Tuesday, December 31, 2024

गायत्री शक्तिपीठ से आज निकलेगी भव्य कलश शोभा यात्रा

गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार होंगे संपन्न
बलिया। एक जनवरी से चार जनवरी को गायत्री शक्ति पीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव आयोजित किया गया है।

    उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे ने समस्त गायत्री परिजनो से निवेदन किया है कि एक जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे से शुरू होने जा रहे कलश शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य का भागी बने।

नव वर्ष 2025 पर कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता का शुभकामना सन्देश

     जो भी सरकारी काम और गतिविधियां चलती है, इसी वर्ष के साथ चलती है। इस वर्ष मे लोगो से यही उम्मीदें करेंगे कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए खूब खुशहाल होकर अपने काम मे जुट जाये। 

मेरी नव वर्ष पर जनपदवासियो को बहुत बहुत शुभकामनायें है कि जीवन मे सभी सफल, स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहे। नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो, इन्ही सब कामनाओं के साथ सभी को बहुत बहुत शुभकामना।

      प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता
                  कुलपति
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय 
                  बलिया

रेवती रेलवे स्टेशन की पुनः बहाली के लिए आंदोलन में सहयोग पर जताया आभार

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने किया धन्यवाद ज्ञापित
रेवती (बलिया)।  रेवती रेलवे स्टेशन की पुनः बहाली के लिए चल रहा धरना 71 दिन बाद समाप्त हो गया। आमरण अनशन कर रहे महावीर तिवारी जी का तबीयत अचानक खराब हो गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा स्टेशन बहाली और सुंदरीकरण के दिशा में लगातार सर्वे चल रहा है। क्षेत्रीय सांसद द्वारा 2 महीना में कार्य प्रारंभ होने की आश्वासन दिया गया।  स्टेशन की पुनः बहाली में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती केतकी सिंह, क्षेत्रीय सांसद सलेमपुर, बलिया के सांसद और घोसी के सांसद, पूर्व विधायक, तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का सहयोग मिला। इसके लिए व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने सभी को धन्यवाद दिया है। 

उल्लेखनीय है कि व्यापारी संतोष केसरी का दोनों पैर इंटरसिटी पर चढ़ते समय कट गया था। लगभग 15 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद अरविंद गांधी जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के द्वारा स्टेशन पर धरना एक दिवसीय और ज्ञापन दिया गया था। श्री गांधी ने धरने पर क्रमिक अनशन, भूख हड़ताल आमरण अनशन पर बैठे सभी साथियों को अतुलनीय योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया है।
  
 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती बलिया के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री अनिल केसरी, सुनील केसरी, शांति गुप्ता, राजेश केसरी, पप्पू केसरी, शिवजी केसरी, राजेश गुप्ता टीम के सभी साथियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही रेवती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक लक्ष्मण पांडे टीम के मोनू कुमार, महावीर तिवारी आदि को भी धन्यवाद दिया है। वही नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडे, भाजपा नेता श्री मांदलू सिंह,  भोला ओझा,  रेवती क्षेत्र के गांव- जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राणा यादव,बत्रिकालपुर के पूर्व प्रधान ददन पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान, संभ्रांत समाजसेवी, आम जनता को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

गंवई जीवन के साधु पुरुष थे जगन्नाथ चौधरी: अवध बिहारी चौबे


जगन्नाथ चौधरी की पुण्यतिथि पर हुई सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
बलिया। विनय और विनम्रता के दिनमान जगन्नाथ चौधरी अप्रतिम थे। वह परित्यक्तों और मजदूर किसानों की पीड़ा को पढ़ने व जानने वाले गंवई जीवन के साधु पुरुष थे। उनकी समाजवादी सोच को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

उक्त बातें जनपद के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पं.अवध बिहारी चौबे ने कही। वह मंगलवार को कदम चौराहा के निकट तिराहे पर जगन्नाथ चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। 'बलिया : विकास की भूमिका' विषय पर आयोजित सभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुधीर राय ने विकास पुरुष व पूर्व सांसद स्व.चौधरी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

 कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पाण्डेय, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, राजकुमार पाण्डेय, सांसद सनातन पाण्डेय, रमाशंकर तिवारी, जाकिर हुसैन, शिवानंद ओझा, मनोज यादव, सियाराम यादव, संतोष तिवारी, राजेंद्र चौधरी, रमाशंकर यादव, जयशंकर प्रसाद , कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश तिवारी, सत्यप्रकाश उपाध्याय मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रम का अध्यक्षता साहित्यकार जनार्दन राय एवं संचालन रमाशंकर यादव ने किया।

केंद्रीय मूल्यांकन कार्य का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

बलिया सहित अन्य जनपदों के प्राध्यापकगणों द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जा रहा संचालित
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में विगत 25 दिसंबर 2024 से केंद्रीय मूल्यांकन का कार्य नियमित रूप से संचालित हो रहा है।  मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ आने वाले नव वर्ष की सभी को मंगलकामनाए भी प्रेषित की।

