Friday, May 28, 2021

वास्तविक विजेता प्रत्याशियों के नामो की पुनः जारी की जाए अधिसूचना

सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने शपथ हेतु जारी अधिसूचना में हुए त्रुटि पर प्रशासन का ध्यान कराया आकृष्ठ 
बलिया। जिलाधिकारी बलिया द्वारा जारी 24 मई की अधिसूचना में विकास खंड सोहांव अंतर्गत ग्राम पंचायत कारों के सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में जो पत्र जारी किया गया है वो पूर्णतः गलत है। वार्ड नं 01 से 04 तक हारे हुए प्रत्याशियों को ही विजेता लिख दिया गया है। 
उक्त बातें ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बलिया व अन्य अधिकारियों को दिए गए पत्रक में कही है। पत्रक में कहा है कि इसी तरह वार्ड नं 07 वार्ड नं 12 के स्थान पर रिक्त दिखाया गया है जबकि वहां चुनाव भी हुआ और वहां चन्द्र प्रकाश वर्मा और नरेंद्र राजभर विजयी हुए थे। इस प्रकार स्पष्ट है कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी अधिसूचना पूरी तरह से लापरवाही व गैर जिम्मेदारी पूर्वक बनाई गई है। इस मामले की शिकायत गुरुवार को जिलाधिकारी बलिया, उपजिलाधिकारी सदर बलिया, तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के यहां विजेता प्रत्याशियों ने गलती को सुधार कर सही ढंग से अधिसूचना जारी करने की मांग किया है।

समाजसेवी सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन की घोर लापरवाही की जांच और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पूर्व में जारी अधिसूचना को तत्काल रद्द कर सही व वास्तविक विजेता प्रत्याशियों के नामों को शपथ दिलाने हेतु पुनः अधिसूचना जारी किया जाए जिससे प्रशासन पर विश्वास स्थापित हो सके।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...