Monday, May 31, 2021

चचेरे भाई-बहन के बीच हुआ प्रेम तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना। बिहार के जमुई जिले में बीते दिनों पहले एक युवक और युवती द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया था। वहीं उस मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। क्योंकि पुलिस जांच में दोनों की हत्या कर दिए जाने की बातें सामने आई हैं।

बिहार के जमुई जिले झाझा थाना इलाके स्थित पैरगाहा के रहने वाले प्रेमी युगल ने 13 मार्च 2021 को सुसाइड नहीं किया था। बल्कि उन दोनों की हत्या कर दी गई थी। यह सनसनीखेज खुलासे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच-पड़ताल में हुआ है। इसको लेकर लड़की के आरोपी माता-पिता से पुलिस ने रविवार को पूछताछ की। उस दौरान आरोपियों की साजिश का परत-दर-परत पर्दाफाश होता गया। झाझा थाना में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना के बारे में मीडिया कर्मियों को यह बात बताई। पूछताछ के लिए लाये गये मृत लड़के के मां और पिता ने भी इस बात को स्वीकार किया है। एसपी की ओर मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या के तथ्य की पुष्टि होने की जानकारी दी। साथ ही बताया था कि पैरगाहा निवासी तूफानी यादव की बेटी गुड़िया कुमारी 16 साल व आसो यादव के बेटे कुंदन कुमार 18 साल चचेरे भाई-बहन थे और इन दोनों के बीच घनिष्ठता थी। लड़की के पिता तूफानी ने अपनी पुत्री का रिश्ता किसी दूसरे लड़के से तय कर दिया था। घटना से तीन दिन पहले लड़की पक्ष की तरफ से तिलक भी दे दिया गया था।

एसपी के बताए अनुसार 14 मार्च को शव बरामद होने से दो दिनों पहले लड़का 12 मार्च को देवघर से अपने गांव के लिए लौटा था। देवघर में लड़का पढ़ाई करता था व मोबाइल के जरिए लड़की के संपर्क में रहता था। 13 मार्च को आरोपी तूफानी ने अपने साथियों के साथ साजिश रचते हुए लड़के को किसी बहाने से अज्ञात जगह पर बुलाया। पहले लड़के व बाद में अपनी बेटी की भी हत्या कर दी। उसके अगले दिन लड़का- लड़की के शव झाझा थाना के नकटी डैम में बरामद हुए। इसको लेकर पुलिस थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज हुआ था। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के बयान के आधार पर उक्त मामले को फिर से खोल लिया गया है। साथ ही मुख्य आरोपी तूफानी यादव, गिरीधारी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य पांच नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटनाक्रम को समझने के लिए मृत लड़के के मां-बाप को भी बुलाया था। ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि लड़के के पिता को इस मामल में पुलिस सरकारी गवाह बना सकती है।

सभी पीएचसी पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवा कर वैक्सीन लगवाने के लिए किया जाए जागरूक

सीएचसी एवं पीएचसी पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार हेतु डीएम ने ली बैठक
बलिया। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था हो इसको लेकर जिलाधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों की रंगाई-पुताई हो जाए। किसी भी हालत में अस्पताल भवन या परिसर एकदम स्वच्छ रूप में दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि  अगर मुख्य मार्ग से अस्पताल जाने वाले मार्ग पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो तत्काल बिजली कनेक्शन से कनेक्ट करते हुए प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। लिंक या अप्रोच मार्ग नहीं है या जर्जर है तो लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को ठीक कराने के निर्देश दिए। किसी पीएचसी- सीएचसी पर बिजली न हो तो वहां भी कनेक्शन की कार्यवाही कर ली जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विजय यादव को यह जिम्मेदारी दी गई कि संबंधित से समन्वय स्थापित कर यह सभी कार्य सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवा कर लोगों को कोरोना से बचाव व वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जाए। 

बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आदि मौजूद रहे।

वाराणसी: नगर के पाश इलाके में देह व्यापार का भंडाफोड़

 मामले में छह गिरफ्तार, मौके से दवाएं मोबाइल फोन समेत आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
वाराणसी। नगर के जगतगंज क्षेत्र स्थित कैलगढ़ कालोनी में चेतगंज पुलिस ने रविवार की देर रात एक मकान पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंड़ाफोड़ किया है। इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार कर मौके से वर्धक दवाएं, मोबाइल फोन समेत आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की। आरोपितों में तीन युवतियां भी शामिल हैं।

एसीपी नीतेश प्रताप सिंह के मुताबिक कालोनी में बाहरी युवकों और युवतियों के दिन और रात आवाजाही को लेकर क्षेत्रीय लोगों से गोपनीय सूचनाएं अधिकारियों और थाने को मिली थीं। सूचनाओं के आधार पर डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस ने रात चार मंजिला मकान के प्रथम तल पर स्थित फ्लैट में छापा मारा। इस दौरान कमरे के अंदर आपत्तिजनक हाल में तीन युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पहले तो युवकों और युवतियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस सख्त हुई तो सभी टूट गए। पुलिस ने जांच की जो कमरे के अंदर से नशे के सामान, वर्धक दवाएं, कंडोम आदि मिले। पुलिस कब्जे में लेकर सभी को थाने लाई। थाने के अंदर युवतियों और युवकों से पूछताछ रात तक जारी रही। आसपास के लोगों ने बताया कि यह सिलसिला पिछले कई माह से चल रहा था। कई बार बाहरी युवकों को कालोनी के अंदर प्रवेश करने से मना किया गया तो मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने अनैतिक व्यापारी (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। 

गिरफ्तार आरोपितों में युवतियों के अलावा शिवपुर थानांतर्गत लक्ष्मनपुर निवासी सोनू पटेल, चोलापुर के अल्लोपुर निवासी अतुल सिंह व रोहनिया के सागरपुर निवासी राजेश सिंह शामिल हैं।

फावड़े से काटकर युवक की हत्या

आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद
बलिया। नगर के जलालपुर नई बस्ती मोहल्ले में रविवार की देर रात पड़ोसी ने ही एक युवक की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी। साथ ही आरोपी ने शव जमीन में गाड़ने के लिए गड्ढा भी खोद लिया था। इसी बीच परिजन मौके पर आ गए और उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रात में ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

 जानकारी के अनुसार जलालपुर मोहल्ला निवासी जितेंद्र साहनी (35) रविवार की देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता हरिशंर साहनी भोजन करने के लिए उसे खोजने लगे। वह ढूंढते हुए अपने घर के बगल स्थित उत्तम चंद्र के मकान के पास गए, जहां जितेंद्र के अधिकतर दोस्त एक साथ बैठते थे। उन्होंने घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो नहीं खुला। परिवार के लोगों को कुछ अनहोनी की शंका हुई। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा खोला तो कमरे में खून से लथपथ जितेंद्र साहनी का शव देख अवाक रह गए। परिजनों ने मौके से आरोपी धर्मेंद्र गुप्ता को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया।

मूल रुप से सिकंदरपुर थाना के हरदिया गांव निवासी हरिशंकर साहनी करीब दस साल से जलालपुर नई बस्ती में मकान बनवाकर परिवार संग रह रहे थे तथा चित्तू पांडेय चौराहे पर फल बेचते हैं। जितेंद्र तीन लड़कों में सबसे बड़ा था। मृतक के भाई ने तहरीर दी कि आरोपी अक्सर उसके घर आता- जाता था, जो जितेंद्र को पसंद नहीं था। इसी का विरोध करने पर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

बिहार में फिर से बढ़ा लॉकडाउन

अब आठ जून तक रहेगा लॉकडाउन, व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट
पटना। बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। बिहार में 1 जून को खत्म हो रहे लॉकडाउन को बढ़ाकर अब 8 जून तक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है। सरकार ने 8 जून तक यानी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन में इजाफा किया है।

हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान ऑफ द छूट का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि बिहार में अब कारोबार के लिए अतिरिक्त छूट दी जाएगी। सीएम नीतीश ने ट्वीट करते हुए लिखा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन

विधायक की अचानक हुई थी तबीयत खराब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हो गया है। अमांपुर सीट से विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, उन्हें एटा के ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। विधायक की मौत की खबर सुनकर उनके परिजन और समर्थक मायूस हैं।