इस समय राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र और शिक्षाशास्त्र का मूल्यांकन पूर्ण होने की अवस्था में है। इसके अलावा मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास, संस्कृत और उर्दू सहित अन्य पाठ्यक्रमो का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मूल्यांकन केंद्र पर बलिया सहित अन्य जनपदों के योग्य प्राध्यापकगणों द्वारा मूल्यांकन कार्य संचालित किया जा रहा है। केन्द्रीय मूल्यांकन हेतु विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यों की मूल्यांकन समिति का गणन किया है, जो सम्पूर्ण मूल्यांकन का कार्य करा रही है।

 मूल्यांकन  समिति के समन्वयक प्रो अनुराग भटनागर, मनोविज्ञान विभाग, मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया, सहायक समन्वयक विश्वविद्यालय परिसर के  डां० छबिलाल, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग व डाँ सौम्या, सहायक आचार्य, गृह विज्ञान विभाग की निगरानी मे सुचारु रूप से चल रहा है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

नव वर्ष पर मद्धेशिया समाज करेगा कुल देवता गणिनाथ बाबा का दर्शन

मद्धेशिया समाज की वार्षिक बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
वाराणासी। मध्यदेशीय वैश्य महा सभा की वाराणसी इकाई ने मंडुवाडीह स्थित समाज के संरक्षक गणेश शंकर गुप्ता जी के आवास पर महिला समिति युवा समिति और वरिष्ठ समिति की बैठक हुई। 

बैठक में राजेश गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने बताया कि नया वर्ष 2025 में शिक्षा पर विशेष महत्व देने की जरूरत है। उपस्थित समाज के पुरोधाओं ने कुल देवता बाबा गणिनाथ जी मंदिर में प्रत्येक दिन होने वाले दर्शन हेतु आवश्यक बातों पर चर्चा करते हुए सबसे अपील किया कि 1 जनवरी 2025 को सभी स्वजातीय मुकिमगंज स्थित मंदिर पर दर्शन के उपरांत ही कही और का कार्यक्रम बनाएंगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ महिला श्रीमती शीला कान्दू  ने कहा कि यहाँ उपस्थित संगीता गुप्ता, मीरा गुप्ता, मधु गुप्ता बहनों को दहेज जैसे दानव का खुल कर बहिष्कार करने की जरूरत है। 

इस दौरान गणेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता , विनोद गुप्ता, रंजीत गुप्ता, लोकेश गुप्ता चंदौली से पधारें अध्यक्ष गणेश गुप्ता, महामंत्री रविन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष लाल बहादुर गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार रखें। संचालन राजेश गुप्ता तथा धन्यवाद गोपाल गुप्ता ने दिया।

स्वतंत्रता सेनानी रामरक्षा गोंड के स्वतंत्रता संग्राम गाथा को किया गया याद

द्वितीय पुण्य तिथि पर प्रबुद्धजनों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं द्वारा बलिया कलेक्ट्रेट स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में 31 दिसम्बर दिन मंगलवार कोपुत्र  तहसील सिकन्दरपुर अन्तर्गत ग्राम- खरीद निवासी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामरक्षा गोंड जी की द्वितीय पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर अमर रहे के जोरदार नारे लगाये गये। 

इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संरक्षक सुमेर गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामरक्षा गोंड जी जैसे लोगों के स्वतंत्रता संग्राम गाथा से हमें प्रेरणा लेकर अपने देश की एकता और अखण्डता की रक्षह करने व अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए सदैव सतत संघर्षरत रहने की आवश्यकता है। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानीये रामरक्षा गोंड जी आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के लिए गौरव प्रेरणास्रोत हैं जो अपने देश थी की आजादी के लिए अंग्रेजों से अपनी जवानी के दिनों में संघर्ष करने का कार्य किये। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामरक्षा गोंड जी की द्वितीय पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संरक्षक सुमेर गोंड सहित मनोज शाह, सुरेश शाह, सुदेश मंडावी, श्रीपति गोंड, सिकन्दर गोंड, शंकर गोंड, शनि गोंड, लक्ष्मण गोंड व अरविन्द गोंडवाना रहे।

Sunday, December 29, 2024

समाज व राष्ट्र के लिए दिव्य और दैविक है गायत्री प्रवाह: विजेंद्र चौबे

गायत्री शक्तिपीठ पर एक जनवरी से होगा विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
बलिया। गायत्री परिवार द्वारा एक से चार जनवरी तक आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ राष्ट्र को सक्षम समर्थ एवं समृद्ध बनाने का महान आध्यात्मिक प्रयोग है। कहा मनुष्य एट भटका हुआ देवता है। यदि मनुष्य सही दिशा में चल पड़े तो उससे बढ़कर श्रेष्ठ इस संसार में कोई नहीं। गायत्री महायज्ञ मानव को ठीक करने और सही दिशा में ले जाने का उपाय है। 

