Tuesday, May 30, 2023

नाला निर्माण के स्थलों का कर दिया जाय चिन्हाकन: डीएम

जिलाधिकारी ने नाला निर्माण के कार्यो का लिया जायजा
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने माल्देपुर से कदम चौराहे तक निर्माण होने वाले 4.65 किलोमीटर नाले का निर्माण कार्य देखा। अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि अभी तक 700 मीटर का काम हो गया है। बाकी कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य की महत्ता को देखते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाए जिससे कि कार्य जल्दी से जल्दी हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नाला निर्माण के स्थलों का चिन्हाकन कर दिया जाए जिससे लोगों को पहले से ही पता चल जाए कि यहां पर निर्माण कार्य होने वाला है। साथ ही यातायात बाधित ना हो इसकी पहले से व्यवस्था कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने डाक बंगले में निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत भवन के चारों तरफ बाउंड्री वाल का सौंदर्यीकरण किया जाए साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। जिलाधिकारी ने बन रहे भवन के कक्षो और शौचालयों का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य पूरा कराया जाए।
रिपोर्ट: असगर अली

श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया पूज्य गुरुदेव का महाप्रयाण दिवस


गंगा आरती के पश्चात हुआ अखंड जप का पूर्णाहुति
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर मंगलवार को गायत्री जयंती, गंगा दशहरा व युग ऋषि वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ, आचार्य, पंडित, परम पूज्य गुरुदेव का महाप्रयाण दिवस श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। 
इस मौके पर प्रातः सामूहिक गंगा स्नान, गंगा आरती के पश्चात अखंड जप का पूर्णाहुति नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ में आहुति डाल किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट बलिया डॉ सुरेश कुमार सपत्नीक  कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
 कार्यक्रम में काफी संख्या में गायत्री परिवार के लोगो ने सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री शक्तिपीठ के बिजेंद्र नाथ चौबे जी का विशेष योगदान रहा।

नगर पंचायत कार्यालय बनाने के लिए जमीन चिन्हांकन की कवायद हुई तेज

एसडीएम रसड़ा सदानंद सरोज ने किया स्थलीय निरीक्षण
नगरा (बलिया)। नवगठित नगर पंचायत के चुनाव संपन्न होने के बाद नए नगर पंचायत कार्यालय बनाने के लिए जमीन का चिन्हांकन की कवायद तेज हो गई। इसे लेकर जमीन का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम रसड़ा सदानंद सरोज ने नगर के पुरानी दुर्गा मंदिर के पास स्थित नगर पंचायत कार्यालय के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। 

लेखपाल राहुल वर्मा से नगरा स्थित सरकारी जमीनों के नम्बर सहित जमीन की उपलब्धता देखी। 90 प्रतिशत जमीन के नम्बरों पर आबादी तो कुछ पर विवाद होने पर नगरा के दुर्गा मंदिर स्थित जमीन के पैमाइस कर नापी कर नगर पंचायत के लिए चिन्हांकन कराने का आदेश एसडीएम ने दे दिया। मौजूद अधिकारियों से भवन निर्माण के समन्धित जानकारी ली तथा कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, सुशील राव, अधिशासी अधिकारी प्रमोद गुप्ता, लेखपाल राहुल मौर्य, आशुतोष पाण्डेय, रवीश कुमार, दुर्गेश पाण्डेय, शेलेन्द्र भारद्वाज, आकाश ठाकुर, अम्बिकेश्वर कुमार आदि लोग रहें।
रिपोर्ट: असगर अली

समर कैंप में बच्चों द्वारा किए विज्ञान के विविध प्रयोग

दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल में विज्ञान समर कैंप का हुआ समापन
बलिया। दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल बहेरी बलिया में अंतिम दिन बच्चों के द्वारा विज्ञान के प्रयोग और पोस्टर बनाया गया। 
विज्ञान के प्रयोग में सोलर और मोबाइल के चार्जर से चलने वाली नाव बनाया गया जो बिना डीजल पेट्रोल के चलेगी और पर्यावरण में सहायक होंगी। हवा की स्पीड को नापने वाला अमीनोमीटर, वाटर फाउंटेन, वही टेबल लैंप फैन बनवाया गया। बच्चे बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ ये प्रयोग कर रहे है व सिख रहे है। वही कुछ बच्चियों के द्वारा सोलर होम का मॉडल बनाया जा रहा है। बता दे की वाटर रॉकेट का प्रयोग भी किया गया जिसका वीडियो लोगो के फ़ोन पर लोकप्रिय और वायरल हो रहा है। इस गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को इस तरह कुछ नया सिखाने का कार्य पूर्व बाल वैज्ञानिक और इंजीनियर अश्वनी कुमार करा रहे है। समर कैंप के अंतिम दिन बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल के प्रबंधक शाहिद सर ने सभी बच्चो को मिठाई खिलाकर मैडल पहनाया और विज्ञान प्रशिक्षक अश्वनी तिवारी को भी अच्छे से कार्यक्रम कराने के लिए बधाई दिया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

Monday, May 29, 2023

किसी भी विषय को पढ़ने- पढ़ाने में संचार की भूमिका अहम: प्रो० संजीत कुमार गुप्ता


कुलपति द्वय ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की दी बधाई
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता ने अपने साक्षात्कार में बताया कि किसी भी विषय को पढ़ने और पढ़ाने में  संचार की अहम भूमिका होती है।

 पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में संचार माध्यमों की महत्त्वपूर्ण भूमिका का जो विश्लेषण किया गया, उसका प्रयोग करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. संजय सिंह, कुलपति, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर केंद्रीय यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने इस नई शिक्षा नीति पर कई शोध किए हैं। आपने बताया कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों को  इसके द्वारा ऐसे गुणवान और चरित्रवान विद्यार्थी तैयार करना होगा जो समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हों। बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता बढाने की आवश्यकता है। इसके लिए आपस में बैठकर, अभियान चलाकर, संचार के माध्यम से आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर समस्त पत्रकारों को उनके  बहुमूल्य सामाजिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया। कुलपति द्वय ने सभी पत्रकार बंधुओं और पत्रकारिता के विद्यार्थियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई भी दी।
रिपोर्ट: विनय कुमार

एकेडमिक बैंक क्रेडिट अकाउंट होने से विद्यार्थी को मिलेगी आज़ादी: प्रो. संजय सिंह


हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जे एन सीयू में हुई संगोष्ठी
बलिया। हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर 29 मई दिन सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा  'राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के क्रियान्वयन में संचार की भूमिका' विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 
 मुख्य वक्ता प्रो. संजय कुमार सिंह, कुलपति, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय शिक्षा के मंदिर हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाने में हमारे शिक्षक पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ कौशल विकास पर बल दिया गया है। च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को विश्वविद्यालय में लागू करने से विद्यार्थियों को अध्ययन में सुविधा प्राप्त होगी। हर विद्यार्थी का एकेडमिक बैंक क्रेडिट अकाउंट होने से उन्हें आज़ादी मिलेगी। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए  कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि संचार में केवल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ही नहीं आते बल्कि देहभाषा और  प्रत्यक्ष संवाद भी महत्त्वपूर्ण हैं। कोरोना काल में एन.ई.पी. का क्रियान्वयन आरंभ हुआ, जिसमें संचार माध्यमों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो.जैनेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से संचार की गति अति तीव्र हो गयी है। हमें इसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत  विनय कुमार, संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव एस. एल. पाल ने किया। 
इस अवसर पर  प्रो. साहेब दूबे, प्रो. बी. एन. पाण्डेय, प्रो. नीरजा सिंह, प्रो. आर. एन. मिश्र, डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ अजय कुमार चौबे आदि प्राचार्य, प्राध्यापक ट्विंकल वर्मा, पूजा सिंह, डॉ रूबी एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र दुर्गेश कुमार सिंह, रामभगत सिंह, डॉ लाल विजय सिंह, मिथिलेश सिंह, दानिश अंसारी, जितेंद्र, अनिल वर्मा, नंदलाल, प्रवीण, वैभव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

