Monday, June 30, 2025

भामाशाह जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में धूमधाम से हुआ संपन्न

भामाशाह पर अरविंद गांधी द्वारा लिखित पुस्तक का किया गया वितरण
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, शहर, बलिया के तत्वावधान में दानवीर भामाशाह जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में नगर के साहू भवन जापलिंगगंज में  29 जून को सायं  आयोजित किया गया था। इसके मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे। अध्यक्षता अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया। संचालन विनोद वर्मा जिला महामंत्री ने किया।

 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा भामाशाह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि को अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष ने माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति सिन्हा देखकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने भी मल्यार्पण  कर स्वागत किया।
 मांग 
-------
1. बलिया शहर में भामाशाह जी की मूर्ति लगाई जाए।
2, बलिया शहर में उनके नाम से एक गेट बनाई जाए।
3, भामाशाह जी के नाम से बलिया से लखनऊ और लखनऊ से बलिया एक एक्सप्रेस बस चलाई जाए। 

मुख्य अतिथि ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

निर्णय 
------
भामाशाह जयंती शताब्दी वर्ष को सितंबर2025 तक बलिया जनपद के गांव गांव शहर में मनाया जाएगा। वही भामाशाह पर अरविंद गांधी द्वारा लिखित पुस्तक का वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र सिंह जी प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि भामाशाह जी ने देश के लिए जो किया वह हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है जब-जब देश पर संकट आया है व्यापारी समाज देश को ताकत दिया है। अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने कहा कि व्यापारी समाज को सम्मान और सुरक्षा चाहिए। साथ ही साथ उसका व्यापार भी अच्छा से चलना चाहिए इसका भी व्यवस्था होना चाहिए ।इसके अलावा वह समाज और देश के लिए समर्पित ही रहता है।

प्रमुख वक्ताओं में प्रदीप वर्मा प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, रजनीकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, विजय शंकर गुप्ता अध्यक्ष चैंबर्स ऑफ कॉमर्स बलिया, युवा जिला अध्यक्ष रविंद्र पटेल, अमिताभ उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्याम जी रौनियार जिला अध्यक्ष रौनियार वैश्य सभा बलिया, मंजय सिंह जिला अध्यक्ष, उमेश प्रताप एडवोकेट अध्यक्ष संत गणिनाथ मंदिर बलिया, घनश्याम दास जौहरी, अभिषेक सोनी, मनोज केसरी जिला अध्यक्ष केसरवानी वैश्य सभा बलिया, उपाध्यक्ष काशी नाथ वर्मा थे।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीतम गुप्ता, वासुदेव गुप्ता, मोहन गुप्ता, राकेश गुप्ता, शंभू नाथ वर्मा, छेदीलाल गुप्ता, मुरली गुप्ता, सुशील गुप्ता, राजन वर्मा, राजू कुमार आदि बहुत सारे लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित है। साथ ही साथ भारी संख्या में व्यापारी भी उपस्थित रहे।

रक्तदान सेवा हेतु रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मिला व्यक्तिगत सम्मान

रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता को गवर्नर परितोष बजाज ने किया सम्मानित
वाराणासी। रोटरी मण्डल 3120 के प्रयागराज में आयोजित सम्मान समरोह में रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता को गवर्नर परितोष बजाज ने रक्तदान के क्षेत्र में रोटेरियन सदस्यों के बीच क्रांति लाने का कार्य किया है। 

उल्लेखनीय है कि ये खुद 103 बार रक्तदान कर चुके है। सम्मान मिलने पर आशुतोष द्विवेदी, वीरेन्द्र कपूर, शिवानंद सिंह, राजू राय, हरि मोहन शाह, वी डी गुजराती ने बधाइयां दी है।

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में चयनित आकाश वर्मा को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित

माता प्रभावती देवी के समर्पण ने बढ़ाया बलिया का गौरव, महंत राधेश्याम सिंह ने दी बधाई
बलिया। बलिया जिले के बसारीकापुर, रामपुर टीटीही के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले आकाश वर्मा ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी अभियंता भर्ती परीक्षा के अंतर्गत मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज  में  अभियंता (सिविल) के पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे बलिया जिले का नाम रोशन किया है। 