उक्त बातें गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे ने कहीं। वे रविवार को मीडिया कर्मियों को संबंधित कर रहे थे। शक्तिपीठ प्रभारी ने आगामी नववर्ष के प्रथम दिवस एक जनवरी से चार जनवरी तक गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की जानकारी दे रहे थे। श्री चौबे ने बताया कि एक जनवरी से चार जनवरी तक विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और गायत्री माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव आयोजित है। कहा आयोजन में 500 साधक दंपति मनोयोग से साधना भी करेंगे। उनके प्रवास का भी बेहतर आयोजन किया गया है।

दिव्य एवं भव्य कलश यात्रा एक जनवरी को
 श्री चौबे ने बताया कि एक जनवरी को दिव्य और भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा झांकियों के साथ नगर भ्रमण करते हुए पुनः शक्तिपीठ परिसर पधारेगी। कहा दो जनवरी को यज्ञ संस्कार और संगीत प्रवचन, तघन जनवरी को यज्ञ संस्कार और दीपोत्सव तथा चार जनवरी को यज्ञ संस्कार और पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो रही हैं। नगर में 20 टोली ने अक्षत पुष्प बांट कर सभी को आमंत्रित किया है। कहा ग्राम पंचायत स्तर तक गायत्री प्रवाह प्रवाहित है।

मदद संस्थान की रीढ़ है ग्राम अध्यक्ष: अखिलानंद तिवारी

बिगही की बैठक में बोले मदद संस्थान के अध्यक्ष
बलिया। मानवता के कल्याण के लिए काम करने वाली मदद संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार के दिन बिगही गांव में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति के संदर्भ में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बिगही गांव के ग्राम अध्यक्ष के रूप में लालबाबू तिवारी, बहुआरा गांव के ग्राम प्रधान संजय तिवारी, सोनवानी गांव के पिंटू मिश्रा एवं अगरौली के शत्रुघ्न पाण्डेय को मदद संस्थान का ग्राम अध्यक्ष चुना गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि जनपद के असहाय लाचार बीमार एवं पीड़ित लोगों की खोज खबर करने के लिए ही मदद संस्थान की स्थापना हुई है। ऐसे लोगों को मदद संस्थान अपने स्तर से यथा संभव मदद देकर उनके जीवन स्तर को बदलने का काम करता है। कहा कि इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक गांव में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति कर ऐसे लोगों को खोज-खोज कर मदद संस्थान मदद करने का काम करता है और आगे भी करता रहेगा। कहा कि समाज के अनेक लोग इस संस्थान से जुड़ रहे हैं ताकि अपने मानव जीवन में पुनीत कार्य करने का अवसर मिल सके और अबतक भी संस्थान द्वारा जितने गरीब लाचार असहाय एवं बेहद जरूरतमंदों की मदद की गई है। निश्चित रूप से उनका जीवन बदला है और वो लोग संकट से उबरे है।

 इस मौक पर जितेंद्र उपाध्याय, रणजीत सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, बच्चन जी प्रसाद, अरुणेश पाठक, विनोद तिवारी, विकास तिवारी, संजय तिवारी, लालबाबू तिवारी, शत्रुघ्न पांडे, पिंटू मिश्रा, राजीव शंकर चतुर्वेदी, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

Saturday, December 28, 2024

श्री बैजनाथ धाम देवघर में अखंड हरि कीर्तन व भव्य भंडारे संपन्न

शिव भक्त कमेटी के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी हुआ आयोजन
बलिया। शिव भक्त कमेटी द्वारा श्री बैजनाथ धाम देवघर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमेटी के अध्यक्ष अमित चौरसिया ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जनपद के हजारों लोग बाबा बैजनाथ धाम के दर्शन करने जाते हैं।

इस कार्यक्रम में अखंड हरि कीर्तन और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अमित चौरसिया ने बताया कि कमेटी हर साल यह कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी और जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।

इस कार्यक्रम में शिव भक्त कमेटी के कई सदस्य शामिल थे, जिनमें मुन्ना वर्मा, अरविंद वर्मा, मनोज गौड़, पवन गुप्ता, सभासद पशुपति नाथ गुप्ता, नंदलाल प्रजापति, लक्ष्मी नारायण मिश्रा आदि शामिल थे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

शेमुषी विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट एड का लिया प्रशिक्षण

प्राथमिक उपचार एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शिवम् हास्पीटल एवं पूर्वांचल हास्पीटल से प्राप्त की जानकारी
बलिया। जनपद के सुप्रसिद्ध शेमुषी विद्यापीठ रेवती के इण्टर बायो के छात्र-छात्राओं ने शिवम् हास्पीटल एवं पूर्वांचल हास्पीटल में जाकर एक दिवसीय प्राथमिक उपचार एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत  मेडिकल यन्त्र ईसीजी, आपरेशन थियेटर, मेडिकल वार्ड, दवा, बीपी, सूगर, सांप काटने, कुत्ते काटने पर क्या करना चाहिए इसकी जानकारी प्राप्त किये। 