गंगा दशहरा पर विशेष-

सावधान! असंतुलित होती जा रही है गंगा की सम्पूर्ण पारिस्थितिकी: डाँ०गणेश पाठक 
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षिक निदेशक एवं जिला गंगा समिति के सदस्य डा० गणेश पाठक ने एक भेंटवार्ता में बताया कि प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। कारण कि इसी तिथि को गंगा स्वर्ग से उतर कर मानव का कल्याण करने हेतु धरती पर आई। किंतु मानव की भोगवादी प्रवृत्ति ने गंगा के जल का इस कदर दोहन एवं शोषण किया कि जीवनदायिनी पवित्र एवं पुण्य सलिला मां गंगा का जल प्रदूषित है गया है।
          डॉ. गणेश कुमार पाठक (पर्यावरणविद)

 गंगा मात्र जल स्रोत के रूप में हमारे लिए जल संसाधन ही नहीं है, बल्कि गंगा हमारी माँ है और माँ हमारा भरण- पोषण करके समारा समग्र विकास करती है। इसलिए माँ गंगा हमारा समग्र विकास करती है। गंगावासियों की जीवन की कहानी माँ गंगा से शुरू होकर माँ गंगा में ही समाप्त होती है। माँ गंगा हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान है। किंतु सबका भरण- पोषण करने वाली माँ गंगा आज हमारे स्वार्थपरक कार्यों के चलते एक तरफ जहाँ प्रदूषण से बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ जलस्रोत का अबाधगति से प्रवाह एवं उसकी निरन्तरता भी बाधित हो गयी है। 

डा० पाठक ने बताया कि आज गंगा की जल पारिस्थितिकी, जीव पारिस्थितिकी, मृदा पारिस्थितिकी एवं पादप पारिस्थितिकी प्रदूषण के कारण असंतुलित होती जा रही है। अर्थात् गंगा घाटी की सम्पूर्ण पारिस्थितिकी ही असंतुलन का शिकार हो रही है, जिसके चलते गंगा घाटी एवं गंगा जल क्षेत्र में रहने वाले जीव- जंतुओं, वनस्पतियों, मिट्टी एवं जल के लिए संकट की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। उद्योगों से गिरने निकलने वाला मलवा बिना उपचारित किए गंगा में गिराया जा रहा है, नगरों से निःसृत कचरा एवं मल- जल भी बेरोक -टोक गंगा में गिराया जा रहा है, कृषि के लिए प्रयुक्त रासायनिक खाद, जीव- जंतु नाशक एवं खरपतवार नाशक विषैली दवाएँ मिट्टी में मिलने के बाद वर्षा जल के प्रवाह के साथ गंगा नदी में मिल रहा है। इन सबके चलते गंगा का जल निरन्तर प्रतूषित होता जा रहा है और बड़े- बड़े बाँधों तथा जलाशयों के निर्माण ने गंगा के जल को रोक दिया है, जिससे गंगा जल का प्रवाह बाधित हो गया है। इन सबके चलते गंगा के प्रवाह क्षेत्र में गाद का जमाव होता जा रहा है, जिससे गंगा नदी का तल उथला होता जा रहा है और नदी जल में रहने वाले जीवों के लिए संकट उत्पन्न होता जा रहा है। साथ ही साथ प्रवाह तल उथला होने जाने से जल तटों की तरफ फैलकर बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न कर देता है।

डा० पाठक ने कहा कियद्यपि कि गंगा को स्वच्छ एवं गतिमान करने हेतु यद्यपि कि अब तक अरबों रूपये की योजनाएं क्रियान्वित की जा चुकी है, किंतु ये योजनाएं अपने यथेष्ट उद्देश्य में पूर्णतः सफल नहीं हो पायी है। किंतु यह भी सच है कि गंगा को स्वच्छ करना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, हमारी भी जिम्मेदारी होनी चाहिए। आज हमें येन- केन- प्रकारेण गंगा रक्षा को स्वच्छ बनाए रखना होगा। हाँ यदि हम नदियों को प्रदूषित करना छोड़ दें तो नदियों में इतनी क्षमता है कि वो स्वयं शुद्ध हो जायेंगी।

निकट एवं दूर की वस्तुओं को चित्रित करने का बताया गया तरीका

टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में चल रहा ग्रीष्म कालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला
बलिया। ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला शहर के श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक चल रहा हैl यह कला प्रशिक्षण राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया है l प्रशिक्षण के बाद अकादमी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगाl अकादमी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण में समय- समय पर विषय विशेषज्ञ को बुलाकर व्याख्यान एवं डिमस्ट्रेशन दिये जाने के लिए निर्देशित किया गया हैl
 प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि आई.आई.टी. पवई, मुंबई से एम. डेज.(मास्टर ऑफ डिजाइन) कर चुके उमैर अहमद ने पेंटिंग के सबसे महत्वपूर्ण भाग पर्सपेक्टिव को अपने व्याख्यान में विस्तार पूर्वक बताएं l उन्होंने कहा कि पेंटिंग में निकट की वस्तु को बड़ा तथा कलर करते समय डार्क एवं लाइट चटख रंगों का प्रयोग करते हैं जबकि दूर के लिए वस्तु की ड्राइंग छोटा और धुंधला रंग भरते हैं l इससे पेंटिंग में निकट एवं दूर का आभास होता है l प्रशिक्षुओं के समक्ष डिमस्ट्रेशन में उमैर अहमद ने विद्यालय भवन के बरामदे एवं दूर सामने दिखाई देते हुए भवन, वृक्षों आदि का संयोजन करते हुए अनुपम कलाकृति बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किएl
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने नवाँकुर  को चित्रकारों के हाथों बनाई पेंटिंग की सराहना किएl अनुग्रह नारायण सिंह, अनन्या, राजसी, वेदांश, मुस्कान सिंह, निलेश राज पांडे, अग्रिम, अनामिका, आस्था, उत्सव प्रताप सिंह, श्रेयांश, अनुष्का तिवारी, आकर्षिका, आरात्रिका, स्तुति, तुलसी, निर्मल, समृद्धि,आयांश, सिदरा इमाम, सादिया परवीन, केशर जेहरा जैदी आदि ने प्रशिक्षण लिया।

साइबर अपराधों के सम्बन्ध में चलाया गया जागरूकता अभियान


साइबर पुलिस बलिया द्वारा दिए गये साइबर सुरक्षा के टिप्स
बलिया। साइबर सेल पुलिस टीम बलिया द्वारा थाना नरही अंतर्गत कृष्णा शिक्षा निकेतन में साइबर सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग पांच सौ एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी के अधिकारी/ कर्मचारी व विद्यालय के अध्यापकगण व अन्य छात्र/छत्राएं रहे मौजूद।

पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशानुसार साइबर अपराध के प्रति आम जनमानस को जागरुक करना प्राथमिकताओं में एक है, जिसके अन्तर्गत दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के निकट पर्यवेक्षण में साइबर सेल टीम द्वारा आमजनता को साइबर अपराध के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।

