से समस्त कार्यदायी विभाग को अवगत कराते हुये अग्रिम मृदा कार्य की प्रगति उपलब्ध कराने हेतु अपेक्षा की गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रत्येक तालाबों पर या जहाँ पानी की उपलब्धता हो,परन्तु बाढ़ क्षेत्र न हो वहाँ रोपण किया जाय तथा अमृत सरोवर हेतु चयनित स्थलों पर 50 से 100 पौधे अवश्य लागाये जाये तथा सभी सरकारी कार्यालयों / परिसरों में पुराने परिपक्व वृक्ष / जर्जर वृक्षों को हटाकर शोभाकार/ छायादार वृक्षों का रोपण किया जाय। ग्राम सभा में निर्मित, ग्राम पंचायत भवनों तथा शौचालयों के आस-पास भी पौधरोपण कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाय। समस्त कार्यदायी विभाग, जिला वृक्षारोपण समिति को निर्देशित किया गया कि दिनांक 25 मई 2022 तक वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कर सूचना प्रभागीय निर्देशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया को उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ साथ अमृत महोत्सव उद्यान, खाद्य वन के स्थापना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये उसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।

बैठक में श्री प्रवीण वर्मा मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिचाई विभाग,  चन्द्र बहादुर पटेल, ए०के० गुप्ता अधिशासी अभियन्ता जल निगम,  एस0के0 सिंह जिला उद्योग केन्द्र,  अतुल कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, शिवनरायन सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी गुलाब सिंह, ए०डी०पी०आर०ओ० पंचायती राज विभाग,  नवीन कुमार क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र०, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़, डा० एन०के० पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी, विकास जिला कृषि विभाग, डा० कृष्ण कुमार सिंह उच्च शिक्षा विभाग, मलिक मो० सलीम प्राविधिक शिक्षा विभाग, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ओंकार नाथ दूबे पी0डब्ल्यू०डी०, पुलिस अधिक्षक, डा० संजय श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकिस्ताधिकारी पशुपालन विभाग, समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी, डा० अतुल सिन्हा नेहरू युवा केन्द्र शलभ उपाध्याय बलिया, डा० अशोक कुमार सिंह असिस्टेट प्रोफेसर श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज बलिया उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

Saturday, May 14, 2022

लोक अदालत में 16 हजार से अधिक मामलों का हुआ निस्तारण


जिला जज दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत
बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला जज दिनेश मिश्र की अध्यक्षता में हुआ। दीवानी न्यायालय प्रांगड़ में हुए इस लोक अदालत में सिविल, अपराधिक, राजस्व, बैंक विवाद आदि के कुल 16,446 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें समझौता धनराशि 10 करोड़ 42 लाख 91 हजार 386 रुपये वसूली निर्धारित हुई। मौके पर एक करोड़ 85 लाख 90 हजार की वसूली भी हुई।

प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सर्वेश मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग ने 14261 मामलों को निस्तारित किया, जबकि मोटर क्लेम से जुड़े 23 मामले हल हुए। फौजदारी एवं सिविल वादों से जुड़े कुल 1035 मामले निस्तारित किए गए, जिसमें 3.46 लाख रुपये अर्थदण्ड व 2.05 लाख समझौता राशि वसूल की गई। बैंक की ओर से प्री-लिटिगेशन के कुल 765 वादों का निस्तारण हुआ, जिसमें 6.77 करोड़ समझौता राशि के सापेक्ष 1.80 करोड़ रुपए मांग पर वसूल की गई। इसी प्रकार नगर पालिका व नगर पंचायतों ने 274 व दूर संचार विभाग ने 37 मामलों को निस्तारित किया। पारिवारिक न्यायालय में भी 45 मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया। इससे पहले जिला जज श्री मिश्र ने राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण कर मुकदमों को अधिक से अधिक निस्तारित करने के लिए सभी संबंधित विभागीय व न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया।
रिपोर्ट: असगर अली

Friday, May 13, 2022

शिक्षकों एवं छात्रों की ईमेल आईडी 15 मई तक करें जमा


तैयार की जानी है कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों की ईमेल आईडी
बलिया। जिले के समस्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वेबसाइट पर ईमेल आईडी तथा शिक्षकों एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी बनाया जाना है। साथ ही विद्यालयों की ईमेल आईडी वेबसाइट तथा शिक्षकों एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी तैयार कराए जाने संबंधी कार्य की सूचना 05 मई तक मांगी गई थी। 

जनपद के समस्त प्रबंधक/प्रधानाचार्य राजकीय/शासकीय सहायता प्राप्त/ वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय को निर्देशित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि अपने विद्यालयों का वेबसाइट, शिक्षकों एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी 15 मई तक बनाकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में ईमेल आईडी की संख्या प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट: असगर अली

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...