इस अवसर पर डा. चंद्रशेखर सिंह, डा. आदित्य सिंह, डा. नुशरत ने बायो के छात्रों को बताया कि स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में रोजाना बहुत सारे लोगों की जानें चली जाती है। इसलिए जागरूकता हर क्षेत्र में आवश्यक है। इसी क्रम में शिवम् हास्पीटल के प्रभारी डा. आनन्द सिंह ने बताया कि मरीज केवल दवा से ठीक नहीं हो सकतें। दवा के साथ खान-पान एवं परहेज की अति आवश्यकता होती है। छात्र छात्राओं के बहुत सारे मेडिकल सम्बन्धी प्रश्नों का उत्तर डाक्टरों के टीम ने दिया। 

 इस अवसर पर विद्यालय के शिखा सिंह, संजना पाण्डेय, संजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

Friday, December 27, 2024

केआरके ने डीपीएस में लगाया रक्तदान शिविर


हरसेवा नंद ब्लड बैंक की टीम ने दी सेवा, ऐल्युमुनाय का हुआ जुटान
वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, वाराणासी और डीपीएस ऐल्युमुनाय के संयुक्त तत्वावधान में डाफी स्थित डीपीएस स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 

49 लोगों के फुटफॉल में 15 लोग ही मेडिकली फिट पाए गए। ताजुब्ब तब हुआ जब वहा की लेडीज टीचर्स में अधिकतम का मानक से कम हीमोग्लोबिन मिला। उनको संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख एवं संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने डायटीशियन से अपना डाइट चार्ट बनवाने को कहा। 

कैम्प के संयोजक शुभम सोनेजा सहित रक्तकोष टीम के मुखिया जय सिंह सहित पूरी टीम उपस्थित थी। अंत मे आभार स्कूल के प्रधानाचार्य ने दिया।

बेहद जरूरतमंद की खोज कर मदद करना ही मदद संस्थान का मुख्य

मदद संस्थान से जुड़ कर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर लोग इस अभियान को बढ़ा रहे आगे
बलिया। समाज के असहाय, लाचार एवं बेहद जरूरतमंद जो वास्तव में बहुत परेशान है मजबूर है गरीब है ऐसे लोगों की खोज खोज कर मदद करना ही इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। 

एक सामाजिक पहल कर शुरू किया गया मदद का एक छोटा सा प्रयास आज देखते ही देखते बहुत बड़ा कुनबे का आकार ले रहा है। जिसमें जिले ही नहीं देश और विदेश में रह रहे सामाजिक लोग स्वेच्छा से जुड़ रहे है। जिसके फलस्वरूप आज यह संस्थान मजबूर असहाय लाचार ऐसे लोगों की खोज खोज कर उनके दरवाजे पर जा जा करके उनकी मदद कर रहा है। इस संस्थान से जुड़े हमसभी लोगों का मानना है कि हमलोगों के मार्गदर्शन से प्रेरणा से और मदद करके दो कदम चलने से ही उनका जीवन बदल रहा है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं होगा। इन्हीं सब उद्देश्यों पर काम करते हुए मदद संस्थान निरंतर अनेक लोगों की मदद कर चुका है और आगे भी करता रहेगा । ज्ञात हो कि यह संस्थान किसी एक व्यक्ति के प्रभाव में नहीं है बल्कि समाज के आप जैसे ही समाज के जागरुक लोगों ने पहल कर इसका गठन किया जो सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है । जिसके सभी सदस्य प्रत्येक माह सौ रुपए की सदस्यता शुल्क का सहयोग संस्थान के खाते में करते है। जिस पैसे से जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है । ऐसा करने से हम सभी संस्थान के लोगों को काफी आत्म संतुष्टि मिलती है । जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता । संस्थान का संचालन विधिवत लोकतांत्रिक तरीके से  पारदर्शिता पूर्वक सभी सदस्य मिलकर कर रहे हैं । जिसकी प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाती है। साथ ही प्रत्येक माह आय ब्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाता है। इस संस्थान का मात्र एक उद्देश्य सेवा और मदद करना ही है । मानवता और इंसानियत हमारे समाज में आज भी जिंदा है इसकी साफ झलक मदद संस्थान के कार्यों से दिखता है । इस पुनीत कार्य में लोग निरंतर इस संस्थान से जुड़कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं । संस्थान के विस्तार में मुख्य कार्यकारिणी के आलावा सभी ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त है। इसके साथ ही संस्थान जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतो में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर रहा है। जिसकी प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है।

मदद संस्थान बलिया के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी एवं सचिव रणजीत सिंह ने कहा कि यदि आप को भी इस संस्थान का कार्य अच्छा लग रहा है तो मोबाइल नंबर 9415374011, 9452509150
पर फोन या मैसेज करके संस्थान से जुड़ सकते हैं ।