प्रभारी साइबर सेल संजय शुक्ला व उनकी साइबर सेल टीम  द्वारा सोमवार को थाना क्षेत्र नरही अन्तर्गत कृष्णा शिक्षा निकेतन स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित समस्त अध्यापकगण व एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया व साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित टिप्स दिए गये। सभी को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत जानकारी देते हुए इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, ई-वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित कुछ जरुरी बातें जो सदैव रखना चाहिये ध्यान
(1) सबसे पहले तो यह समझ लें कि ओटीपी तभी आपके मोबाइल पर आता है जब हम किसी लेनदेन/वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, अगर आप कोई लेनदेन नहीं कर रहे हैं फिर भी आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाए तो सतर्क हो जाएं।
(2) किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा पेमेंट भुगतान/प्राप्त करने के लिए भेजे गये किसी भी QR Code को स्कैन न करें अन्यथा आपका खाता खाली हो सकता है।
(3) क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से बचें। कई एप (Navi, Pay Sense, Dhani, Nira, Money View, Home Credit, CASHe, Zest Money, mPocket etc.) आपसे बैंकिंग सम्बंधित कागज, फोटो, पैनकार्ड, आधारकार्ड लेकर तत्काल लोन दे रहे हैं एवं बाद में आपकी निजी जानकारियां सार्वजनिक पोर्टल पर शेयर कर आपको ब्लैकमेल कर सकते/रहे हैं। इसलिए ऐसे लोन लेने से बचें। 
(4) लॉटरी, केबीसी, आवास दिलाने के नाम पर जनता को गुमराह कर उनसे बैंक सम्बन्धित जानकारी/आधार कार्ड/पैनकार्ड/फोटो लेकर ठगी की जा रही है। किसी भी प्रकार के लालच में आकर किसी को पैसे न दें।
(5) किसी भी प्रकार की बैंकिग सहायता के लिए गूगल द्वारा मिले नंबरों पर सम्पर्क न करें, बैंक द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरो पर ही संपर्क करें।
(6) किसी भी अंजान नंबर से आई कॉल पर सामने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की निजी/गोपनीय जानकारी न दें अन्यथा आपसे ठगी की जा सकती है। 
(7) BSNL सिम धारकों के पास अक्सर सिम बंद या केवाईसी समाप्त/अपडेट के मैसेज आते हैं जिसमें एक संदिग्ध मोबाइल नंबर रहता है। ऐसे मैसेज आने पर घबरायें नहीं और न ही दिए गए नंबर पर कॉल करें। 
(8) जनपद के सभी दुकानदारों से अपील है कि अंजान व्यक्ति द्वारा फोन कॉल/व्हाटसअप के माध्यम से कोई भी सामान का आर्डर न लें और न ही पैसों के लेनदेन हेतु QRकोड को स्कैन करें/न ही भेजे गए लिंक पर क्लिक करें। अन्यथा आपको गुमराह कर आपसे ठगी की जा सकती है।
(9) सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाटसअप) पर किसी भी अंजान व्यक्ति से मि़त्रता न करें अन्यथा आप ब्लैकमेलिंग/साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
(10)  विभिन्न सोशल साइट्स पर सस्ते/लुभावने ऑफर दिखाकर आपको गुमराह किया जाता है। इससे बचें। साइबर ठग आपसे ठगी कर सकते हैं।
(11) किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- व्हाटसअप, फेसबुक, मेसेंजर, टिवटर, टेलीग्राम आदि पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी यथा-एटीएम पासवर्ड, खाता संख्या, यूपीआइ पिन, पासवर्ड इत्यादि गोपनीय बातों को कभी भी शेयर/पोस्ट न करें।
(12) QR Code स्कैन करने से हमेशा आपके खाते से पैसे कटते हैं। अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए QR Code स्कैन न करें।

रिटायरमेंट/पेंशनरों के लिए साइबर सुरक्षा टिप्स-
(1) रिटायरमेंट होने के बाद बैंक सम्बन्धित निजी जानकारी जैसे- बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड किसी को न दें।
(2)  पेंशनर खाते में कोई भी समस्या आने पर गूगल से नंबर निकाल कर कॉल न करें। इसके लिए ट्रेजरी कार्यालय जाकर ही संपर्क करें ताकि ठगी न हो सके।
(3)  सभी पेंशनर अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से अपडेट रखें एवं एटीएम कार्ड का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें।
(4) साइबर अपराधी रिटायरमेंट के पैसे ट्रांसफर करने के लिए गुमराह कर वेरिफिकेशन कोड/ओटीपी मांगते हैं, इसलिए फोन पर किसी को कुछ न बतायें।
(5) पेंशनर होने के बाद बैंक में जाकर अपनी निजी जानकरी किसी अजनबी के साथ शेयर न करें अन्यथा वहां मौजूद शख्स भी फर्जीवाड़ा कर सकता है।
(6)  किसी अजनबी के द्वारा कहने से फोन कॉल पर कोई भी एप इन्स्टाल न करें, इससे आपका फोन हैक हो सकता है।
(7) अब ट्रेजरी विभाग की तरफ से फोन कॉल पर कोई जानकसारी नहीं मांगी जाती है, इसलिए ऐसी कॉल आने पर तुरंत कॉल कट कर दें।
(8)  फोन पर बात करते हुये बैंक से सम्बन्धित कोई काम न करें, इसके लिए सीधे बैंक या ट्रेजरी कार्यालय में जाएं।

किसी भी प्रकार की साइबर अपराध से सम्बंधित सहायता के लिए 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर विजिट करें।

उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रभारी साइबर सेल श्री संजय शुक्ला, साइबर सेल के आरक्षी अमरनाथ मिश्र, आरक्षी शिवचन्द यादव, कर्नल श्री के0 एस0 भड़वार,  विद्यालय के प्रबन्धक श्री रविकान्त उपाध्याय, 500 NCC कैडेट्स, 125 महिला कैडेट्स सहित अन्य काफी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।

साइबर सेल टीम बलिया-
1. निरीक्षक श्री संजय शुक्ला प्रभारी साइबर सेल
2. आरक्षी अमरनाथ मिश्र  (साइबर सेल)
3. आरक्षी शिवचन्द यादव (साइबर सेल)।
रिपोर्ट: असगर अली

करनई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अधिकारियों को सौपा पत्र


सरकारी कार्य में बाधा डाले जाने का लगाया आरोप
बलिया। जनपद के करनई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुंज बिहारी राम ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, थानाध्यक्ष सुखपुरा, खण्ड विकास अधिकारी हनुमान गंज को पत्रक सौंपा अवगत कराया कि ग्राम सभा करनई में कूड़ेदान का कार्य ग्राम प्रतिनिधि कुंज बिहारी राम के द्वारा किया जा रहा है।

 जिस भूमि पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान और मजदूरों को बार-बार ग्राम जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है और सरकारी कार्य में बाधा डाला जा रहा है। जिसको लेकर ग्राम प्रतिनिधि ने पत्रक सौंपा और अपनी जान मान और मजदूरों की लिए गुहार लगाई। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

Sunday, May 28, 2023

हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर जेएन सीयू में होगी संगोष्ठी

 
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा होगा भव्य संगोष्ठी का आयोजन
बलिया। हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर 29 मई दिन सोमवार को पूर्वाहन 10.30 बजे से जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन में संचार माध्यमों की भूमिका" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। 
इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. संजय सिंह होंगे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता करेंगे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

बलिया में पांच सौ बहनों ने देखा द केरला स्टोरी फिल्म

विश्व हिन्दू परिषद बलिया के पहल पर हुआ आयोजन
बलिया। विश्व हिंदू परिषद बलिया की पहल पर शहर के शीश महल सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर गण से बातचीत के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 मई को द केरला स्टोरी फिल्म देखने के लिए सैकड़ों महिलाओं में भरपूर उत्साह दिखा। आयोजक मंडली एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मंगल देव चौबे ने बताया कि धन्यवाद ज्ञापित करता हूं सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर गण का जिन्होंने कहा तो था 200 लोगों को फ्री में फिल्म दिखाने का लेकिन भीड़ की स्थिति देखने के बाद पूरे हाल को लगभग 500 महिलाओं ने द केरला स्टोरी फिल्म देखा। श्री चौबे ने बताया कि इस फिल्म में किस प्रकार से जिहादी ताकत है हमारी बहन बेटियों को गुमराह कर रही है इसका सुंदर वर्णन किया गया है। बहन बेटियों को यह फिल्म दिखा कर किस प्रकार से उन ताकतों से लड़ना है ऐसा हम सभी का प्रयास है।
 विश्व हिंदू परिषद परिवार ने राम अवतार सरावगी एवं अनुज सरावगी, श्रीमती भारती सिंह जी उपस्थित समस्त गणमान्य लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर सुनील यादव, भानु, अरुण सिंह, मनोज चौबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