प्रयागराज में आयोजित प्रतिभा प्रणाम समारोह में महापौर गणेश केसरवानी ने आकाश को उनके माता-पिता, राजकुमार वर्मा और प्रभावती देवी के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक इंजी. हर्ष वर्धन वाजपेयी ने आकाश की माता प्रभावती देवी के संघर्षों की दिल खोलकर सराहना की, जिनके अथक समर्पण ने आकाश को इस मुकाम तक पहुंचाया।

आकाश का परिवार सादगी और मेहनत का प्रतीक है। उनके पिता राजकुमार वर्मा और माता प्रभावती देवी ने आर्थिक तंगी के बावजूद बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका मंत्र था, "कम खाओ, लेकिन बच्चों को पढ़ाओ, क्योंकि शिक्षा ही सबसे बड़ी संपत्ति है।" परिवार में दादा कपिल वर्मा प्रेरणा स्रोत रहे, जिनके मार्गदर्शन ने आकाश को दृढ़ता प्रदान की। छोटा भाई विकास वर्मा, जो राज्य स्तर का कबड्डी खिलाड़ी है, और बहन मुस्कान वर्मा, जो जीएनएम की छात्रा है, इस परिवार की प्रतिभा को और उजागर करते हैं।

आकाश की शैक्षिक यात्रा चुनौतियों से भरी रही। उन्होंने रामपुर टीटीही के प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू की, फिर प्रेरणा हायर सेकेंडरी स्कूल, राजपुर हल्दी से हाईस्कूल, टाउन पॉलीटेक्निक, बलिया से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, और एलडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, प्रयागराज से बीटेक की डिग्री हासिल की। इस सफर में आर्थिक कठिनाइयां और असफलताएं थीं। आकाश को रवि शंकर वर्मा, नवीन वर्मा ,प्रवीण वर्मा, महंत राधेश्याम सिंह, अरहम, अमन, लोकेश, जितु और अभिषेक ने बधाइयां दी।

प्रतिभा प्रणाम समारोह में विधायक इंजी. हर्ष वर्धन वाजपेयी ने प्रभावती देवी के संघर्षों को "मां की ताकत और ममता का अनुपम उदाहरण" बताया। आर्थिक तंगी में भी उन्होंने अपने बच्चों के सपनों को प्राथमिकता दी, जिसने आकाश को इस ऊंचाई तक पहुंचाया। महापौर गणेश केसरवानी ने आकाश की सफलता को बलिया के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा, "आकाश ने साबित किया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।"

गोंडऊ नाच, बाजा हुरूका के साथ सदर तहसील पर हुआ विशाल सांस्कृतिक प्रदर्शन

जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करना प्रारम्भ नहीं हुआ तो बलिया बंद व छात्र कर्फ्यू का भी होगा ऐलान: नागेन्द्र बहादुर सिह ‘झून्नू’
बलिया। गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी निर्गत कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए 5 माह से अधिक हो गए। विशाल प्रदर्शन, जेल भरो आन्दोलन, अर्द्धनग्न प्रदर्शन तक हुआ। गोंड जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा संसद से लगायत विधानसभा तक उठा इसके बावजूद भी गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करना प्रारम्भ नहीं किया गया। मा0 प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग -3, लखनऊ दिनांक 16 जून 2025 द्वारा गोंड, खरवार अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु पुनः शासनादेश भेजा गया है जिसका अनुपालन लेखपाल व तहसीलदारगण द्वारा नहीं किया जा रहा है। 

तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिये गये पत्रक के क्रम में लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि शासनादेश के क्रम में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाता है लेकिन वास्तविकता जमीनी सच्चाई यह है कि ऑनलाईन आवेदन करने पर बार-बार आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। शासन, जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन द्वारा केवल कागजी घोड़ा दौड़ाने का काम किया जा रहा है। 