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह आज सुबह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए, परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए, विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल एटा ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधायक देवेंद्र प्रताप के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दुःखद है, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कासगंज सदर से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद बीजेपी विधायक की पत्नी घर पर ही आइसोलेट होकर इलाज करा रही थीं। 8 मई को उनकी हालत खराब हुई तो विधायक व उनके पुत्र उन्हें पहले अलीगढ़ ले गए।

Sunday, May 30, 2021

ससुराल जा रही युवती को प्रेमी ने कार से खींचकर सिर में मारी गोली

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने खुद को भी मारी गोली, चार दिन पहले हुई थी युवती की शादी
पटना। ससुराल जा रही नवविवाहिता के सिर में गोली मारकर एक सिरफिरे युवक ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मार ली। उसकी हालत गंभीर है। घटना बिहार के नालंदा जिले के भागन बिगहा ओपी अंतर्गत तूफानगंज गांव के समीप रविवार सुबह की है। 

जानकारी के अनुसार नवविवाहिता अपने देवर के साथ बोलेरो से ससुराल जा रही थी, तभी रास्ते में सिरफिरे युवक ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोक लिया। फिर गाड़ी खींचकर उसे गोली मार दी। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों के भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर गई। डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक को पटना रेफर कर दिया। मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी संदीप कुमार की 21 वर्षीया पुत्री शबनम उर्फ बिंदू के रूप में हुई। जख्मी युवक की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी निवासी राजपाल कुमार के रूप में की गई। उसकी जेब से मिला आधार कार्ड दूसरे युवक का था। भागन बिगहा ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला एकतरफा प्यार का प्रतीत हो रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गत 26 मई को हुई थी शादी
ग्रामीणों ने बताया कि सिरफिरा युवक, युवती से एकतरफा प्यार करता था। 26 मई को युवती की शादी रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी विकास कुमार से हुई। शादी के बाद युवती मायके आई थी। जहां से देवर उसकी विदाई कराके उसे बोलेरो से गांव ले जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक ने तूफानगंज गांव के समीप युवक ने बाइक से ओवरटेक कर बोलेरो रुकवा ली और नवविवाहिता को वाहन से बाहर खींच लिया। इसके बाद पिस्टल से युवती के सिर में गोली मार दी। जिससे बिंदू की मौके पर मौत हो गई। फिर युवक ने भी खुद को गोली मार ली।

यूपी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में दी ढील

शनिवार- रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ गया। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार एक जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7  बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार- रविवार साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी।

जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। सरकार की गाइडलाइन में है कि रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे।

इन जिलों में कोई छूट नहीं
मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी।

अपने कलम के माध्यम से समाज के भलाई में बड़ा सहयोगी बनता है पत्रकार

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर जुटे पत्रकार, रखी अपनी बात
नगरा (बलिया)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर रविवार को नगरा में पत्रकारों की बैठक बरिष्ठ पत्रकार बसन्त पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके आवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते श्री पाण्डेय ने कहा कि संसाधन के अभाव रहते हुए भी विषम परिस्थितियों को चैलेंज करते अपनी कलम के माध्यम से समाज के भलाई में सबसे बड़ा सहयोगी बनता है। लोकतन्त्र की चौथे स्तम्भ की भूमिका का निर्वहन करके सचेतक का कार्य करते हैं। कोरोना काल के समय में सरकार को पत्रकारों के लिए जीवन सुरक्षा के साथ मुआवजा व अनुदान देने की मांग की है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार देवनारायण प्रजापति देवा भाई, ओमप्रकाश वर्मा, अनमोल आनन्द, मनोज कुमार सोनी, सुदर्शन यादव नखडू, रामेश्वर प्रजापति छांगुर आदि उपस्थित रहे। 

संस्था द्वारा मास्क तैयार कर ग्रामीणों में हुआ निःशुल्क वितरण

संक्रमण के रोकथाम हेतु माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा कोविड19 के कारण उत्पन्न हुई महामारी से बचाव तथा उसके संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सोहाव ब्लॉक के कथरिया गाँव में संस्था द्वारा मास्क तैयार कर ग्रामीणों के बीच निःशुल्क वितरण किया गया।

इस दौरान संस्था के कार्यक्रम प्रभारी राजनारायण सिंह ने ग्रामीणों को करोना से  बचाव और उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सफाई के साथ हाथ धोने की विधि बताई। साथ ही अनुरोध किया कि जब तक आवश्यकता नहीं हो घर के बाहर नहीं निकले तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। इस दौरान ग्राम प्रधान राजू सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक किया कि वे स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना तथा अपने परिवार का जिसकी भी उम्र 18 वर्ष से अधिक है टीकाकरण आवश्य करा लें। जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेबल और उनके शरीर के टेम्परेचर की जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के  सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

Saturday, May 29, 2021

आधी रात को बॉयफ्रेंड को बुलाकर कैश व गहने लेकर रफूचक्कर हुई दुल्हन

अभी एक महीने पहले ही हुई थी शादी
गोरखपुर। शादी के एक महीने बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने असली रूप में आ गई। सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वचन देने वाली दुल्हन लुटेरी निकली. 27 मई की रात उसने अपने प्रेमी को बुलाया। नकदी और कीमती गहने लेकर रफूचक्कर हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के तुर्कमानपुर मोहल्ले का है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

गत 27 अप्रैल को हुई थी शादी
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला के रहने वाले युवक मनीष कुशवाहा की शादी 27 अप्रैल को तिवारीपुर इलाके के जाफरा बाजार में रहने वाली युवती से हुई थी  लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनीष गाजे- बाजे के साथ बारात लेकर अधियारी बाग स्थित मैरेज हाउस पहुंचा। बारात पहुंचने के बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पहले द्वार पूजा उसके बाद जयमाल और फिर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। सात जन्मों के साथ के वचन लिए. 29 अप्रैल को मनीष के बहुभोज का कार्यक्रम उनके घर पर ही संपन्न हुआ। बीच में दुल्हन पहली विदाई के तहत मायके गई। फिर चार दिन पहले ही दुल्हन वह अपनी ससुराल लौटी।

पति को सुबह जागने पर हुई घटना की जानकारी
बीते 27 मई की रात को दुल्हन ने असली रंग दिखा दिया। आधी रात को उसने अपने बॉयफ्रेंड और एक अन्य युवक को घर बुला लिया। रात में 12 बजे के बाद चुपके से गहने और नकदी लेकर भाग निकली। घरवालों को इसकी जानकारी अगली सुबह हुई। पति मनीष कुशवाहा ने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरे चेक किए। मनीष ने बताया कि घर से कैश, जेवरात, कपड़े और अन्य सामान सहित कुल करीब 15 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है।

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 28 की मौत

कई ने इलाज के दौरान गंवाई आंख की रोशनी

जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच को किया गया सस्पेंड
लखनऊ। प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब ने लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं। यहां के चार थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद अब 28 पहुंच गई है। इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। 

डीएम ने घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच को सस्पेंड किया गया है।तीन अलग- अलग इलाकों में सरकारी ठेकों से देसी शराब खरीदी गई थी। अलीगढ़ के एसएसपी ने अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी लगातार नाजुक बनी हुई है। करसुआ,अंडला, हैवतपुर, फतेहपुर, सुजापुर, छेरत गांव के साथ अब रायट गांव के पांच लागों की मौत हो गई है। वहीं शराब पीने से गंभीर हालत में 15 लोग जेएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इससे पहले अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल ने बताया कि थाना लोधा, खैर और जवां के कुछ गांवों में शराब के सेवन से 18 व्यक्तियों (सरकारी आंकड़ा) की मृत्यु हुई है। 12 लोगों की हालत नाजुक है और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के निवासी मृतकों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 5- 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की कार्रवाई शासन-प्रशासन स्तर से की जा रही है।

अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है। वहीं जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें से कई ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी है। जिला प्रशासन को गांव करसुआ और खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला, नंदपुर पला, राइट, हेतपुर में जहरीली शराब के पीने से कई लोगों की मौत की सूचना पर मिली थी। प्रशासन ने बीमार लोगों को ऐंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