नाबालिक लड़की से छेड़खानी के आरोप में एक गिरफ्तार


थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी 
बलिया। थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की से छेड़खानी करने वाला एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर के उ0नि0 शिवमूर्ति तिवारी मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश  व वांछित अभियुक्त क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित छेड़खानी करने वाला अभियुक्त हुसैनपुर में मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सरल गोंड़ पुत्र श्रीनिवास गोंड़ निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को सन्त रविदास मन्दिर के  पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सरल गोंड़ पुत्र श्रीनिवास गोंड़ निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।

सम्बन्धित अभियोग-   
1. मु0अ0स0 173/23 धारा 323,354 भादवि व 9m/10 पास्को एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 शिवमूर्ति तिवारी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।
2. हे0 का0 ओमप्रकाश थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

डा.रमेश शर्मा सर्वसम्मति से चुने गए ब्लॉक अध्यक्ष

राष्ट्रीय नाई महासभा बलिया के रेवती ब्लॉक का चुनाव संपन्न
बलिया। राष्ट्रीय नाई महासभा बलिया उत्तर प्रदेश सैलून एसोसिएशन  के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद नंदवंशी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव विनोद ठाकुर के अध्यक्षता में शनिवार को रेवती ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव हुआ। डा.रमेश शर्मा  को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। 

ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, ब्लॉक महामंत्री उदय प्रताप ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, सुचना मन्त्री राजेन्द्र ठाकुर, संगठन मन्त्री राजकिशोर ठाकुर, आडिटर पवन ठाकुर, उप सुचना मन्त्री संजय ठाकुर, उप संगठन मन्त्री मुन्ना ठाकुर, उप मन्त्री ओमप्रकाश ठाकुर, संरक्षक  महेश ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, उप संरक्षक तारकेश्वर ठाकुर को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस मौके पर रामाकान्त ठाकुर, रसड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जिला संरक्षक बिरेंद्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, बैरिया ब्लॉक अध्यक्ष रामलल ठाकुर, सहित रेवती ब्लॉक के अनेक सम्भ्रान्त लोगों की गरिमामयी उपस्थित रही। संचालन बांसडीह ब्लॉक अध्यक्ष बिनोद ठाकुर ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

सेवा कर मनाया गया विनायक दामोदर सावरकर का जयंती

निःशुल्क शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया अपना उपचार
बलिया। शहर के आनंद नगर वार्ड नंबर 15 में डॉक्टर दयाल शरण वर्मा (भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष) के निवास पर विनायक दामोदर सावरकर का जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में शांति देवी नेत्रालय के द्वारा निःशुल्क शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना उपचार कराया।

डॉ दयाल शरण शर्मा ने बताया  कि आज का दिन कुछ खास है। क्योंकि आज हमारे एक ऐसे वीर महापुरुष का जयंती है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया। ऐसे वीर पुरुषों को हम लोग नमन करते हैं। कैंप के दौरान डॉक्टर धर्मपाल, अंसारी जी, चंदन कुमार यादव, संजय श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, नित्या वचन, हिमांशु श्रीवास्तव व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

सपा नेताओं ने स्व मनन दूबे के पिता को सौंपा तीन लाख का चेक


तीन महीने पहले विद्युत स्पर्शाघात से हो गई थी मौत
बलिया। समाजवादी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी रहे स्व मनन दूबे के परिजनों को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को मनन दूबे के पिता रमेश दूबे को तीन लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी छात्रसभा से जुड़े रहे मनीष दूबे 'मनन' की तीन महीने पहले विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई थी। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्व मनन दूबे के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और आर्थिक सहायता का भरोसा दिया था। पार्टी की तरफ से तीन लाख रुपये का चेक लेकर रविवार को जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, विधायक संग्राम सिंह यादव व पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्हजी' के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल युवा नेता स्व मनीष दूबे 'मनन' के घर पहुंचा। जहां स्व मनन दूबे के पिता रमेश दूबे को चेक सौंपा। पार्टी नेताओं ने रमेश दूबे से कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व  व पूरी पार्टी हमेशा साथ खड़ी है। शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्व हेमंत यादव के घर पहुंचे थे। उन्होंने स्व हेमंत यादव के परिजनों को भी तीन लाख का चेक दिया था। समाजवादी छात्रसभा के सदस्य रहे हेमंत यादव की करीब दो माह पहले निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस अवसर पर अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, रविन्द्र नाथ यादव, इम्तियाज अहमद, अटल पाण्डेय, प्रवीण सिंह विक्की, साजिद कमाल, त्रिलोकी यादव व वासुदेव यादव आदि उपस्थित रहे।

Saturday, May 27, 2023

पीड़ित परिवारों ने की सरकार मुआवजा व जमीन की मांग


ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में आ रहा वार्ड नम्बर 11 का बड़ा हिस्सा
बलिया। क्या ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने के लिए तोड़ा जाएगा इन गरीब परिवारों के खून-पसीने से बनाया गया आशियाना? तो जवाब है तोड़ा जाएगा। क्योकि सरकार ने जमीनों का अधिग्रहण किया है। पर उससे पहले जो तस्वीरें सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है। 

दरअसल मामला बलिया शहर के वार्ड नम्बर 11 का है जिसका एक बड़ा हिस्सा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में आ रहा है जो हिस्सा एक्सप्रेसवे में आ रहा है वहां लगभग एक दर्जन परिवारों ने अपना पक्का मकान बनवाया है जिसे अब तोड़ने की न केवल बात सामने आई है बल्कि घर खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अब जरा इन तस्वीरों को देखिए ये परिवार उसी जमीन पर घर बना कर रह रहे है जिस हिस्से में एक्सप्रेवे बनना है। अचानक घर तोड़ने की नोटिस हाथ मे आया तो सबके पैरों से जमीन खिसक गया। इन सबका कहना है कि इस जमीन की हमने कीमत दी है जिसकी ये जमीन है। बताया हम गरीब है इसलिए एक स्टाम्प पेपर पर समझौते के मुताबिक जमीन के कीमत को कई किस्तों में दे दिया गया लेकिन जमीन के मालिक ने इसकी रजिस्ट्री हमारे नाम से नही की। अब जब ये जमीन एक्सप्रेवे में आ रहा है तो न ही हमारे पैसे वापस किये गए और न ही हमे कही और जमीन दिया जा रहा है। सीधा घर तोड़ने की चेतावनी दी जा रही। कहा अगर ऐसा हुआ तो हम घर नही खाली करेंगे। वही मोदी-योगी से न्याय की गुहार लगाई। कहा हम सभी को जमीन मालिक ने धोखा दिया। एक्सप्रेवे में अधिग्रहित जमीन की रकम भी सरकार से ले ली और हमसे भी जमीन की कीमत ले लिया। नतीजन कही के न रहे हम आत्महत्या करने को मजबूर है। पीड़ित परिवारों ने सरकार मुआवजा और जमीन की मांग किया है।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

वाटर कलर लैंडस्केप पेंटिंग बनाने की कला से परिचित हुए बच्चे


ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का दूसरा दिन
बलिया। ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. लखनऊ की ओर से प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में सफलता पूर्वक चल रहा है। यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगा।
चित्रकला कार्यशाला में शनिवार को लैंडस्केप पेंटिंग का टिप्स बताया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण देने के लिए आई.आई.टी. पवई मुंबई से एम.डेज (मास्टर ऑफ डिजाइन) कर चुके इरशाद अहमद अंसारी ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को वाटर कलर लैंडस्केप पेंटिंग बनाने के बारे में व्याख्यान दिए। उसके बाद आन स्पाट पेंटिंग के अंतर्गत विद्यालय भवन का प्राकृतिक दृश्य बनाक जब पूर्ण किये। प्रशिक्षण ले रहे नवांकुर चित्रकार देखकर आश्चर्यचकित हो गए। मुस्कान सिंह, सादिया परवीन, अग्रिम श्री, निलेश पांडे, मान्यता यादव, अनामिका यादव, आस्था पालक सिंह, अमन वर्मा, उत्सव प्रताप सिंह, सिद्धि वर्मा, प्रिंस कुमार वर्मा, जानवी आर्या, आनंद, अरुण प्रकाश, साक्षी, उत्कर्ष शर्मा, आलिया विश्वकर्मा, अभिषेक चौबे, आदित्य यादव, मौसम कुमार, अंशु यादव, प्रताप सिंह, आदित्य सिंह, ख्वाहिश, अनन्या सिंह, ऐनम खान, राशिका तिवारी, नव्या सिंह, हर्ष मिश्रा आदि ने प्रशिक्षण लिया।