आन्दोलन धरना के 155वें दिन सोमवार को गोंड समुदाय के लोगों ने पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व टी0डी0 कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ झून्नू, ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के अध्यक्ष मनोज शाह व अरविन्द गोंडवाना के संयुक्त नेतृत्व में धरना स्थल से आदिवासी जनजाति गोंडऊ नाच, गोंडऊ बाजा हुरूका के साथ जुलुस के रूप में प्रदर्शन करते हुए माॅडल तहसील पर पहुॅचे तथा उपजिलाधिकारी सदर तिमराज सिंह व सी0ओ0 सिटी, कोतवाल सहित भारी पुलिस बल के समक्ष ‘‘बने ना प्रमाण पत्र आरक्षण कौवना बाती के, सुविधा मिलल काथी के’’ गोंडऊ गीत के साथ अपनी व्यथा प्रस्तुत किये।

 उपजिलाधिकारी सदर ने आकर पत्रक स्वीकार करते हुए कहे कि भारत के राजपत्र व शासनादेश के अनुसार गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी किये जाने का आश्वासन दिये। इस दौरान छात्र आन्दोलन के अगुवा नागेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ झून्नू ने कहा कि जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों में हजारो की संख्या जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के छात्र पढ़ते है जो जाति प्रमाण पत्र के अभाव में छात्रवृत्ति व नौकरी के फार्म भरने से वंचित हो जा रहे है। यदि तत्काल इनका जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करना प्रारम्भ नहीं गया तो आन्दोलन के अगले क्रम में बेल्थरा से लगायत बलिया बंद व छात्र कफ्र्यू का भी ऐलान किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान श्रीमती किरन देवी ने कहा कि मेरी पुत्री का चयन सैनिक विद्यालय व नवोदय में कक्षा-6 में हुआ है। पुत्री के पिता व माता का गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र पहले से तहसील से जारी हुआ है लेकिन इस समय बच्ची का जाति प्रमाण पत्र न जारी होने के कारण सैनिक विद्यालय या नवोदय में प्रवेश से वचित हो जाने का संकट खड़ा हो गया है। लेखपाल व तहसीलदार जनजाति गोंड छात्रों के भविष्य की हत्या करने पर तुले हुए है। 

क्रमिक अनशन के 29वें दिन कन्हैया गोंड व रामनारायन गोंड बैठे रहे। इस दौरान प्रमुख रूप से संजय गोंड, जीउत गोंड, सूचित गोंड, सुरेश गोंड, नन्द लाल गोंड, अरविन्द गोंडवाना, सुदेश गोंड, हीरा गोंड, लाल चन्द गोंड, पिन्कू गोंड, दीप गोंड, बच्चा लाल गोंड, मुन्ना गोंड, भरत गोंड, राजकुमार गोंड, मनोज शाह, श्रीपति गोंड, लाल बिहारी गोंड, जीतन गोंड रहे।

Saturday, June 21, 2025

चंद्रशेखर विवि में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन

राज्य विश्वविद्यालयों में चला अधिकतम संख्या में सूर्य नमस्कार करने वालों के विश्व कीर्तिमान का अभियान
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण से कार्यक्रम आरंभ हुआ, तत्पश्चात कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के संदेश का भी प्रसारण हुआ।

 एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सूर्य नमस्कार का विशेष अभ्यास कराया गया। सूर्य नमस्कार अपने आप में एक संपूर्ण योगाभ्यास है। जिसमें 12 चरणों में सविता देवता के विशिष्ट 12 मन्त्रों से आराधना की जाती है। इसके अभ्यास से स्वस्थ और निरोगी जीवन प्राप्त किया जा सकता है। इसीलिए उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में एक साथ, एक समय पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूर्य नमस्कार करने वालों की सर्वाधिक संख्या का विश्व रिकार्ड बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय और सभी संबद्ध महाविद्यालयों में  यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में परिसर के प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन तथा विवि के मुख्य द्वार पर  योगाभ्यास किया। प्राध्यापक राज कुमार के नेतृत्व में योग और प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के विद्यार्थियों ने यह योगाभ्यास कराया जिसमें संधि संचालन, खड़े होकर करने वाले आसान- ताड़ासन, वृक्षासन आदि, बैठकर किये जाने वाले आसन- वज्रासन, शशांकासन, लेटकर किये जाने वाले आसन- भुजंगासन, मकरासन, मरकट आसन आदि तथा भ्रामरी, नाड़ीशोधन आदि प्राणायाम सम्मिलित थे। 