Thursday, December 26, 2024

वाराणसी के महापौर का बलिया में हुआ शानदार स्वागत

स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित 
बलिया। नगर निगम वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी को शहर के कदम चौराहा पर कामेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के पूर्व अध्यक्ष पंडित अवध बिहारी चौबे के नेतृत्व में गाजे बाजें के साथ स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि अपने लोगों के बीच इस तरह का सम्मान पाकर मन गदगद हो गया।तथा इसी बहाने बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय, राजेश कुमार तिवारी, मनीष तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय पप्पू,टुन टून, त्रिपुरी चौबे, मनोज पाण्डेय डा देवानंद राय आदि लोग मौजूद रहे।

छोटे साहिबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है चौड़ा: सुरजीत



संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर जगदीशपुर में बच्चों के मध्य मना वीर बाल दिवस
बलिया। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान को आज भी इतिहास का सबसे बड़ा बलिदान माना जाता है। छोटे साहिबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और सर गर्व से ऊंचा उठ जाता है।


उपरोक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक सुरजीत ने संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर अम्बेडकर नगर जगदीशपुर बलिया में अध्ययनरत बच्चों व विद्यालय परिवार के मध्य आयोजित वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में कही। वीर साहिबजादों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद उन्होंने आगे बताया कि दिनांक 26 दिसंबर 1705 के वह आज का ही दिन था जब श्रद्धेय गुरु गोविंदसिंह जी महाराज के दो कोमल बच्चों को अमानवीय कृत्य से धर्मांध मुस्लिम शासकों ने गुरु महाराज के दोनों साहिबजादों वीर जोरावर सिंह जी व वीर फतेहसिंह जी को इस्लाम मजहब अपनाने से इनकार कर देने के कारण जिंदा ही दीवारों में चिनवा दिया था। 

उन्होंने आगे बताया कि आततायी मुगल शासकों के इतिहास के पन्नों में मजहब के नाम पर ऐसे अनेक कुकृत्य भरे पढ़ें हैं। आज वीर बाल दिवस है। हमारी युवा पीढ़ी को चाहिए कि इतिहास के पन्नों को पलट कर देख लें और गुरु गोविंद सिंह महाराज एवं उनके परिवार की धर्म की रक्षा हेतु दिए गए अमर बलिदान का स्मरण करें।

ज्ञात हो कि यह पूरा कार्यक्रम बलिया के प्रतिष्ठित सीए सरदारसके बलजीत सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। नर सेवा नारायण सेवा की उक्ति को चरितार्थ करते हुए सह प्रान्त प्रचारक सुरजीत, सरदार जसवीर सिंह द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक 60 भैया-बहनों को स्वेटर, पैंट, टीशर्ट, मौज, टोपी, स्पोर्ट्स शू, कॉपी तथा पेंसिल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रचारक अखिलेश्वर, विद्यालय के अध्यक्ष छठु लाल शर्मा, प्रबन्धक नीतीश पांडेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर, शिक्षक तारकेश्वर, दिनेश राय, विनोद आदि के साथ पूरा विद्यालय परिवार व संघ व संगठन के अन्य गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।

स्व.शारदानन्द अंचल जी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय: सुशील पाण्डेय


पूर्व मंत्री की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने पर सपा ने व्यक्त किया क्षोभ
बलिया। पूर्व मंत्री स्व.शारदानन्द यादव की चितबड़ागांव थाना अंतर्गत रामपुर चिट के पास स्थित मूर्ति के क्षतिग्रस्त किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने क्षोभ व्यक्त किया हैं। 

                 सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"
             जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता, सपा, balia

इस संबंध में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि गरीबों शोषितों और वंचितों के आजीवन पक्षकार रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदा नन्द अंचल जी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय हैं। यह कोई सामान्य बात नहीं हैं यह विचाराधारा पर हमला हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति की बात जीवन पर्यन्त मजबूती से उठाने वाले स्व.अंचल जी की प्रतिमा खण्डित करने की घटना से समाजवादी विचाराधारा के लोग मर्माहत हैं। जिला प्रशासन दोषियों को चिन्हित कर तत्काल विधिक कार्यवाही करें। अगर प्रशासन त्वरित कार्यवाही नहीं करेगा तो समाजवादी पार्टी आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने को मजबूर होगी। कान्हजी ने जिला प्रशासन से मूर्ति को पूर्व के स्वरूप में तत्काल लाने की भी मांग किया।