Friday, May 26, 2023

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ना  होने पर जताई नाराजगी
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ना पाए जाने पर कड़ी नजर नाराजगी जताई। 

उन्होंने सीएमओ डॉ जयंत कुमार को निर्देश दिया स्वास्थ्य केंद्र की उचित देखभाल की जाए और यहां पर साफ सफाई व्यवस्था रखी जाए। जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक में रखी हुई दवाइयों के संबंध में जानकारी हासिल की। उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने पाया कई कर्मचारी अनुपस्थित है और कुछ हस्ताक्षर कर के केंद्र से गायब है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश सीएमओ को दिया।

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ उज्जवल कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि यह अस्पताल कोविड काल के दौरान संक्रमीत को कोरनटाइन करने के लिए प्रयुक्त होता था। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने 500 एल.पी.एम. के ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्ट: असगर अली

मुंह के कैंसर से आप पा सकते हैं निजात


कैंसर के लक्षणों और चेतावनी के संकेतों से अवगत होना है महत्वपूर्ण: डॉ दीपेश श्रीवास्तव
बलिया। शहर के कुंवर सिंह पेट्रोल पंप के समीप डॉक्टर दीपेश श्रीवास्तव (B.D.S, M.D,S) मुह रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कैसे आप मुंह के कैंसर से छुटकारा पा सकते हैं। 

मुंह में कैंसर कैसे होता है? 
मुंह के कैंसर की समस्या आमौतर पर धूम्रपान करने से, शराब पीने से या तंबाकू खाने से होती है. हालांकि कई बार यह बीमारी इन आदतों से दूर रहने वालों में भी देखी जाती है. मुंह के कैंसर का 3 तरीके से इलाज किया जाता है, पहला- सर्जरी से कैंसर की कोशिकाओं को हटाना, दूसरा- रेडियोथेरेपी और तीसरा- कीमोथेरेपी।

मुंह का कैंसर: रोकथाम और उपचार
 
मुंह का कैंसर क्या है
मुंह के कैंसर या मुंह के कैंसर में होंठ, जीभ, जीभ और निचले जबड़े की हड्डी (मुंह का तल), गाल, ऊपरी और निचले जबड़े की हड्डी और हड्डी तालू के बीच का कैंसर शामिल है।

मुंह का कैंसर कितना आम है
भारतीय पुरुषों में यह सबसे आम कैंसर है। यह हमारे देश में कैंसर से होने वाली मौतों का सबसे आम कारण भी है। यह महिलाओं में कैंसर का चौथा आम कारण है लेकिन हमारे देश के कुछ हिस्सों में यह महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है।

भारत में हर साल मुंह के कैंसर के करीब एक लाख नए मामले सामने आते हैं। दुर्भाग्य से उनमें से आधे की पहचान के एक वर्ष के भीतर मृत्यु हो जाती है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि इनमें से 60-70 प्रतिशत मामलों का पता एडवांस स्टेज में चलता है। 

मुंह के कैंसर के कारण क्या हैं
मुंह के कैंसर का सबसे आम कारण तंबाकू का सेवन है। इसका सेवन विभिन्न रूपों में किया जाता है। इसे चबाया जा सकता है या धूम्रपान किया जा सकता है। चबाने वाले तम्बाकू का उपयोग विभिन्न रूपों में किया जाता है जैसे मावा, खैनी, पान, पान मसाला आदि। इसका धूम्रपान बीड़ी, हुक्का, सिगरेट आदि के रूप में किया जा सकता है। हमारे देश का। ये सभी रूप हानिकारक हैं और कैंसर का कारण बनते हैं।
शराब मुंह के कैंसर का एक और कारण है विशेष रूप से मुंह के कैंसर का तल। तंबाकू और शराब दोनों का एक साथ सेवन करने से कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

नुकीले दांत और खराब फिटिंग वाले डेन्चर के कारण बार-बार चोट लगना भी मुंह के कैंसर का कारण बन सकता है।

खराब या दंत स्वच्छता, एचपीवी वायरस संक्रमण, आहार की कमी मुंह के कैंसर के अन्य कारण हैं।

क्या इसका इलाज हो सकता है
अगर जल्दी पता चल जाए तो मुंह के कैंसर का इलाज किया जा सकता है। इसलिए शीघ्र निदान और उपचार एक सफल परिणाम के लिए महत्वपूर्ण हैं। कैंसर के लक्षणों और चेतावनी के संकेतों से अवगत होना महत्वपूर्ण है ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

लक्षण और चेतावनी संकेत
ठीक न होने वाला अल्सर यानी ऐसा अल्सर जो इलाज के बावजूद ठीक न हो रहा हो,
मुंह के अंदर कोई खुरदुरा क्षेत्र,
कोई भी विकास जो छूने पर निकलता है,
मुंह के अंदर सफेद धब्बा या लाल धब्बा,
दांत का अचानक गिरना,
डेन्चर के आकार में परिवर्तन,
बदला हुआ भाषण,
खाने में कठिनाई,
गले के पिछले हिस्से में दर्द जो कान तक जाता है,
गर्दन में सूजन,
त्वचा का अल्सर या चेहरे पर सूजन,

नैदानिक ​​परीक्षण
ऑन्कोलॉजिस्ट द्वारा रोगी की चिकित्सकीय जांच की जाती है और ट्यूमर की सीमा निर्धारित की जाती है। क्लिनिकल परीक्षण के आधार पर आगे के परीक्षणों का आदेश दिया जाता है।

बायोप्सी
कैंसर की उपस्थिति और प्रकार की पुष्टि के लिए बायोप्सी की जाती है। यह अक्सर एक आउट पेशेंट प्रक्रिया के रूप में किया जाता है। इसमें ग्रोथ से एक छोटा सा टुकड़ा लेकर पैथोलॉजिकल जांच के लिए भेजा जाता है। कैंसर का इलाज शुरू करने से पहले बायोप्सी जरूरी है।

इमेजिंग
गहरे ऊतकों सहित सभी आयामों में ट्यूमर की सीमा जानने के लिए इमेजिंग की जाती है। सीटी स्कैन, एमआरआई या पीईटी सीटी ट्यूमर स्थान, साइट और आकार के आधार पर किया जाता है।

मचान
नैदानिक ​​और रेडियोलॉजिकल निष्कर्षों के आधार पर ट्यूमर का मंचन किया जाता है। इसे प्रारंभिक चरण (चरण I/II) या उन्नत चरण (चरण III/IV) के रूप में मंचित किया जाता है।

इलाज
मुंह के कैंसर का इलाज मुख्य रूप से सर्जरी द्वारा होता है। बाद के चरणों में अकेले या कीमोथेरेपी के साथ विकिरण चिकित्सा की आवश्यकता होती है।

ऑपरेशन
सर्जरी में ट्यूमर के चारों ओर सामान्य ऊतक के सुरक्षा मार्जिन के साथ-साथ ट्यूमर का पूरा छांटना शामिल है। सर्जरी की सीमा ट्यूमर के आकार और आस-पास की संरचनाओं की भागीदारी पर निर्भर करती है। सर्जरी में मुख्य ट्यूमर को छांटना और गर्दन के लिम्फ नोड्स को निकालना शामिल है जिसे गर्दन का विच्छेदन कहा जाता है।

प्लास्टिक पुनर्निर्माण

प्राथमिक बंद:
यदि ट्यूमर छोटा है और परिणामी दोष बहुत अधिक नहीं है, तो शेष ऊतकों को अनुमानित करने के लिए टांके लगाए जाते हैं और बंद हो जाता है।