इस मौके पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे, कुलसचिव एस एल पाल, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. विनीत सिंह, डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. प्रवीण नाथ यादव आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

Friday, June 20, 2025

निःशुल्क नेत्र शिविर: गरीबों के लिए वरदान

दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर आर्य समाज में लगा नेत्र का शिविर
बलिया। शहर के आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर पर शांति देवी नेत्रालय जगदीशपुर के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने मीडिया से वार्ता की और बताया कि उनका मकसद सरकार की आयुष्मान योजना को हर लोगों तक पहुंचाना है।

आयुष्मान योजना का लाभ
डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत गरीब लोगों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बहुत ही अनेक कार्य किया जा रहा है जिससे कि हर गरीब को मदद मिल रहा है।

नियमित शिविर का आयोजन
डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा लगातार जनपद के तमाम जगहों पर कैंप का आयोजन किया जाता है और वहां से मरीजों को नेत्रालय पर लाकर निःशुल्क उपचार किया जाता है। इससे मरीज भी संतुष्ट होकर अपने घर और दवा लेकर जाते हैं।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारी नेता अरविंद गांधी के व्यापारियों के हित में रखे प्रस्ताव

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला व्यापार, उद्योग और श्रम बंधु की बैठक
बलिया। जिला व्यापार, उद्योग और श्रम बंधु की बैठक शुक्रवार  को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें अरविंद गांधी, प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैठक में प्रस्ताव रखें। 

इस प्रस्ताव में जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के इलाज के लिए 10 लाख का निःशुल्क मेडिकल कार्ड जारी किया जाए, जो व्यापारी उद्यमी जीएसटी सरकार को दे रहा है उसको टैक्स कलेक्टर का मानद सम्मान दिया जाए, व्यापारी उद्यमियों की मांग पर उनको शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेशनल पेंशन फॉर ट्रेडर्स में अधिकतम आयु 40 साल से बढ़कर 55 वर्ष किया जाए और अंत में मई 2025 से जीएसटी इन्वॉयस सीरीज मैंडेटरी हो गया है तथा अप्रैल 2025 में जीएसटी में  shn bt2c से एस एच एन अनिवार्य हो गया है. SHN प्रोडक्ट का कोड डालना जरूरी कर दिया गया है। यह सभी व्यवस्था समाप्त किया जाए क्योंकि इससे छोटे व्यापारियों को बहुत परेशानी हो रही है जिसको एजेंडा में शामिल कर लिया गया।

  उद्योग बंधु की बैठक में कताई मिल जो रसड़ा में है  UPSIDA ने  टेकओवर कर लिया है। उसको औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए UPSIDA के अधिकारियों को अगली उद्योग बंधु की बैठक में शामिल होने के लिए पत्र लिखने के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र बलिया को जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया। यह प्रस्ताव भी व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने ही रखा था।

Wednesday, June 18, 2025

गोंड जानजाति प्रमाण पत्र के लिये क्रमिक सत्याग्रह अनशन का 17वां दिन

तहसील प्रशासन द्वारा छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप
बलिया। राष्ट्रपतीय राजपत्र शासनादेश संविधान शासनादेश में दिए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन किए जाने गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमत पूर्वक बनाने की मांग को लेकर 18 जून दिन बुधवार को आंदोलन के 143वें दिन और संयुक्त रूप से क्रमिक सत्याग्रह अनशन के 17वें दिन पर कीर्तिपुर निवासी रवि कुमार गोंड व मिश्र नेवरी रामनाथ गोंड अनशन पर रहें।