मामी से भांजे ने किया दुष्कर्म

वीडियो रिकार्ड कर तीन दोस्तो से भी कराया गैंगरेप
वाराणसी। रिश्तों को कलंकित करते हुए भांजे ने अपनी मामी से पहले दुष्कर्म किया और फिर वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए अपने तीन दोस्तों से भी सामूहिक दुष्कर्म कराया। पीड़िता ने वाराणसी के शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली पीड़िता के अनुसार वह सोनभद्र जिले के कर्मा थाना क्षेत्र के ननदोई ने उसकी नौकरी लगवाने की बात उससे कही थी। नवंबर 2020 में ननदोई ने उसके पास अपने बेटे को भेजकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट मांगी। मार्कशीट लेने घर आए भांजे ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया। फिर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। भांजे ने उसे सुकृत में बुलाया। वहां उसके तीन दोस्तों ने दुष्कर्म किया। कैंट एसीपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

बाराती के नाश्ता के दौरान आंधी में उड़ने लगा पंडाल

पाइप पकड़कर खड़े तीन बरातियों सहित चार की करंट से मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में देर रात शादी की रस्मों के दौरान अचानक आई आंधी से एक हादसा हो गया। जिले के थाना कमलापुर इलाके में शुक्रवार की देर रात घटना सामने आया है। जहां तेज आंधी की वजह से शादी का पंडाल उखड़ गया और लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इससे पाइप में करंट उतर आया और उसकी चपेट में आकर चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों का हाल जाना और बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं। दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक वैवाहिक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जानकारी के अनुसार, कमलापुर इलाके के हनुमानपुर निवासी राजेंद्र की बेटी की शादी बिसवां इलाके से तय हुई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को शादी थी। देर रात शादी की रस्में चल रही थी। बताते हैं कि इसी बीच तेज आंधी आ गई, जिसकी वजह से पंडाल उखड़ गया और उसमें लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।

पकड़े गए महिलाओं की अस्मत लूटने वाली गैंग के दो सदस्य

बदमाशों का यह गिरोह पहले चोरी फिर करता है गैंगरेप
भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने चोरी के बाद महिलाओं से रेप करने वाले गिरोह को पकड़ा है। बदमाश घर में चोरी के बाद महिला से गैंगरेप करते थे। गिरोह में मुरैना और राजस्थान के बदमाश शामिल हैं। 12 दिन पहले इस गिरोह ने ग्वालियर के बिजौली स्थित सिद्धिपुरम में चोरी की थी। इसी केस की जांच के दौरान इस गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है।

सिद्धिपुरम में चोरी करने पहुंचे बदमाशों को जब घर में कुछ नहीं मिला तो इन्होंने अकेली सो रही महिला का कट्‌टे की नोंक पर उसके बच्चों के सामने गैंगरेप किया था। इस दौरान गिरोह के सदस्यों का मोबाइल फोन चालू था। इनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।बदमाशों ने तीन महिलाओं से गैंगरेप की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे शक है कि बदमाशों ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर चोरी के बाद गैंगरेप किया है।

घर में घुसकर गैंगरेप की पहली घटना
जानकारी के अनुसार बिजौली थाने के सिद्धिपुरम का एक युवक 13 मई को कोरोना पॉजिटिव आया था। पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की मां रात को उसके पास अस्पताल में रुकी थी। घर पर पत्नी, तीन बच्चों के साथ अकेली थी। 16-17 मई की रात घर में तीन बदमाश घुसे। इन्होंने महिला से पहले रुपए व गहने के बारे में पूछा, जब गहने और रुपए नहीं मिले तो बच्चों पर कट्‌टा अड़ाकर उनके ही सामने महिला से बार- बारी से दुष्कर्म किया। दो युवकों ने रेप किया, जबकि तीसरा छत पर पहरा देता रहा। महिला ने यह बात पुलिस को बताई तो मामला अजीब लगा। घर में घुसकर गैंगरेप की पहली घटना थी जिसमें आरोपी अज्ञात थे।

बदमाशों की एक चूक से हुई उनकी पहचान
घटना के बाद पुलिस एक्टिव हुई। सबसे पहले आसपास महिला और उसके घर के बारे में पता किया। आखिर में पुलिस ने 13 से 17 मई के बीच वहां मोबाइल टॉवर लोकेशन निकाली। सौ से ज्यादा फोन नंबर एक्टिव मिले। इसमें 90% नंबर 13 से 17 मई तक लगातार एक्टिव थे। साफ था कि वह यह नंबर स्थानीय निवासियों के थे। इसमें से दो मोबाइल नंबर सिर्फ 16-17 मई की रात ही वहां 2 घंटे के लिए एक्टिव हुए थे। इन नंबर को सर्च कर पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसमें से एक नंबर विकास शर्मा सुमावली का निकला। इसे उठाने के बाद गैंग के अन्य सदस्य धौलपुर राजस्थान निवासी सुनील जाट, सोनू निवासी भिंड की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

ऐसे हुआ गैंगरेप का खुलासा
तीनों आरोपियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि सुनील जाट (धौलपुर) व सोनू (भिंड) जहां भी चोरी की वारदात करने जाते थे, वहां महिलाएं दिखने पर दुष्कर्म जरूर करते थे। बिजौली में 11 दिन पहले हुई वारदात को उन्होंने कुबूल किया है। गैंग इससे पहले राजस्थान के धौलपुर में भी चोरी के दौरान दो महिलाओं से रेप कर चुकी है।

दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति

पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा और कर दी धुनाई
भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति को एक घर में उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ उससे पूरे मोहल्ले में हंगामा खड़ा हो गया। महिला ने इसके बाद पुलिस को बुला लिया और बमुश्किल से पुलिस ने इस हाइवोल्टेज ड्रामे पर काबू किया। इस दौरान महिला ने पति की कथित प्रेमिका के सामने पति को जमकर पीटा और प्रेमिका को भी खूब खरी खोटी सुनाई।

जानकारी के मुताबिक मामला नागद के बिरलाग्राम का है। महिला का पति कई दिनों से ड्यूटी का बहाना बनाकर घर से जल्दी निकल जाता था और इस दौरान वो काम पर जाने की बजाय प्रेमिका से मिलने चले जाता था। कुछ समय पहले महिला को जब पति के इस प्रेम प्रसंग का पता चला तो उसने रंगे हाथों पति को पकड़ने की योजना बनाई और अपनी बहन के साथ वो उस घर के बाहर पहुंच गई जहां पति पहले से प्रेमिका के साथ मौजूद था। महिला के साथ इस दौरान कुछ पत्रकार भी थे। घर के बाहर ताला लगा हुई था क्योंकि जिस घर में यह रंगरेलियां मनाई जा रही थी वो महिला के पति के दोस्त का था जो बाहर से ताला लगाकर चले गया था। जब महिला ने दरवाजा खटखटाया तो वो नहीं खुला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो हैरान रह गई यहां एक महिला के साथ पति मौजूद था।

पति के बाहर आते ही महिला ने आपा खो दिया और जमकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। किसी तरह पुलिस ने हंगामे पर काबू किया। पति की कथित प्रेमिका को भी महिला ने नहीं छोड़ा और उसके बाल खींचकर पिटाई करने लगी। इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले गई और सबको चेतावनी देकर जाने दिया। इस पूरी घटना की स्थानीय इलाके में खूब चर्चा हो रही है।

नाजायज रिश्तों में दो साल में खत्म हो गईं चार जिंदगियां

रिसेप्शनिस्ट के साथ डॉक्टर का अफेयर बना पत्नी, प्रेमिका और बच्चे की मौत की वजह
जयपुर। अपने ही अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट दीपा गुर्जर के साथ डॉक्टर सुदीप गुप्ता का अफेयर था। इसी अफेयर के कारण दो साल में एक मासूम बच्चे सहित चार लोगों की हत्या हुई है। पहले अवैध संबंधों से नाराज डॉक्टर सुदीप की पत्नी डॉक्टर सीमा ने आलीशान विला में रह रही दीपा गुर्जर और उसके मासूम बेटे शौर्य को घर में आग लगाकर जिंदा जलाकर मार दिया था। इसके बाद डॉ सीमा जमानत पर जेल से थीं।

राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े भरतपुर में नामी डॉ सुदीप और उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता की नीम दा गेट के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। बहन दीपा गुर्जर और भांजे शौर्य की मौत का बदला लेने के लिए भाई अनुज ने अपने रिश्तेदार महेश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि हत्या में शामिल दीपा गुर्जर का भाई अनुज और दूसरा महेश था। दोनों धौलपुर के रहने वाले हैं। इनकी तलाश जारी है। 