स्थानीय प्रालंब:
जब दोष को प्राथमिक रूप से बंद नहीं किया जा सकता है, दोष को ठीक करने के लिए आसन्न क्षेत्र से ऊतक का उपयोग किया जाता है। इस टिश्यू को बगल की जीभ, बुक्कल म्यूकोसा, तालू आदि से लिया जा सकता है।

क्षेत्रीय फ्लैप:
बड़े दोषों के मामले में, आसन्न ऊतकों का उपयोग करना संभव नहीं है। ऐसी स्थितियों में, दोषों को कवर करने के लिए दूर के स्थान से ऊतक का उपयोग किया जाता है। इस उद्देश्य के लिए छाती, हाथ, गर्दन आदि से ऊतक का उपयोग किया जा सकता है।

माइक्रोवास्कुलर फ्री फ्लैप पुनर्निर्माण:
फ्लैप सर्जरी में यह नवीनतम प्रगति है। इस तकनीक में, कुछ दूर के स्थान जैसे कि बांह, जांघ या पैर के ऊतक को रक्त की आपूर्ति के साथ लिया जाता है और दोष को कवर करने के लिए मुंह में शेष ऊतक को सिल दिया जाता है।

रेडियोथेरेपी
रेडियोथेरेपी का उपयोग मुख्य रूप से सर्जरी के बाद उन्नत मामलों में किया जाता है ताकि पुनरावृत्ति की संभावना को कम किया जा सके।

कीमोथेरपी
मौखिक कैंसर में, कीमोथेरेपी मुख्य रूप से उन्नत-चरण IV कैंसर के उपचार के लिए उपयोग की जाती है जहां सर्जरी के बाद रेडियोथेरेपी के साथ इसका उपयोग किया जाता है। आम तौर पर अकेले कीमोथेरेपी का उपयोग उन मामलों में किया जाता है जहां या तो ट्यूमर बहुत उन्नत है और फेफड़े, यकृत या हड्डी जैसे दूर के क्षेत्रों में फैल गया है या यह फिर से वापस आ गया है और या तो सर्जरी या रेडियोथेरेपी नहीं दी जा सकती है। इस स्थिति में उपचार का इरादा उपशामक है अर्थात कीमोथेरेपी रोग को पूरी तरह से दूर नहीं करेगी बल्कि ट्यूमर के विकास को धीमा करने के लिए दी जाती है।

लक्षित चिकित्सा
इस चिकित्सा में, दवाओं का उपयोग किया जाता है जो ट्यूमर के विकास में शामिल प्रोटीन या जीन जैसे कैंसर कोशिकाओं के विशिष्ट भागों को लक्षित करते हैं। उन्नत मामलों में कीमोथेरेपी के साथ इनका उपयोग किया जाता है जहां सर्जरी और विकिरण चिकित्सा एक विकल्प नहीं है।

immunotherapy
इम्यूनोथेरेपी एक प्रकार की थेरेपी है जो कैंसर से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर कार्य करती है। मुंह के कैंसर के लिए, इसका उपयोग उन्नत मामलों में किया जाता है जहां सर्जरी नहीं की जा सकती और रेडियोथेरेपी संभव नहीं है। इम्यूनोथेरेपी या तो अकेले या कीमोथेरेपी के साथ दी जाती है।

आगे की कार्रवाई करना
कैंसर के इलाज के बाद नियमित फॉलोअप में रहना बहुत जरूरी है। यह जल्द से जल्द भविष्य की पुनरावृत्ति का पता लगाने के लिए किया जाता है। प्रत्येक अनुवर्ती मुलाक़ात में, एक ऑन्कोलॉजिस्ट द्वारा रोगी की चिकित्सकीय जाँच की जाती है। ट्यूमर के चरण और लक्षणों के आधार पर इमेजिंग की आवश्यकता हो सकती है। शुरुआती 2 वर्षों के लिए 2-3 महीने, अगले 3 वर्षों के लिए 3-6 मासिक और उसके बाद सालाना अनुवर्ती कार्रवाई की जाती है।

हेल्थ टिप्स: 1

मुंह के कैंसर से बचाव :
1 तंबाकू और शराब से दूर रहें
2 पैसिव स्मोकिंग को ना कहें
3 यदि आपने धूम्रपान किया है या अतीत में शराब का सेवन किया है तो नियमित जांच कराएं।

हेल्थ टिप्स: 2

मुंह के कैंसर के चेतावनी संकेत:
1 सप्ताह से अधिक समय तक बना रहने वाला अल्सर
2 मुंह के अंदर ग्रोथ /रफ एरिया, सफेद धब्बा या लाल धब्बा
3 दांत का अचानक गिरना
4 बदला हुआ भाषण
5 खाने में कठिनाई
6 गले के पिछले हिस्से में दर्द जो कान तक जाता है
7 गर्दन में सूजन।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

व्यापारियों का शिष्ट मंडल मिला डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर से


व्यापारिक समस्याओ से कराया अवगत, मिला आश्वासन
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का शिष्ठ मंडल संगठन के प्रांतीय मंत्री सुनिल "परख" के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर समर बहादुर सिंह वाणिज्य कर विभाग से शुक्रवार को मिला।

इस दौरान प्रांतीय मंत्री सुनिल "परख" ने अधिकारी महोदय को वर्तमान व्यापारिक समस्याओ से अवगत कराया। यह भी बताया कि आप के द्वारा जीएसटी सर्वे व छापेमारी की सूचना से मंदी की मार झेल रहे दुकानदार एवं  व्यापारी असमंजस की स्थिति में है। शिष्ठ मण्डल को डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि शासन के मंशा के अनरूप ही कार्यवाही होगी। जो फर्जी फर्म, डमी जीएसटी/ आईटीसी में हेरा फेरी करने वाले फेक कम्पनी/व्यापारियों के लिए सर्वे व छापेमारी की जा रही है। इसमें आम व्यापारी को परेशान होने की कोई बात नही है। इस वार्ता में प्रांतीय मंत्री सुनिल परख, नगर मंत्री संदीप गुप्ता एडवोकेट, रविन्द्र यादव गुड्डू, अरविंद, राजकुमार, ललित मौजूद रहे।

चंद्रशेखर विवि में जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु दिया निर्देश


जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य बारिश से विश्वविद्यालय में होने वाली परेशानियों के विषय में जानकारी हासिल करना था।

 विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि बारिश के समय विश्वविद्यालय परिसर में पानी भर जाता है। इसके संबंध में जिलाधिकारी ने कुलपति को बताया कि सिंचाई विभाग बाढ़ खंड की टीम कल विश्वविद्यालय का मौका मुआयना करेगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग की टीम को निर्देश दिया कि जलभराव की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास करें।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय के एकेडमिक कक्षाओं और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे पाठ्यक्रमों के विषय में कुलपति से जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कुलपति को भरोसा दिलाया कि प्रशासन की तरफ से विश्वविद्यालय को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कि बारिश के समय विश्वविद्यालय में पठन- पाठन के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

जिलाधिकारी ने भरतपुरा पुलिया का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय जाने वाले मार्ग पर भरतपुरा में नाले पर निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के एएक्सइएन देवेंद्र वर्मा को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पुलिया निर्माण का कार्य पूरा किया जाए जिससे कि बारिश के समय आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
रिपोर्ट: असगर अली

ड्राइंग एवं स्केच में कलर भरने का बच्चो को कराया गया अभ्यास

ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का प्रथम दिन
बलिया। राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. लखनऊ की ओर से ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में चल रहा हैl इस चित्रकला कार्यशाला में 10 वर्ष से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले सकते हैंl यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगाl प्रशिक्षण के पश्चात राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन बच्चों को ड्राइंग का सिद्धांत के अंतर्गत किसी वस्तु को किस तरह से ड्राइंग शीट पर निरूपित करते हैं तथा ड्राइंग एवं स्केच पूर्ण होने के बाद किस प्रकार उसमें कलर भरते हैं के टिप्स दिया गया और अभ्यास कराया गया l इस प्रशिक्षण में विशेष रुप से कक्षा 10 एवं 12 तथा बी.एफ.ए. प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगाl हर्ष मिश्रा, नव्या सिंह, याशिका तिवारी, अनन्या सिंह, ख्वाहिश, ऐमन  खान, आदित्य सिंह, विधि प्रताप सिंह, अंश यादव, मौसम कुमार, आदित्य यादव, अभिजन चौबे, आलिया विश्वकर्मा, उत्कर्ष शर्मा, साक्षी, सोनाक्षी, अर्षिता प्रकाश गुप्ता, अरुनी प्रकाश गुप्ता, अद्वित आनंद,आर्य मिश्रा, जान्हवी वर्मा, श्रेयसी कुमार वर्मा, सिद्दी वर्मा, उत्सव प्रताप सिंह इत्यादि छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया।