हमारे लिए प्रेरणा पुंज है दोनों वीर बालक: रमेश

चार साहिबज़ादों के बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के बाल कार्य विभाग के तत्वावधान में चार साहिबज़ादों के बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर दिन बुधवार को बलिया शहर के टीडी कलेज व कुंवर सिंह चौराहा के बीच में स्थित चंद्रशेखर उद्यान में सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारो की संख्या में विद्यालय में पढ़ने वाले बाल स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह, पंच प्यारे  व अन्य वीर बालकों के रूप धरे बालक सबके आकर्षण का केन्द्र बन थे।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के प्रांत प्रचारक रमेश व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति बलिया के पूर्व प्रधान सरदार श्रवण कुमार सिंह द्वारा गुरु गोविंद सिंह व पांच साहिबजादों के चित्र पर पुष्पार्चन व दिप प्रज्ज्वलन के साथ वीर बल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दिव्यांश द्वारा गीत के बाद मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचारक रमेश जी का पाथेय प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए प्रान्त प्रचारक रमेश ने बताया कि सिख परम्परा के दशम गुरु, गुरु गोविन्द सिंह महाराज के पुत्र बाबा फतेह सिंह, बाबा जोरावर सिंह का बलिदान दिवस मनाने के लिए यहां हम सभी एकत्रित हुए हैं। दोनों वीर बालकों का बलिदान केवल एक दिन का कार्यक्रम मात्र नहीं है, वह बलिदान आज की नई पीढ़ी के लिए था। आज के नये भारत के लिए है। वो दोनों वीर बालक हमारे लिए प्रेरणा पुंज है। जिस 6 और 8 वर्ष की उम्र में आज के बच्चे खिलौनों और उनके परिवार पश्चिम को महान बताने में व्यस्त है उन दोनों बालकों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए स्वयं को दीवारों में चुनवा लेना ठीक समझा। जब दीवारों में चुने जा रहे थे तब दोनों बालकों के चेहरों पर मुस्कुराहट थी और मुगलों के चेहरे पर खौफ। इतनी कम उम्र में उनका साहस अपने धर्म, परम्परा, सभ्यता के प्रति चिन्तन देख लगता है कि ईश्वर इन दोनों बालक के रूप में मुगलों की जड़ को हिला डालने के लिए अवतरण लिया था। 

उन्होंने आगे बताया कि आज से सैकड़ों साल पूर्व क्रूर मुगल शासक औरंगजेब का नवाब वजीर खां ने गुरु गोविन्द सिंह के दोनों पुत्रों पर फतवा जारी किया। फतवे में लिखा, ये बच्चे बगावत कर रहे हैं, इसलिए इन्हें जिन्दा ही दीवार में चुनवा दिया जाये'। औरंगजेब ने इनको इस्लाम  मनवाने के लिए हर वो नाकाम प्रयास किया। औरंगजेब ने किले की सबसे ऊँची दीवार पर कंपकपाती ठण्ड में दोनों बच्चों को नंगा करके रखा, लालच दिया, मौत का खौफ दिखाया साथ ही अन्य कई तरीकों से प्रताड़ित किया लेकिन फिर भी इन दोनों बच्चों ने इस्लाम धर्म को नहीं अपनाया। नवाब वजीर खां ने दोनों बालकों से पूछा बोलो इस्लाम कुबूल करते हो? छोटे साहिबजादे फतेह सिंह जी, जिनकी आयु मात्र 6 वर्ष थी, ने पूछा 'अगर मुसलमान हो गए तो फिर कभी नहीं मरेंगे न? इतने कम उम्र के छोटे बालक के मुंह से यह सुनकर वजीर खां अवाक रह गया उसके मुंह से जवाब न फूटा। तब साहिबजादे ने जवाब दिया कि जब मुसलमान होकर भी मरना ही है तो अपने ही धर्म में अपने धर्म की ख़ातिर क्यों न मरें। तब दोनों साहिबजादों को दीवार में चिनवाने का आदेश हुआ।
उन्होंने आगे बताया कि जब दीवार चीनी जाने लगी और जब दीवार 6 वर्षीय फतेह सिंह जी की गर्दन तक आ गयी तो आठ वर्षीय जोरावर सिंह रोने लगा तब फतेह सिंह ने पूछा, 'जोरावर रोता क्यों है?' तब जोरावर बोला, 'मैं रो इसलिए रहा हूँ कि इस जग में आया मैं पहले था पर धर्म के लिए बलिदान तू पहले हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि उसी रात माता गूजरी ने भी ठंडे बुर्ज में अपने प्राण त्याग दिए। उन्होंने आगे बताया कि औरंगजेब ने गुरु गोविन्द सिंह को हराने के लिए 'कुरान' की झूठी कसम खाई। गुरु गोविन्द सिंह को लिखे खत में औरंगजेब ने कहा था- 'मैं कुरान की कसम खाता हूँ, अगर आप आनन्दपुर का किला खाली कर दें, तो बिना किसी रोक-टोक के यहाँ से जाने दूँगा।' गुरु गोविन्द सिंह को इस बात का अन्दाजा था कि औरंगजेब अपनी बात से मुकर सकता है, इसके बावजूद उन्होंने किले को छोडऩा स्वीकर किया और फिर वही हुआ जिसका डर था। मुगल सेना ने गुरु गोविन्द सिंह और उनकी सेना पर आक्रमण कर दिया। सरसा नदी के किनारे लम्बा युद्ध चला और गुरु गोविन्द सिंह का परिवार बिछड़ गया।  