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट के दौरान हुई थी दीपा और डॉ सुदीप की मुलाकात
धौलपुर की रहने वाली दीपा गुर्जर करीब छह साल पहले अपने पति से अलगाव के बाद भरतपुर आ गई थी। उसने शहर में ही नामी डॉक्टर सीमा गुप्ता द्वारा संचालित श्रीराम हॉस्पिटल में बतौर रिसेप्शिनिस्ट नौकरी करना शुरू कर दिया। इसी दौरान डॉ. सीमा के पति डॉ. सुदीप और रिसेप्शनिस्ट दीपा से मुलाकात हुई। उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। इन संबंधों की भनक डॉक्टर सुदीप की पत्नी डॉ. सीमा को लगी। अवैध संबंधों का संदेह होने पर डॉक्टर सीमा ने दीपा को नौकरी से निकाल दिया था। डॉ. सीमा ने दीपा को हिदायत भी दी थी कि वह उनके पति डॉ. सुदीप से दूर रहे। उनसे मेल मिलाप नहीं रखे। फिर भी डॉ. सुदीप व दीपा की मुलाकात जारी रही।

डॉक्टर ने रिसेप्शनिस्ट को बेटे के साथ रहने के लिए दिया लाखों का विला
नवंबर 2019 में दीपा गुर्जर की हत्या के बाद डॉ सुदीप गुप्ता की पत्नी आरोपी डॉक्टर सीमा गुप्ता ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्होंने भरतपुर की सूर्या सिटी जैसी पॉश कॉलोनी में एक बेशकीमती विला (मकान) खरीदा था। इसमें करीब नौ- दस माह पहले डॉक्टर सीमा के पति डॉक्टर सुदीप गुप्ता ने अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को लाखों रुपए कीमत का यह विला रहने को दे दिया। इसमें अत्याधुनिक फर्नीचर व अन्य सामान लगवाया था। कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर अपने छह साल के बेटे शौर्य के साथ रह रही थी। डॉक्टर सीमा ने पूछताछ में बताया कि उनके पति सुदीप ने यह बात उनसे छिपाकर रखी थी। इसके बाद तैश में आकर डॉ. सीमा अपनी सास को लेकर सूर्या सिटी स्थित अपने विला पहुंची। जहां तकरार के बाद आरोप था कि सीमा गुप्ता ने दीपा और उसके बेटे शौर्य को रसोईघर में बंद कर दिया। इसके बाद घर में स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी। इससे दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी।

बहन और भांजे की मौत का बदला लेने के लिए भाई ने दी डॉक्टर दंपती की हत्या की
पुलिस के अनुसार दीपा गुर्जर और शौर्य की जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद उसका भाई अनुज बदला लेने की फिराक में था। डॉक्टर सुदीप और डॉक्टर सीमा के जेल से बाहर आने पर अनुज ने अपने मामा के लड़के महेश के साथ मिलकर डॉक्टर दंपती की हत्या की योजना बनाई। उनकी रेकी करना शुरू किया। लॉक डाउन में सड़कें सूनी होने पर अनुज को मौका मिल गया। 28 मई को शाम 5 बजे डॉक्टर दंपती अपनी कार से श्री राधा चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान नीम दा गेट के पास दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बाइक आगे लगाकर रुकवाया। खुद बाइक से उतरे और कार में मौजूद डॉक्टर सुदीप व उनकी पत्नी सीमा को ताबड़तोड़ गोलियां मारने के बाद भाग निकले।

Friday, May 28, 2021

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दिए अपने संदेश

पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया प्रतिभाग, सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया
बलिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से साथ वर्चुवल संवाद कर बधाई- शुभकामनाएं देने के साथ ग्राम पंचायत को बेहतर बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया स्थित एनआईसी कक्ष से ऑनलाइन प्रतिभाग कर सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को अपने गांव में बेहतर विकास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि ग्राम प्रधान के पास तमाम अधिकार है। उन अधिकारों का प्रयोग गांव को बेहतर बनाने और हर पात्र को योजनाओं का लाभ दिलाने में करना है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम कई बीमारियों को साथ लेकर आता है, लिहाजा ग्राम पंचायत में स्वच्छता व सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान देना है। तभी गांव में गंभीर बीमारियों से लोगों को निजात दिलाई जा सकेगी। स्वच्छ पेयजल के लिए लोगों को जागरूक करें कि पानी गर्म करके ही पिए। हर गरीब को पेंशन, जरूरतमंद को आवास, आयुष्मान कार्ड, जिसके पास कार्ड नहीं है उसको ग्राम प्रधान निधि से दो हजार का सहयोग, अंतिम संस्कार में अक्षम व्यक्ति को पांच हजार का सहयोग जैसे अपने कई अधिकार का प्रयोग कर लोगों का दिल जीत जीतने व पुनीत कार्य का अच्छा मौका सबको मिला है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव साथ थे।

कंधे से कंधा मिलाकर आपदा को आसानी से किया जा सकता है खत्म: अनिल राजभर

चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मरीजों के लिए दिए मेडिकल उपकरण
बलिया। चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, बलिया ने पीडब्ल्यूडी डाकबंगले में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के समक्ष जिला प्रशासन को कुछ मेडिकल उपकरण दिए। कोविड हास्पिटल में भर्ती होने वाले मरीज़ों के लिए दिए जाने वाले मेडिकल उपकरणों में पांच वेपोलाइज़र (भाप लेने की मशीन), पानी गरम करने की पांच इलेक्ट्रिक केतली, चार आक्सीमीटर, दो नेबुलाइज़र, एक हजार पीस मास्क, एक पेटी सेनेटाईज़र के अलावा 100 बोतल बंद पानी व 150 पीस बिस्कुट के पैकेट था। 

बलिया चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इसी तरह कंधे से कंधा मिलाकर इस आपदा तो आसानी से खत्म किया जा सकता है। वहीं, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी जी ने भी इस सहयोग के लिए संस्था के लोगों के प्रति आभार जताया। संस्था के अध्यक्ष सीए बलजीत सिंह ने कहा कि हमेशा से औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के लिए बलिया चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रयत्नशील रही है। सेवा कार्यों के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है। आगे भी हरसंभव सहयोग के लिए संस्था तैयार रहेगी। संस्था के सचिव अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, भाजपा ज़िलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, संजीव कुमार, डॉ अरुण सिंह गामा, ओमप्रकाश गुप्ता आदि रहे।

राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया रक्तदान

जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर का किया निरीक्षण
बलिया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है कि अलग- अलग तरीकों से रचनात्मक कार्य के जरिए सेवा सम्बंधी कार्य किया जाए। 

इसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन जनरेटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि इसका संचालन सुचारू रूप से चलाया जाए। कम से कम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी कतई नहीं होनी चाहिए।

दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत कर्मी को राज्य सरकार करेगी पुरस्कृत

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए पांच जून तक दें प्रस्ताव
बलिया।  प्रत्येक वर्ष की तरह तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वतः रोजगार से जुड़े दिव्यांग व्यक्तियों उनके सेवायोजकों एवं दिव्यांगजन के प्लेसमेंट अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान है। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने के लिए प्रस्ताव पांच जून तक विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जो निर्धारित किया है उसके अनुसार दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/ स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा उत्कृष्ट प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजक, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत उत्कृष्ट नवीन अनुसंधान, प्रेरणास्रोत के लिए, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त उत्कृष्ट नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांग के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन, दिव्यांग के लिए पुर्नवास सेवाएं प्रदान करने वाले, दिव्यांग सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं उत्कृष्ट बालक/बालिका, उत्कृष्ट ब्रेलप्रेस के लिए, सर्वोत्तम अनूकुल वेबसाइट के लिए, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिये तथा दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की योजना है।

स्वयंसेवको द्वारा लोगो मे भोजन एवं गर्म काढ़ा का हुआ वितरण

कोरोना काल मे लोगो के मदद को आरएसएस के द्वारा चल रहा सेवा कार्य
बलिया। वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना के संकट से संघर्ष कर रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रयास किया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बलिया के सेवा विभाग के द्वारा भी भोजन, गर्म काढ़ा व गर्म जल का वितरण किया जा रहा है। 
इसी क्रम में 28वें दिन शुक्रवार को भी स्वयंसेवकों द्वारा जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रोडवेज़, रेलवे स्टेशन, चौक व विभिन्न स्थानों पर भोजन, काढ़ा व गर्म जल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रचारक सत्येंद्र जी, जिला सेवा प्रमुख डॉ सन्तोष तिवारी, उमापति जी, संजय वर्मा, राहुल शांडिल्य, राजेश गुप्ता, विनोद कुमार, पंकज, मंटू, दिनेश सिंह, भोला जी, शशिकांत, आदित्य, ओम प्रकाश यादव, मारुति नन्दन आदि सेवा कार्य में सम्मिलित हुए।