वार्षिक परीक्षा में नकल करते पकड़े गए चार परीक्षार्थी

चल रही जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में शुक्रवार (26 मई) को प्रथम पाली में डाॅ. धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ. प्रवीण पायलट, डाॅ. प्रवीण नाथ यादव, एवं डाॅ. रंजना मल्ल की टीम ने स्वामी नाथ महाविद्यालय, खेजुरी में एक एवं माँ फूला देवी महाविद्यालय, तिलौली, बधुड़ी में  बी. ए. तृतीय वर्ष के तीन विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा।
रिपोर्ट: विनय कुमार

प्रदेश महासचिव जदयू के ऊपर हुए हमले की रौनियार समाज ने की निंदा


घटना को लेकर अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा ने की प्रेसवार्ता
बलिया। उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की एक बैठक 26 मई दिन शुक्रवार को शहर के एक प्रसिद्ध होटल में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव जयप्रकाश रौनियार ने किया। 

इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संयोजक राजीव रंजन जी (उर्फ राजू गुप्ता) प्रदेश महासचिव जदयू बिहार सासाराम से डेहरी आन सोन रास्ते मे जमुआर के पास जो जानलेवा हमला दिनांक- 25.05.203 को रात्री सात बजे के करीब किया गया है। उसको पुरा रौनियार समाज निन्दा करता है। तथा बिहार सरकार से यह मांग करता है कि अपराधी को पकड़कर कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाय। नही तो हमारा सामाज आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। 

इस बैठक मे बलिराम जी गुप्ता एडवोकेट (सपा नेता), राधेश्याम रौनियार (भाजपा नेता), राहुल गुप्ता (अपना दल एस), विजय गुप्ता (जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल), कन्हैया जी (नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल) आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अमरनाथ रौनियार प्रभारी उoप्रo अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा) नेता कांग्रेस ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

धूमधाम से मनाया गया मां काली का 7वां स्थापना दिवस

भंडारे का भी किया गया आयोजन
बलिया। शहर के ददन नगर बेदुआ मे स्थित मां काली की मंदिर का 7वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आयोजक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर पर आए हुए सारे अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज मां के मंदिर के स्थापना का सातवां स्थापना दिवस है। हम लोग हर साल की भांति इस साल भी भंडारे का आयोजन किए हैं जिसमें वार्ड के सभी लोग मां काली का प्रसाद ग्रहण करते हैं। हम लोगों का यह कार्य करने का मकसद है सनातन धर्म को जागरूक करना। क्योंकि लोग धर्म के प्रति पीछे जाते नजर आ रहे हैं। हम लोगों से निवेदन करेंगे कि आप लोग धर्म और समाज के लिए कुछ ना कुछ कीजिए। भंडारे में अशोक कुमार श्रीवास्तव, अंबुज कुमार श्रीवास्तव, मोनू, कन्हैया कुमार, सोनू गुप्ता, राहुल गुप्ता व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

Thursday, May 25, 2023

जनता इन्टर कॉलेज, नवानगर के संस्थापक प्रबंधक केशव प्रसाद सिंह की तेरहवीं संपन्न


स्व. सिंह के चित्र पर फूल चढ़ाकर अर्पित किया श्रद्धासुमन
बलिया। जनता इन्टर कॉलेज, नवानगर के संस्थापक प्रबंधक  केशव प्रसाद सिंह की तेरहवीं वृहस्पतिवार को उनके पैतृक गाँव हड़सर में संपन्न हुयी। गत दिनों 96 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। वे पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के घनिष्ठ मित्रों में से एक थे। 

उनके तेरहवीं में उनके तैल चित्र पर फूल चढ़ाकर शोक प्रकट किया गया, जिसमें सलेमपुर सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, विधायक सभा कुँवर कुशवाहा, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी, एलएलसी चेत नारायण सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, शिक्षक संघ से रामविलास यादव, के पी सिंह, जयंत, जगत नारायण मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह इत्यादि, क्षेत्र एवं गाँव के लोगों के साथ जनता इण्टर कॉलेज परिवार के लोग उपस्थित रहे। उनके तीनो पुत्रों विनोद प्रकाश सिंह, मोहन सिंह एवं आनंद मोहन सिंह मुनन ने सभी का आभार प्रकट किया।

थाना चितबडागांव पुलिस द्वारा एक गोतस्कर गिरफ्तार


कब्जे से एक अदद पिकप वाहन से तीन राशि गोवंश बरामद
बलिया। जनपद के थाना चितबडागांव पुलिस द्वारा एक नफर गोतस्कर गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक अदद पिकप वाहन से तीन राशि गोवंश बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह  फोर्स के साथ द्वारा संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति की चेकिंग में ग्राम मर्चीखुर्द में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कारो गांव की तरफ से दो व्यक्ति एक पिकप पर गोवंश लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर सिंगारपुर चौराहा के पास से वाहन चेकिंग में अभियुक्त 1. गोलू यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही बलिया के कब्जे से 01 पिकप में 03 राशि गोवंश (01 राशि गाय व 01 राशि बछड़ा व 01 राशि बछिया) बरामद किया गया तथा दूसरा व्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गया जिसका नाम पता बड़क यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही जनपद बलिया पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

बरामदगी-
01 अदद पिकप नं0 UP65BT 7294 से 03 राशि गोवंश (01 राशि गाय, 01 राशि बछड़ा व 01 राशि बछिया) 

नाम पता अभियुक्त-
1. गोलू यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही बलिया।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 87/23 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना चितबडागांव, बलिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव थाना चितबडागांव, बलिया 
2. का0 अविनाश चौधरी थाना चितबडागांव बलिया 
3. का0 अतुल तिवारी थाना चितबडागांव बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

मजदूरों के अधिकारों के लिए विधिक साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी दी गयी जानकारी
बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अशोक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार को मजदूरों के अधिकारों के विषय में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन सदर तहसील की ग्राम सभा वोडिया, थाना-सुखपुरा बलिया में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नरेन्द्र पाल राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नरेन्द्र पाल राणा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि यह कार्यक्रम नालसा योजना के तहत आयोजित किया गया है। जिसमें श्रमिकों के अधिकारों, बालश्रम प्रतिषेध, नशामुक्ति, नशा उन्मूलन, विधिक सहायता, सलाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरुक किया गया तथा मजदूरों को उनके न्यूनतम मजदूरी के अधिकार की जानकारी व कानूनी जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रचलित योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए यह बताया गया कि कोई भी निर्धन, अशिक्षित, असहाय व्यक्ति जो अपने मुकदमे की पैरवी करने में सक्षम नहीं है, उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता/अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे न्याय पाने से वंचित न हों। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र कुमार द्वारा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान श्री सुनील पाल, एवं आम जनमानस उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: असगर अली

एक बाइक पर चार सवार, इन्हें नहीं जिंदगी से प्यार

तेज गति से वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग जैसी लापरवाही से भी हो रहे हादसे
बलिया। शहर के चितू पांडे के समीप एक बाइक पर चार सवार मियां बीवी दो बच्चों के साथ, रूट के विपरीत जाते देख यातायात स्पेक्टर राकेश कुमार सिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने सवार बाइक चालक हो तुरंत रोका और उनसे यह बताया कि क्या आपकी जिंदगी से प्यार नहीं है आप एक बाइक पर चार लोगों की सवारी करा रहे हैं। 