उन्होंने आगे बताया कि आज इस देश मे औरंगजेब और इस्लाम के नाम पर राजनीति करते बहुत से सेक्युलरिज्म के  महारथी को देखा गया है। ऐसे बड़ी संख्या में मुस्लिम मतालम्बी हैं जो औरंगजेब को अपना हीरो मानते है आदर्श मानते है। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने अनेक वीरों की वीरता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह धरती वीरों की वीरता की कहानियों से भरी पड़ी है। ऐसे वीर बालकों में प्रमुखता से फतेह सिंह-जोरावर सिंह थे जो आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने। उन्होंने बताया कि मेरा मानना है हम जैसा हीरो चयन करेंगे हमारा व्यक्तित्व, व्यवहार वैसा ही होगा। हमारी सोच वैसी ही होगी। हम उसी दिशा में कार्य करेंगे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सरदार श्रवण कुमार सिंह ने वीर साहिबजादों की वीरता के साथ सिक्ख गुरुओं के तप, त्याग व देशप्रेम के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों का परिचय सूरज ने कराया।

इस अवसर पर सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक अखिलेश्वर, जिला कार्यवाह अरुण मणि, सह जिला कार्यवाह सौरभ पांडेय, सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मारुति नन्दन, जिला बाल कार्य प्रमुख आशीष तिवारी, विवेक, चन्द्रशेखर, उमेश, गणेश तिवारी, बाल्मीकि, श्रेयांश, मोहित पांडेय, अव्यांश, पंकज आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में बालक व गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।

Tuesday, December 24, 2024

आरएसएस बलिया द्वारा 25 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस

भारत के वीर बालकों के वीरता व बलिदान से होंगे परिचित
बलिया। गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के बाल कार्य विभाग के तत्वावधान में 25 दिसंबर दिन बुधवार को शहर के चंद्रशेखर उद्यान (चंद्रशेखर पार्क) निकट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रातः 8 बजे से वीर बाल दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। 

उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के मारुति नन्दन ने बताया कि कार्यक्रम में वीर साहिबजादों व भारत के वीर बालकों के वीरता व बलिदान के बारे में बताया जाएगा व झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

घर-घर में अक्षत पुष्प देकर दिया जा रहा निमंत्रण


गायत्री शक्तिपीठ बलिया में एक जनवरी से होगा गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव
बलिया। मां गायत्री प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव दिनांक 1 जनवरी से 4 जनवरी 2025 तक होने वाले विराट आयोजन में भागीदारी हेतु गायत्री परिवार के साधक बहनों द्वारा घर घर में अक्षत पुष्प देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। 

शहर के प्रबुद्ध वर्ग, स्वयं सेवक संगठन, व्यपारीक वर्ग, अधिकारी, शहर के 25 वार्ड में 20 टोली द्वारा घर घर में अक्षत पुष्प वितरण कर निमंत्रण दिया जा रहा है। वही जनपद के 170 न्याय पंचायत में प्रचार चल रहा है। 17 ब्लाकों, बलिया नगर के 25 वार्ड से  निर्धारित मंदिरों से झांकीयो के साथ जय घोष भजन कीर्तन करते हुए वाहन रथयात्रा के साथ मंगल कलश शोभा यात्रा में शामिल होने की व्यवस्था किए जा रहें हैं।

उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि यज्ञ में पांच दिन के शिविर में संकल्पित पांच सौ साधक दम्पति को रहने ठहरने की आवासीय व्यवस्था किए जा रहे हैं।

जरूरतमंद लोगों के मदद करने की दिशा में और तेज गति से काम करेगी मदद संस्थान

अनिल सिंह बेलहरी एवं घनश्याम पांडेय जनाड़ी में बने मदद संस्थान के ग्राम अध्यक्ष 
बलिया। मदद संस्थान द्वारा जनपद के ग्राम पंचायत बेलहरी के पूर्व प्रधान अनिल सिंह को ग्राम अध्यक्ष एवं जनाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान घनश्याम पांडेय को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

यह जानकारी देते हुए मदद संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनों महान हस्तियों के मदद संस्थान से जुड़ने के बाद मदद संस्थान ग्राम पंचायत बेलहरी एवं ग्राम पंचायत जनाड़ी में सक्रिय एवं मजबूत होने के साथ ही गरीब असहाय लाचार बीमार एवं बेहद जरूरतमंद लोगों के मदद करने की दिशा में और तेज गति से काम करेगी। अपने नियुक्ति की सूचना मिलने पर दोनों महानुभावों ने कहा कि मदद संस्थान से जुड़ना हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। क्योंकि निस्वार्थ भाव से समाज के जरूरतमंद लाचार असहाय लोगों की सेवा खोज खोज कर जिस प्रकार मदद संस्थान कर रहा है। उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। 

इसके लिए हम दोनों भाई मदद संस्थान से जुड़े एक-एक कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। कहा कि संस्थान द्वारा हो रहे सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

अम्बेडकर जी के प्रति अमर्यादित बयान भाजपा सरकार की मनुवादी सोच को करता है प्रदर्शित: अरविन्द गोंडवाना

गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर गोंडवाना ने किया प्रदर्शन 
बलिया। भारत रत्न संविधान रचयिता बाबा साहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जी की गत दिनों संसद में खिल्ली उड़ाने के लहजे में असंसदीय, असंवैधानिक, अपमानजनक वक्तब्य देकर डाॅ. अम्बेडकर जी की गरिमा और उनके करोड़ों अनुयाईयों की भावनाओं को ठेस पहुॅचाने वाले मा.गृहमंत्री अमित शाह जी को सांसद व गृहमंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियान पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के कार्यकर्ताओं ने 24 दिसम्बर दिन मंगलवार को बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन प्रेषित किया। 

जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी ने आकर ज्ञापन स्वीकार किया। इस अवसर पर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार बेतहासा बढ़ती महंगाई को रोकने, अपने वादे के अनुसार हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने सहित तमाम जनहित के मुद्दे पर विफल है इसलिए समय-समय पर इस तरह के बयान देकर ध्यान भटकाओ अभियान चलाने का काम करती है। बाबा साहब देश के करोड़ो शोषित, पीड़ित, वंचित, दबे-कुचले वर्ग के मसीहा हैं और वो आज भी सभी देशवासियों के हृदय में वास करते हैं। संसद में मा.गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के प्रति अमर्यादित बयान देना भाजपा सरकार की मनुवादी सोच को प्रदर्शित करता है। 

कहा कि आज सड़कों पर बाबा साहेब अम्बेडकर के सम्मान में तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों सहित करोड़ों देशवासी प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे बाबा साहब के प्रति सभी देशवासियों के हृदय में कितना सम्मान है यह समझा जा सकता है। निश्चित ही आने वाले दिनों में देश का बहुजन वर्ग संगठित होकर बाबा साहब के सपनों का सामाजिक न्याय वाला भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का काम करेगा। 

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संरक्षक सुमेर गोंड, जिला सचिव परशुराम खरवार, तहसील इकाई अध्यक्ष संजय गोंड, शिवशंकर खरवार, मुन्ना गोंड, सुचित गोंड, विश्वेश्वर गोंड, रामनारायण गोंड, रघुनाथ गोंड, हरिशंकर गोंड, रामलखन गोंड, कन्हैया गोंड, सुनिल कुमार गोंड, सुदेश शाह मंडावी, रामचन्द्र गोंड तथा इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के जिलाध्यक्ष सुदेश शाह भी मौजुद  रहे।

प्लेटलेट्स एवं रक्तदान का शिविर 25 दिसंबर को


पं. मदन मोहन मालवीय जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगेगा शिविर
वाराणसी। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर दिन बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे से 2 बजे तक स्थानीय होमी भाभा कैंसर अस्पताल - लहरतारा में प्लेटलेट्स एवं रक्तदान का शिविर आयोजित है।

                        राजेश कुमार गुप्ता
                          संस्थापक सचिव
             काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, वाराणासी

 काशी के युवा और युवती अगर आप रक्तदान करना चाहते है तो वे संस्था के संथापक सचिव राजेश कुमार गुप्ता मोबाइल #9235655705 पर अपना नाम अवश्य रजिस्टर कराए। इच्छुक व्यक्ति होमी भाभा में सीधे भी रक्तदान या प्लेटलेट्स दान के लिए शिविर में सम्मिलित हो सकते है।

काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, वाराणासी के सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने की अपील की है।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में असर्फी हॉस्पिटल का रहा योगदान

महायज्ञ में सार्थक सहयोग फाऊंडेशन द्वारा चल रहा चिकित्सा शिविर
बलिया। जनपद के ग्राम डुहा बिहार में स्थित बाबा बालखंडी नाथ जी के आश्रम पर हो रहे 108 कुंडिया कोटि होमात्मक अद्वैत राजसूय महायज्ञ में सार्थक सहयोग फाऊंडेशन द्वारा आयोजित शिविर कैम्प के 14वे दिन क्षेत्र वासियों के इलाज में बलिया के प्रसिद्ध असर्फी हॉस्पिटल का विशेष प्रयास रहा।

अशर्फी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अंकित चौबे के द्वारा हड्डी रोगियों का इलाज किया गया तथा डॉ एस एन सिंह द्वारा अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों का इलाज कर उचित दवाएं दिया गया। असर्फी हॉस्पिटल के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बताया कि असर्फी हॉस्पिटल सभी प्रकार के रोग हेतु उचित इलाज करने में सक्षम है। हमारा लक्ष्य है कि बलिया वाशियो का इलाज उनके जनपद में हो सके। आज हमारी टीम के निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में लगभग 150 से अधिक लोगों को चिकित्सा सलाह तथा दवाएं दिया गया। 

दुर्गेश चतुर्वेदी जी ने बताया कि सार्थक सहयोग फाऊंडेशन की द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का मुख्य कार्य सभी लोगों को निरोग रखने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष योगदान मांधाता यादव, सर्वेश, मनीष विश्वकर्मा आदि सम्मानित बंधु द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है।

श्री भृगु बाबा सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

चैत्र माह नवरात्रि और रामनवमी के शुभ अवसर पर हुआ अखण्ड हरिकीर्तन एवं विशाल भंडारा बलिया। श्री भृगु बाबा सेवा समिति बलिया द्वारा...