आद्य पत्रकार देवर्षि नारद के जयंती पर वेब संगोष्ठी कल

बलिया। विश्व संवाद केंद्र गोरखपुर द्वारा आयोजित एवं प्रचार विभाग बलिया के संयोजन में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जी के जयंती के अवसर पर वेब संगोष्ठी का आयोजन 29 मई दिन शनिवार को अपराह्न तीन बजे से किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रो0 संजीत कुमार गुप्त होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार पाठक करेंगे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख मारुति नंदन ने दी है।

महामारी से लड़ने के बजाय आगामी चुनाव पर बैठक कर रणनीति बन रही है सरकार: रामगोविंद


जनता का ध्यान भटकाने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल के ड्रामे की स्क्रिप्ट लिख रही भाजपा 
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के बिफलताओ से घबराई भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के ड्रामे की स्क्रिप्ट दिल्ली में लिख रही है। लेकिन प्रदेश की बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के बाद कॅरोना की दूसरी लहार ने प्रदेश की जर्जर स्वास्थय व्यवस्था की कलई ही खोल दी। पूरे चार वर्षों से यूपी सरकार सिर्फ बयान दे रही है धरातल पर कोई काम नही हो रहा। ग्रामीण इलाके से लेकर जनपदीय चिकित्सालयों में दवा, बेड से लेकर जांच तक का अभाव है जिसका परिणाम रहा कि कॅरोना महामारी में जनता कही बेड के लिए गिड़गिड़ा रही है तो कही ऑक्सीजन के लिए तड़प रही है। प्रदेश के नदियों के तट इंसानों के लाशों से पट गए और उन लाशों को चील्ह, कौवे, कुत्ते और अन्य जानवर नोच -नोच के खा रहे है वही सरकारी मुलाजिम अपने नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए रेतो में गड़ी लाशों के कफन नोचवा रहे है।हिंदुत्व की दुहाई देने वाले लोगो के सरकार में इंसानी लाशों की यह दुर्दशा बया करने योग्य भी नही है। फिर भी सत्ता के मद में चूर सरकार अपने मे मस्त है। समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के अन्दर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जो कार्य किये गए थे उन्हें भी राजनीतिक द्वेष बस अवरुद्ध कर दिया गया।
  उक्त बयान उत्तर प्रदेश विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया को देते हुए कहा कि अभी प्रदेश के लोग कॅरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ ही रहे है इसी बिछी किसानों के गेंहू खरीद की भी समस्या उत्पन्न हो गई है क्रयकेंद्रों पर ताले लगे हुए है प्रतिदिन पीड़ित किसान हमसे संपर्क करते है उनकी हालत सुन कर मन द्रवित हो जाता है अनेक उम्मीदों को मन में संयोये किसान अपनी उपज बेचने क्रयकेन्द्रों पर जाकर निराश होता है और उसका लाभ बिचौलिए उठाते है। शुरू से ही वर्तमान सरकार की नीयत किसानों के प्रति गड़बड़ रही है।किसानों को बर्बाद करने वाला काला कृषि कानून किसानों के प्रति इनकी सोच का प्रमाण है। किसान इस समय दोहरी तीहरी मार झेल रहा है महामारी से लड़कर फसल उगाया वह अभी बिकी भी नही की अगले फसल (धान) की नर्सरी लगाने का वक्त आ गया ऐसे में किसान क्या करे जब सरकार अपने कानों में तेल डालकर सो गई है। अगर कोई अपनी समस्या उठाता है तो बदले में उसे सिर्फ लाठी, आंसू गैस और गोली मिलती है। जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नही है। रोजमर्रा की बस्तुओ के दाम आसमान छू रहे है सरकार का बाजार पर कोई नियंत्रण नही रह गया है और आम आगामी महामारी के बीच महंगाई से पीस रहा है।मुख्यमंत्री अभी जो मंडलो पर निरीक्षण के नाम पर दौरा किये है स्वास्थ समस्या के समाधान के लिए नही बल्कि आगामी विधान सभा  चुनाव की व्यवस्था सुदृढ करने के लिए जा रहे है वही दिल्ली में दिल्ली में इस महामारी से लड़ने की रणनीति के बजाय आगामी चुनाव पर बैठक कर रणनीति बन रही है। इनके एजेंडा में सिर्फ और सिर्फ चुनाव है। 

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग किया कि प्रदेश में गांव स्तर पर स्वास्थ सुबिधा सुदृढ़ किया जाय। सभी क्रय केन्द्रों को तत्काल क्षमता बढ़ाकर चालू कराया जाय, प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नई नियुक्ति किया जाय, कर्मचारियों के रोके गए भत्ते अविलंब जारी किया जाय। कोरोना काल मे मृत प्रदेश के समस्त नागरिकों को आर्थिक सहायता दिया जाय। रामगोविन्द चौधरी ने अपने बयान में कहा कि जनता अब भाजपा के बहकावे वाली नीति को समझ चुकी है। 2022 में इन किसान विरोधी, युवा विरोधी, विकास विरोधी, महिला विरोधी, कर्मचारी विरोधी, मानवता विरोधी लोगो का सफाया निश्चित है।

वास्तविक विजेता प्रत्याशियों के नामो की पुनः जारी की जाए अधिसूचना

सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने शपथ हेतु जारी अधिसूचना में हुए त्रुटि पर प्रशासन का ध्यान कराया आकृष्ठ 
बलिया। जिलाधिकारी बलिया द्वारा जारी 24 मई की अधिसूचना में विकास खंड सोहांव अंतर्गत ग्राम पंचायत कारों के सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में जो पत्र जारी किया गया है वो पूर्णतः गलत है। वार्ड नं 01 से 04 तक हारे हुए प्रत्याशियों को ही विजेता लिख दिया गया है। 
उक्त बातें ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बलिया व अन्य अधिकारियों को दिए गए पत्रक में कही है। पत्रक में कहा है कि इसी तरह वार्ड नं 07 वार्ड नं 12 के स्थान पर रिक्त दिखाया गया है जबकि वहां चुनाव भी हुआ और वहां चन्द्र प्रकाश वर्मा और नरेंद्र राजभर विजयी हुए थे। इस प्रकार स्पष्ट है कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी अधिसूचना पूरी तरह से लापरवाही व गैर जिम्मेदारी पूर्वक बनाई गई है। इस मामले की शिकायत गुरुवार को जिलाधिकारी बलिया, उपजिलाधिकारी सदर बलिया, तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के यहां विजेता प्रत्याशियों ने गलती को सुधार कर सही ढंग से अधिसूचना जारी करने की मांग किया है।

समाजसेवी सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन की घोर लापरवाही की जांच और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पूर्व में जारी अधिसूचना को तत्काल रद्द कर सही व वास्तविक विजेता प्रत्याशियों के नामों को शपथ दिलाने हेतु पुनः अधिसूचना जारी किया जाए जिससे प्रशासन पर विश्वास स्थापित हो सके।

Thursday, May 27, 2021

बिहार बीएड सीईटी प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित

अब पांच जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
पटना। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीईटी बीएड 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय मौजूदा कोविड 19 स्थिति के कारण लिया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की संशोधित तिथि 5 जून है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 5 जून के बाद 6 जून से 8 जून के बीच विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संपादन की संशोधित तिथि और आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 9 और 10 जून है। प्रवेश पत्र 1 जुलाई से जारी किया जाएगा। बिहार बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यदि आप अपनी योग्यता परीक्षा ऑनलाइन दे रहे हैं, तो उसी कमरे में अभ्यास करें जहां आप वास्तविक परीक्षा देंगे। उसी उपकरण पर अभ्यास करना महत्वपूर्ण है जिसका उपयोग आप वास्तविक परीक्षा के लिए करेंगे।

प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

बिहार बीएड सीईटी 2021: ऐसे करें आवेदन
चरण 1. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/index.html पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर हाइपरलिंक अप्लाई फॉर एंट्रेंस टेस्ट पर क्लिक करें।

चरण 3. आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
चरण 4. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ी गई चार बच्चे की मां

