गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में
गोष्ठी
बलिया। गायत्री परिवार का जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी दिनांक- 21 दिसंबर, दिन- रविवार, समय- पूर्वाह्न 11 बजे से स्थान- गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट पर होगा। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख बिजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ व विराट् संस्कार महोत्सव के संदर्भ में उक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-1 जनवरी 2026 से 4 जनवरी 2026 तक स्थान- गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट बलिया पर शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान आचार्य टोली द्वारा उक्त कार्यक्रम होना सुनिश्चित है। उक्त कार्यक्रम को सुव्यवस्थित दिव्य व भव्य बनाने के साथ जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा तक गायत्री माता के दिव्य प्रवाह को ले जाने हेतु एक आवश्यक जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी रखी गई है। जिसमें सभी संबंधित जनों उपस्थिति अनिवार्य रूप से प्रार्थनीय है।
No comments:
Post a Comment