आप दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं और रूट के विपरीत जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिसको लेकर आपके ऊपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। और आपके बच्चे आप से क्या सीख रखेंगे आप स्वयं नियम के विरोध जा रहे हैं जिससे कि आने वाले बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अब आप जब घर से बाहर निकलिए तो बाइक पर केवल दो लोग और रूट के हिसाब से अपने बाइक को चलाएं जिससे कि आप सुरक्षित रहें और यातायात मैं रूट की दिशा सही बनी रहे। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

अनुराग सिंह के नेतृत्व में लगा निःशुल्क शिविर


सैकड़ों लोगों ने कराया अपना निःशुल्क उपचार
बलिया। जनपद के सहरसपाली में अनुराग सिंह उर्फ गुडन सिंह, मंतोष विश्वकर्मा उर्फ छोटू जी व मुन्ना यादव के नेतृत्व में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।

गुडन सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत शांति देवी नेत्रालय के द्वारा यह शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना निःशुल्क उपचार कराया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री यशस्वी श्री दामोदर दास नरेंद्र मोदी जी को बहुत- बहुत धन्यवाद दिया। क्योंकि उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवा कर गरीबों के लिए एक सबसे बड़ा तोहफा दिया है जिससे कि गरीब अपना इलाज निःशुल्क करा सके। साथ ही शांति देवी नेत्रालय के टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। इस दौरान मंतोष विश्वकर्मा व गुडन सिंह ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में जितने भी गरीब लोग हैं उनको हम लोग हमेशा अपनी सेवाएं देते रहते हैं सेवा करना पुण्य का कार्य होता है।

इस दौरान गुड्डू सिंह, दया यादव, ओम प्रकाश वर्मा, अनिल चौरसिया, मुन्ना, फुलेश्वरी, कमला देवी,अभय शर्मा व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

बलिया मण्डल में महिला सम्मान बचत पत्र योजना में खुल चुके है 841 खाते: संजय त्रिपाठी

महिला सम्मान बचत पत्र से महिलाएं करवा रही अपना भविष्य सुरक्षित
बलिया। महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्साहित करने और ज्यादा ब्याज देने के उद्देश्य से सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है। इसमें पैसे जमा करने पर, आपको किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस FD से ज्यादा ब्याज मिलता हैं। 

महिला सम्मान बचत पत्र भारत सरकार की नई सेविंग स्कीम है, जिसमें सिर्फ महिलाओं और लड़कियों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें 2 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं, जिन पर 7.50% के हिसाब से ब्याज मिलेगी। इस अकाउंट में आपका 2 साल तक पैसा जमा रहेगा और 2 साल बाद आपकी पूरी जमा और ब्याज को जोड़कर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। कोई भी भारतीय महिला या लड़की अपने नाम महिला सम्मान बचत पत्र का अकाउंट खुलवा सकती है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की कोई भी महिला अपने नाम यह अकाउंट खुलवा सकती हैं। 18 वर्ष से कम उम्र होने पर उसके अभिभावक की ओर से यह अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं। कम से कम 1000 रुपए जमा करके अकाउंट खोला जा सकता है। अधिकतम 2 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। एक व्यक्ति के नाम कई अकाउंट भी खोले जा सकते हैं, लेकिन सभी अकाउंट की टोटल जमा 2 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिएI इसके अतिरिक्त एक खाता खोलने के पश्चात दूसरा खाता तीन माह बाद ही खोला जा सकता हैंI जमा पैसे पर सरकार 7.5% के हिसाब से ब्याज देगी। तिमाही चक्रवृद्धि के हिसाब से ब्याज जुड़ती हैं और आपका पैसो बढ़ता जाता हैं। रु 2 लाख का खाता खोलने पर 2 साल बाद खाता पूरा होने पर रु 232044/- का भुगतान होगाI 

डाक अधीक्षक बलिया मण्डल संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक बलिया मण्डल में 841 खाते खोले जा चुके हैं एवं इसके लिए सभी डाकघर में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा हैं।
रिपोर्ट: असगर अली

जीएसटी सर्वे के अभियान के विरोध में व्यापार मंडल ने सौपा ज्ञापन


जनपद में व्यापारियों व उद्यमियों को भय मुक्त माहौल दिया जाने की मांग
बलिया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत की बलिया इकाई के द्वारा जीएसटी सर्वे के चलाए जाने हेतु अभियान के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।

 जिलाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठ कार्यालय जाकर कमिश्नरेट जीएसटी अधिकारी विवेक कुमार को ज्ञापन सौंपा कर मांग किया कि निर्मला सीतारमण जी वित्त मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को यह मांग पत्र जो पांच सूत्री हैं को भेजा जाए। तथा जनपद में व्यापारियों व उद्यमियों को भय मुक्त माहौल दिया जाए। इस दौरान डॉ बीएन गुप्ता संरक्षक, आशीष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, विवेक कुमार गुप्ता, पिंटू जिला मंत्री, संजय कुमार गुप्ता अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन, डी.पी गुप्ता सक्रिय सदस्य, कन्हैया प्रसाद नगर अध्यक्ष, शशि कांत पांडे सक्रिय सदस्य, विनोद कुमार तिवारी जिला मंत्री, हर्ष अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

महाविद्यालयों की परीक्षा संचालन व्यवस्था का कुलपति ने किया गहन निरीक्षण


परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बृहस्पतिवार (25 मई) को विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन किया और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। 

इस क्रम में कुलपति ने आज देवेंद्र पी. जी. कालेज, बेल्थरा रोड, फतेह बहादुर शिव शंकर सिंह पी.जी. कालेज ससना, बहादुरपुर, स्व0 केशव प्रसाद सिंह पी.जी. कालेज ससना, बहदुरा, कुबेर महाविद्यालय, हसनपुर-जजौली, भीमपुरा, और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी महाविद्यालय विशुनपुर, बलेसर, बलिया का औचक दौरा किया। आपने इन महाविद्यालयों की परीक्षा संचालन व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने सी.सी.टी.वी. संचालन व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा -निर्देश भी प्रदान किये। कुलपति के साथ उड़ाका दल के संयोजक डॉ. अजय कुमार पाण्डेय, डॉ. त्रिपुरारी ठाकुर, डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. संध्या की टीम थी।
रिपोर्ट: विनय कुमार

26वीं अन्तर जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

एएसपी बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
बलिया। वाराणसी जोन की 26वीं अन्तर जनपदीय जूडो जिम्नास्टिक (महिला/ पुरुष) बूशु, ताइकान्डों, फेसिग, पिनाक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया के द्वारा किया गया।
 
इन प्रतियोगिताओ में वाराणसी जोन की 09 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें उद्घाटन मैच जूडो प्रतियोगिता 60 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भदोही के रोहित कुमार गोड़ व आजमगढ़ के अभिमन्यु शाह के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जनपद भदोही के रोहित कुमार गोड़ ने अभिमन्यु साह आजमगढ़ को हराकर विजय रहे। इसी क्रम में 66 किलोग्राम वर्ग में रामनिवास यादव जनपद मिर्जापुर ने सुनील जनपद आजमगढ़ को हराकर विजय प्राप्त की। 52 किलोग्राम वर्ग में प्रीती मौर्या जनपद बलिया ने धनावती मिर्जापुर को हराकर विजय प्राप्त किया व 78 किलोग्राम वर्ग में प्रियंका पाण्डेय जनपद बलिया ने प्रतिमा मिश्रा जनपद आजमगढ़ को हराकर विजय प्राप्त की। 

प्रतियोगिता सुचारु रुप से संचालित कराने के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन्स एस एन वैभव पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक बलिया सुभाष चन्द्र यादव व निर्णायक मंडल में शिववदन यादव, मारुति नन्दन राय, ह्रदय नारायण राय, शंकर प्रजापति, गोपाल सिंह यादव ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
रिपोर्ट: असगर अली

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...