लोगों ने करा दी महिला की तीसरी शादी
पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकार आप दंग रह जायेंगे  दरअसल प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही चार बच्चों की मां को पकड़कर लोगों ने महिला की तीसरी शादी करा दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला पटना जिले के धनरुआ प्रखंड का है, जहां लोगों ने चार बच्चे की मां को पकड़कर जबरदस्ती उसकी शादी करा दी। बताया जा रहा है कि महिला के पति की मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद महिला की शादी उसके जीजा से करा दी गई थी क्योंकि उसकी शादीशुदा बहन की मौत हो गई थी। जीजा से शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में उसका जीजा गंभीर बिमारियों से पीड़ित हो गया। पति के बीमार पड़ने के बाद कुछ लोगों के साथ महिला का अनैतिक संबंध बन गया। उसके पति ने कई बार महिला के इस हरकत का विरोध किया लेकिन महिला नहीं मानी। अन्य मर्दों के साथ उसका चक्कर चलता रहा  बताया जा रहा है कि बीते दिन भी वह अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाई. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया। दोनों को जा पकड़ा गया तो युवक शराब के नशे में था। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी  मारपीट के बाद लोगों ने सरपंच की मौजूदगी में महिला की उसी लड़के के साथ शादी करा दी और फिर बाद में उसे गांव से भी निकाल दिया गया। महिला की उम्र 42 साल और लड़के की उम्र 22 साल बताई जा रही है। इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस को घटना की खबर नहीं लगी। शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री पं0 नेहरू

कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई पंडित जवाहर लाल नेहरू की 57वी पुण्यतिथि 
बलिया। पंडित जवाहर लाल नेहरू की 57वी पुण्यतिथि पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुवे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू जी सितंबर 1923 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने। उन्होंने 1926 में इटली, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, बेल्जियम, जर्मनी एवं रूस का दौरा किया। बेल्जियम में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में ब्रुसेल्स में दीन देशों के सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने 1927 में मास्को में अक्तूबर समाजवादी क्रांति की दसवीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया। इससे पहले 1926 में, मद्रास कांग्रेस में कांग्रेस को आजादी के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध करने में नेहरू की एक महत्वपूर्ण भूमिका थी।
 अपने अध्यक्षीय संबोधन में ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि नेहरू के नेतृत्व में, कांग्रेस राष्ट्रीय और राज्य- स्तरीय चुनावों में प्रभुत्व दिखाते हुए और 1951, 1957, और 1962 के लगातार चुनाव जीतते हुए, एक सर्व-ग्रहण पार्टी के रूप में उभरी। उनके अन्तिम वर्षों में राजनीतिक संकटों और 1962 के चीनी-भारत युद्ध में उनके नेतृत्व की असफलता के बाद भी , वे भारत में लोगों के बीच लोकप्रिय बने रहे। भारत में, उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के सचिव रामअवध यादव ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 इलाहाबाद में हुआ था। उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  उनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू था, जो एक धनाढ्य परिवार के थे और माता का नाम स्वरूपरानी था। पिता पेशे से वकील थे। जवाहर लाल नेहरू उनके इकलौते पुत्र थे और 3 पुत्रियां थीं। नेहरू जी को बच्चों से बड़ा स्नेह और लगाव था और वे बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह, वृजेश सिंह गाट, राजेंद्र चौधरी, उमाशंकर पाठक, सागर सिंह राहुल, विपिन पांडेय, रूपेश चौबे, सत्यम तिवारी, विजेंद्र पांडेय, कुमारी सोनम बिंद, अंजनी चौबे, अहमद, विवेक ओझा, राजा, अरुण कुमार सिंह, लालू प्रसाद बिंद, प्रशांत पांडेय रिंशु, रामेश्वर तिवारी, नवनीत चौधरी, विजेंद्र नाथ सिंह, मुनेंद्र सिंह, श्रीपति राजभर, ओमकार नाथ तिवारी, प्रदीप तिवारी, यश मिश्रा बंटी आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जैनेंद्र पांडे मिंटू ने किया।

Wednesday, May 26, 2021

बिहार में शिक्षक बहाली का रास्ता साफ

नीतीश सरकार ने हाईकोर्ट में कहा.. दिव्यांगों को आरक्षण देने को तैयार
पटना। बिहार में शिक्षक बहाली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक के नियोजन में दिव्यांगों को आरक्षण देने का रास्ता साफ होने के साथ सब बहाली प्रक्रिया शुरू हो सकती है। नीतीश सरकार ने हाईकोर्ट में आज जवाब देकर कहा है कि वह दिव्यांगों को 4 फ़ीसदी आरक्षण देने को तैयार है। 

बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने पटना हाईकोर्ट में कहा है कि सरकार दिव्यांगों को 4 फ़ीसदी आरक्षण देने के लिए तैयार है। एडवोकेट जनरल ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से कहा है कि राज्य सरकार ने हलफनामा दायर कर आश्वासन दिया है कि दिव्यांग उम्मीदवारों को 4 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आपको बता दें कि शिक्षक नियोजन को लेकर ब्लाइंड एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी और बहाली में दिव्यांगों के लिए 4 फ़ीसदी आरक्षण सुनिश्चित कराने की मांग पटना हाईकोर्ट में रखी थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार ने पूरी बहाली प्रक्रिया को ही रोक रखा था.  पटना हाईकोर्ट में आज एडवोकेट जनरल की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि सरकार अब दिव्यांगों को 4 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ देने के लिए तैयार है।

बिहार में लगातार शिक्षक बहाली का मामला उठ रहा था। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी कहा था कि वह शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन मामला हाईकोर्ट में फंसा हुआ है  विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि अगर हाईकोर्ट आज मंजूरी दे दे तो हम शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को तुरंत आगे बढ़ा देंगे। एडवोकेट जनरल ने चीफ जस्टिस से कहा कि इस साल मार्च महीने में ही मामले की सुनवाई तय थी लेकिन होली की छुट्टी और कोरोना वायरस के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके कारण शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया अब तक नहीं हो पाई है। महाधिवक्ता ने चीफ जस्टिस से इस मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। हाईकोर्ट में उनकी तरफ से बताया गया है कि याचिकाकर्ताओं की मांग सरकार ने मान ली है। इसलिए अब पूरी बहाली को रोके रखने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।

यह पूरा मामला लगभग सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है। जिसके लिए आवेदन भी जमा किए जा चुके हैं. लेकिन मामला हाईकोर्ट पहुंचने के कारण प्रक्रिया बाधित हो गई। अब सरकार ने हाईकोर्ट में जो जानकारी दी है। उसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से इस मामले पर अगले आदेश का इंतजार हो रहा है।

बंदूक की नोक पर पहले किया युवक का अपहरण

फिर हथियार का भय दिखा करवा दी शादी
पटना। बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ दाबिल से किशोरी सिंह के पुत्र अमित कुमार का कुछ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिया। फिर उस युवक का एक लड़की के साथ जबरन शादी करवा दिया गया। इस संबंध में लड़के के पिता ने खैरा थाना में आवेदन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जिला के चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकहरा गांव पहुंची। पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया। 

युवक ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग दस बजे जब मैं अपने घर पर था। उसी समय पहचान के गांव के धीरज कुमार ने बुलाया कि बगल के हरिहरपुर गांव जाना है। मैं उसके साथ चल दिया। कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो लगी हुई थी, जिस पर हथियार के साथ पांच बदमाश बैठे हुए थे। वहां से मुझे गिद्धौर, मांगोबंदर, खैरा थाना होते हुए चेवाड़ा थाना के एकहरा गांव स्थित अनिल सिंह के घर ले गया, जहां मुझे हथियार का भय दिखाकर जबरन अनिल सिंह की पुत्री से शादी करवा दी। मैं घर से बाहर निकलना चाहता था तो बदमाश चारों ओर से घेर कर रखे थे।घटना की सूचना जब खैरा पुलिस को मिली तो अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार दलबल के साथ एकहरा गांव पहुंचकर मुझे अपने कब्जे में ले लिया। जमुई के एएसपी अभियान सुधांशु नारायण, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने उस लड़के से गहन पूछताछ की।

विधायक मजेंद्र की कोरोना संक्रमण के बाद की जटिलताओं से निधन

लगातार चार बार से विधायक चुने जा रहे थे रहे मजेंद्र नारजारी
गुवाहाटी। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। असम के गोसाईगांव से चार बार विधायक रहे मजेंद्र नारजारे का कोरोना के बाद की जटिलताओं के कारण बुधवार को सुबह गुवाहाटी के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। हाल ही में वह कोरोना से संक्रमित हुए थे। 

