Wednesday, May 26, 2021

वर्ल्ड विजन द्वारा जिला चिकित्सालय में पीपीई किट, मास्क व ग्लब्स कराया गया उपलब्ध

बलिया। वर्ल्ड विजन इंडिया, बलिया एडीपी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी पी सिंह को जिला चिकित्सालय बलिया के प्रांगण में कोविड19 के कारण उत्पन्न हुई महामारी से बचाव के लिए पीपीई किट और एन 95 मास्क तथा ग्लब्स, फेश शिल्ड वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से वर्ल्ड विजन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार, चंद्र प्रताप वर्मा, टेरेंस चार्ल्स मोहन, ज्ञान प्रकाश, बिरभा भारती, थोट्रे मुविवा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान ,कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...