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट नेता मजेंद्र ने 68 वर्ष के थे। मजेंद्र नारजारी  के चार बच्चे हैं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शोक संवेदना जताई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बताया कि नारजारे को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

कार्य में रूचि नहीं लेने की शिकायत पर सीएमओ ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित

सीएचसी दुबहड़ पर निरीक्षण के दौरान मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई
बलिया। सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुबहड़ के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मंगलवार की शाम सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें वहां के चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर यह कार्रवाई की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पंजिका, प्रसव कक्ष, वार्ड, लेबर-रूम, दवा स्टोर, वैक्सीन स्टोर को देखा। उपस्थिति पंजिका पर अधिकारियों -कर्मचारियों के हस्ताक्षर तो थे, पर वहां कई कर्मचारी थे नहीं। इस बाबत अधीक्षक डॉ शैलेश से पूछताछ की तो बताया कि कुछ कर्मचारी अक्सर सिर्फ हस्ताक्षर बनाकर चले जाते है। वार्ड ब्वॉय मनोज व स्वीपर विनोद रावत द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए सीएमओ ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित किया। साफ़- सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधीक्षक को दिए। कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर सख्त निर्देश देने के साथ सभी आकस्मिक एवं चिकित्सकीय व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने को कहा।

कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण को लेकर लोग उत्साहित

बलिया में 19 केंद्रों पर 794 लोगो का हुआ टीकाकरण
बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया की बुधवार को 19 केंद्रों पर 49 सत्र लगाकर 794 लोगों ने टीका लगवाया । जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 613 लोगों को टीके की पहली डोज दी गयी। साथ ही 181 बुजुर्ग और गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गयी। लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे। टीका लगवाने के लिए लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ महसूस हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन कोविन पोर्टल 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी इच्छुक दिनांक के लिए टीकाकरण की अपॉइंटमेंट ले सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है की कोरोना की दूसरी लहर से खुद को व समाज को सुरक्षित रखने के लिए अपने पास के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द अपना कोरोना टीकाकरण करवा लें। सभी सरकारी कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज़ लें और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करते रहे। मास्क, सैनीटाइज़र, सामाजिक दूरी का पालन ज़रूर करें।

अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस के रूप में मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा

कोरोना का नाश करने व वातावरण शुद्धिकरण हेतु हुआ गृहे- गृहे गायत्री महायज्ञ
बलिया। शान्तिकुञ्ज हरिद्वार के तत्वावधान में महाबीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख के आवाह्न पर बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना का नाश करने व वातावरण शुद्ध करने के लिए गृहे- गृहे गायत्री महायज्ञ सुबह आठ बजे से बारह बजे के मध्य किया गया। इस दौरान शहर के 25 मुहल्ला व जनपद के 170 न्याय पंचायतों में में यज्ञ किया गया।
महाबीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख बिजेंद्र नाथ चौबे आवाह्न पर गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े गायत्री साधकों ने सात हजार पांच सौ घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए यज्ञ किया ताकि मनुष्यों के लिए काल बना कोरोना का शमन हो सके। बुद्ध पूर्णिमा को अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस के रूप में मनाया गया। वैश्विक महामारी से रक्षा के लिए घर- घर गायत्री यज्ञ कराने का निर्णय को अपेक्षा से अधिक साधकों में निष्ठा पूर्वक यज्ञ किया। श्री चौबे ने बताया कि कोरोना की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए साधक प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अपने स्वजनों के साथ गायत्री महामंत्र से यज्ञ में आहुति प्रदान किया। हवन यज्ञ नहीं कर पाने की स्थिति में साधक शाम 6:30 से 7:30 तक पांच दीपक जलाकर स्वजनों के साथ 24 बार गायत्री महामंत्र के साथ दीप यज्ञ भी किया। इस दौरान साधक कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की।

वर्ल्ड विजन द्वारा जिला चिकित्सालय में पीपीई किट, मास्क व ग्लब्स कराया गया उपलब्ध

बलिया। वर्ल्ड विजन इंडिया, बलिया एडीपी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी पी सिंह को जिला चिकित्सालय बलिया के प्रांगण में कोविड19 के कारण उत्पन्न हुई महामारी से बचाव के लिए पीपीई किट और एन 95 मास्क तथा ग्लब्स, फेश शिल्ड वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से वर्ल्ड विजन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार, चंद्र प्रताप वर्मा, टेरेंस चार्ल्स मोहन, ज्ञान प्रकाश, बिरभा भारती, थोट्रे मुविवा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान ,कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

पौधा लगाकर मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को रख सकते है सुरक्षित

संस्था अपरिमिता के छठवें स्थापना दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
बलिया। "एक वृक्ष दस पुत्र समाना, को जग वृक्ष प्रभाव न जाना" उक्ति को चरितार्थ करते हुए अपरिमिता साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को संस्था की सचिव लोक गायिका सुनीता पाठक द्वारा जनपद के चंद्रशेखर उद्यान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
 सुश्री सुनीता पाठक एवं उनके संस्था के द्वारा वैश्विक हित,राष्ट्रीय हित एवं सामाजिक हित किया गया यह कार्य निश्चय ही स्तुत्य है। आज के इस महामारी के समय मे जब संपूर्ण जनमानस एक एक श्वास के लिए त्राहिमाम कर रही है तब वृक्षारोपण जैसा महान कार्य प्रशंसनीय है। बता दें कि इस मौके पर नवोदय विद्यालय की शारीरक शिक्षिका डॉ प्रियंका सिंह भी मौजूद थी। जिन्होंने लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया और इस विषम परिस्थिति में एक पौधा लगाकर हम किस प्रकार से पर्यावरण और मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुरक्षित रख सकते है। इस अवसर श्रीमती पूनम, तेज बहादुर सिंह, रितु सिंह, प्रीती पाण्डेय, अर्णव पाण्डेय अन्नया पाण्डेय, वृजकिशोर पाठक एवं नीलम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Monday, May 24, 2021

पहली पत्नी के रहते पति ने रचाई दूसरी शादी

राज खुला तो दोनों ने मिलकर झाड़ू और चप्पल से खूब पीटा
पटना। पहली पत्नी के रहते दूसरी औरत से शादी रचाना एक शख्स को भारी पड़ गया। दूसरी शादी रचाकर जब वह घर पहुंचा तो उसके राज से पर्दा उठा। भेद खुलने के बाद दोनों पत्नियों ने मिलकर झाड़ू और चप्पल पति की खूब पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना बिहार के लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र की है, जहां अमरपुर गांव में एक शख्स को दो- दो शादी रचाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि रुपेश नाम के एक शख्स की पहले से पत्नी और एक बच्ची थी। इसके बावजूद भी उसने दूसरी शादी रचा ली। रुपेश जब नई दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा और उसने पहली पत्नी से दोनों का स्वागत करने को कहा। रुपेश कुमार की बात सुनते ही पहली पत्नी अपना आपा खो बैठी और उसने अपने भाइयों को बुला लिया। फिर सबने मिलकर झाड़ू, चप्पल और थप्पड़ से रुपेश की जमकर पिटाई की। शख्स की नई पत्नी भी बहती गंगा में हाथ धोई और उसने भी लप्पड़-थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। इस घटना के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और फिर बाद में उसे वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी रुपेश की पहली शादी तीन साल पहले हुई थी. जिससे उसकी एक साल की बेटी भी है। रुपेश कुमार ने मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के वाहाचौकी गांव में खुद को कुंवारा बताकर शादी की और नई दुल्हन को अपने साथ अपनी पहली बीवी के पास ले गया। जब नई दुल्हन को यह पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसका पति पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। तो उसने भी साथ रहने से मना कर दिया। अपनी मांग में लगे सिंदूर को मिटा दिया और मंगलसूत्र को तोड़कर अपने भाई को बुला लिया।

ग्रामीण अंचल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार से ही महामारी से लड़ने में मिलेगी सहायता

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ मंत्री को लिखा पत्र
बलिया। जनपद के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के साथ ही साथ  जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने आज प्रदेश के स्वास्थ मंत्री को पत्र लिख कर जनहित के लिए तत्काल कार्यवाही करने को कहा है।
      
नेता प्रतिपक्ष ने मनियर क्षेत्र के रिगवंन में वर्षो से निर्मित चिकित्सालय को तत्काल चालू कराने सुखपुरा चिकित्सालय जो कि करोंङो की लागत से निर्मित हुआ है को अस्थाई कारागार के रूप में इस्तेमाल हो रहा है उसे तत्काल चिकित्सालय के रूप में चालू करने, बांसडीह के अगउर में निर्मित हॉस्पिटल को भी दुरुस्त कराने के साथ ही रेवती में एक्सरे मशीन लगाने तथा मनियर, बेरुआरबारी बांसडीह के चिकित्सालयो में ब्लड जांच मशीन (आटो एनेलाइजर मशीन) लगाने जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जांच हेतु परेशानी न हो।बांसडीह केंद्र पर डॉक्टर की तैनाती की गुजारिश किया। श्री चौधरी ने कहा कि बांसडीह तहसील मुख्यालय पर या अस पास में एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाय। रामगोविन्द चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि मैं पिछले दिनों जब जनपद के चिकित्सालयों पर गया और वहा पर मरीज, तमिरदारो और चिकित्साकर्मियों से बात किया उसी दौरान मुझे बताया गया कि पत्र में उल्लिखित व्यवस्थाएं अगर हो जाय तो कुछ हद तक इस ग्रामीण अंचल में महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी। जिस पर मैंने उसके अगले दिन ही अपने क्षेत्र विकास निधि से अतिआवश्यक समनो हेतु प्रस्ताव प्रेषित कर दिया लेकिन सभी कार्य क्षेत्र विकास निधि से पूरा कराना सम्भव नही है इस बार की कॅरोना लहर ग्रामीण क्षेत्रो में जिस तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए हमें शहरी क्षेत्रों के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रो के स्वास्थ्य व्यवस्था भी ठीक करनी होगा तभी हम गाँव और ग्रामीणों को बचा सकते है।

नेता प्रतिपक्ष द्वारा लिखित पत्र को मीडिया में जारी करते हुए सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने उनके द्वारा इस कॅरोना काल मे लगातार जनता के हित मे किये जा रहे कार्यो एव प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग ही हर समय जनता की बेहतरी की बात सोचते है बाकी लोग तो बस बाते करते है काम नही।

बिहार: एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन

अब एक जून तक जारी रहेंगी पाबंदियां
पटना। बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। अब सभी पाबंदियां एक जून तक जारी रहेंगी। इससे पहले राजस्थान ने 8 जून और उत्तर प्रदेश ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया था। बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। पहले की तरह सभी पाबंदियां लागू रहेंगी और छूट का दायरा सीमित होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, 'कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, लॉडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है, बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।'

Friday, May 21, 2021

राज्य में सात जून तक के लिए लगा लॉकडाउन

ब्लैक फंगस मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने का निर्णय
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकर हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है।

 विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम सात जून सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी जिला अस्पतालों में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने का फैसला लिया है।  

देश को आधुनिकता की तरफ अग्रसर किया राजीव गांधी ने: ओम प्रकाश पांडेय

पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर कांग्रेस कमेटी द्वारा गरीबो में वितरित हुआ फल
बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी भवन पर शुक्रवार को कोविड नियमो का पालन करते हुए भारत रत्न संचार क्रांति के जनक व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का शहादत दिवस जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में 30वीं पुण्यतिथि मनाया गया और सभा का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी जी भारत के पहले युवा प्रधानमंत्री थे जो 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए। राजीव गांधी जी को श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मृत्यु के बाद 1984 में भारी बहुमत से जनता ने जिताया। इन्होंने देश को आधुनिकता की तरफ अग्रसर किया एवं युवाओं को 18 वर्ष के आयु में मतदान का अधिकार दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजीव गांधी जी संचार क्रांति ले आए और पंचायती राज की स्थापना की। मरणोपरांत 1991 में भारत रत्न से नवाजा गया। स्वर्गीय राजीव गांधी जी की याद में लॉकडाउन के समय में परेशान गरीब और असहाय रिक्सा चालकों व ढेला चालकों को फल वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र चौधरी, पी एन शुक्ला, हरिकेन्द्र  सिंह , विपिन पांडेय, दुर्गेश सिंह, अमरनाथ रौनियार, लालू प्रसाद बिंद, सोनम बिंद, शिव स्वरूप पांडेय, हरेराम विंद, शांति देवी, मून्नू देवी, अंजलि कुमारी, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

ताकि समाज में पत्रकारों का सम्मान व प्रतिष्ठा न हो खण्डित

ग्रापए रसड़ा ने जिलाधिकारी से की जांच कर कार्रवाई की मांग
रसड़ा(बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक हुई। जिसमें रसड़ा के कतिपय पत्रकारों की वजह से पूरे पत्रकार समाज को आमजन की घोर उपेक्षा पर घोर चिंता प्रकट करते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की गयी।

 बैठक को संबोधित करते हुए  ग्रापवे के अध्यक्ष ने कहा कि रसड़ा में पीत पत्रकारिता करने वालों की बाढ़ आ गयी है। तथाकथित पत्रकारों का एक पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के निजी व्यवसायों के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी कर यह जता दिया है कि उनकी नजर में कोई पत्रकार अगर व्यवसायी है, तो वह पत्रकार नहीं हो सकता है। उसके शिक्षा दीक्षा आदि और  कटाक्ष करना पत्रकारिता के छवि धूमिल करना। कहा कि खुद उस संगठन में ही सोने चांदी से लेकर कूलर, बक्सा के साथ ही अन्य कारोबारी भी कथित रूप से पत्रकारिता करने का दम्भ भरते हैं। पत्रकारों ने रोष प्रकट करते हुए कहा की पत्रकारिता नियमों की अनदेखी कर दो चार तथा कथित ऐसे पत्रकारों का समूह सुबह से लेकर शाम तक अवांछित चाहत की इच्छा में पीत पत्रकारिता का नमूना पेश कर रहे हैं। रसड़ा नगर में चर्चित इन लोगों की कार्यशैली से सभी वाकिफ हो चुके हैं। ग्रापए के एक सदस्य ने कहा कि किसी से पत्रकार बनाने के नाम पर पैसा लेना तो, किसी से खबर प्रकाशित न करने के लिए ब्लैकमेल कर पैसा लेना, कभी किसी शिक्षक से उलझना, तो कभी प्राईवेट अस्पतालों से मनोवांछित इच्क्षा पूर्ति की आशा करना, यही इनकी कार्यप्रणाली है। किसी अन्य दूसरे पत्रकार संगठन पर उंगली उठाकर यह अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए धृष्टता पूर्ण काम कर रहे है। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन रसड़ा ऐसे पत्रकारों की घोर निंदा करता है।

उन्होंने जिलाधिकारी बलिया से मांग किया कि ऐसे पत्रकारों की जांच कराते हुए इनके विरुद्ध जांच कराकर कठोरतम कार्रवाई कराना सुनिश्चित करे। ताकि समाज में पत्रकारों का सम्मान व प्रतिष्ठा खण्डित न हो। बैठक में विनोद, अखिलेश सैनी, गोपालजी गुप्ता, देवनारायण प्रजापति, संजय शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा आदि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद व संचालन कृष्णा ने किया।

समाज के प्रति जागरूक नौजवान थे नमो नारायण सिंह

मनाई गई वीर जवान नमो नारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि
बलिया। भारतीय वायु सेना के वीर जवान स्वर्गीय नमो नारायण सिंह धर्मेंद्र की चौथी पुण्यतिथि शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलहरी स्वर्गीय सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर मनाई गई।

सर्वप्रथम हल्दी थाना के प्रभारी शैलेंद्र पांडे व पूर्व प्रधान अनिल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों पूर्व सैनिकों को स्वर्गीय पिता विजय बहादुर सिंह द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय नमो नारायण सिंह एक मिलनसार समाज के प्रति जागरूक नौजवान थे। वह नौकरी के दौरान देश की सेवा करना और जब भी छुट्टियों में गांव आते थे गांव में जरूरतमंदों की सेवा करते थे। आज उनकी कमी पूरे गांव को खल रही है। ज्ञात हो कि स्वर्गीय सिंह का निधन ड्यूटी के दौरान 21 मई 2017 को राजस्थान के फलोदी मैं हो गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदर्शन सिंह, नागेंद्र सिंह, देव नाथ पाठक, ओम प्रकाश सिंह, विशंभर सिंह, सुनील सिंह, रंजीत यादव, सुरेश राजभर, दीपक ओझा, चंदन सिंह, मनोज वर्मा, चरणजीत यादव आदि लोग स्वर्गीय सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...