 इस दौरान नवानगर निवासी किरन गोंड ने बताया कि अपनी पुत्री वैष्णवी गोंड जिसका चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है का गोंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतू तहसील पर पिछले तीन महीने से दौड़ लगा रही है। लेकिन तहसील  प्रशासन द्वारा मानवता को ताक पर रखते हुए लड़की के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जबकि लड़की के माता पिता दोनों का गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र है। उसके बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा छात्रा के भविष्य के साथ खेला जा रहा है। बताते चले कि वैष्णवी का सैनिक विद्यालय में भी चयन हुआ था। लेकिन प्रमाण पत्र के अभाव में एडमिशन का डेट समाप्त हो गया और जिस तरह तहसील प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया और मेरी बेटी का एडमिशन नहीं हुआ तो मै खुद आमरण अनशन पर बैठने का कार्य करूंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

 बैठक में मुख्य रूप से मनोज शाह, सुरेश शाह,संजय शाह, धर्मेंद्र गोंड, कृष्णकांत गोंड, गुड़िया शाह,सूर्यांश प्रताप शाह, श्रीपति गोंड, किरन गोंड, शिवकुमारी देवी, मुन्नी गोंड, आकांक्षा गोंड, इंद्रवती गोंड, विमला गोंड, पुष्पा गोंड, दुर्गावती गोंड, शिवमंगल गोंड, धर्मवती देवी रहें।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले नपं सहतवार अध्यक्ष सरिता सिंह एवं नीरज सिंह गुड्डू

मुलाकात के दौरान क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
बलिया। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी एवं सहतवार नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह और उनके पति नीरज सिंह गुड्डू जी के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और अखिलेश यादव जी ने उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।

*मुलाकात के मुख्य बिंदु:*
- क्षेत्रीय मुद्दे: अखिलेश यादव जी ने सरिता सिंह और नीरज सिंह गुड्डू जी से क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के तरीकों पर विचार किया गया।

- राजनीतिक स्थिति: समाजवादी पार्टी की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई, जिसमें आगामी चुनावों और पार्टी की तैयारियों के बारे में विचार किया गया।

- मार्गदर्शन: अखिलेश यादव जी ने सरिता सिंह और नीरज सिंह गुड्डू जी को क्षेत्र में काम करने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे वे अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर सकें।

इस मुलाकात से सहतवार नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह और उनके पति नीरज सिंह गुड्डू जी को क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी। साथ ही, समाजवादी पार्टी की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई, जिससे पार्टी को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

चोरी से बिजली का प्रयोग कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध हुई कार्यवाही

बृहद चेकिंग अभियान में विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्रवाई
बलिया। प्रबंधक निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देशन में उपखंड बलिया नगर के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र बसबार एवं विद्युत उपकेंद्र रघुनाथपुर के क्षेत्रांतर्गत ग्राम तीखमपुर परिखरा में वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान  में चोरी से बिजली का प्रयोग कर रहे 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए विद्युत विभाग ने लगभग 43 बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की।

 यह चेकिंग अभियान  विद्युत वितरण उपखंड बलिया नगर के उपखंड अधिकारी अनिल राम एवं विद्युत उपकेंद्र बसवार के अवर अभियंता राजेश कुमार चौरसिया तथा विद्युत उपकेंद्र रघुनाथपुर के अवर अभियंता हिमालय चौहान के नेतृत्व में  लगभग 12:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में तीखमपुर  गांव में डोर टू डोर विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई जिसमें उपभोक्ताओं के परिसर पर अत्यधिक संयोजन से अधिक लोड  पाए जाने पर कुल 18 उपभोक्ताओं के संयोजन के लोड में वृद्धि की गई। बकाएदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत विच्छेदन की कारवाही कर लगभग 28 उपभोक्ताओं से 2 लाख 18 हजार रुपए की बकाया धनराशि वसूली गई। चेकिंग अभियान में विभिन्न उपकेंद्रों जिसमें सिविल लाइन उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रवीण कुमार यादव, बिशुनीपुर  उपकेंद्र के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह, सुनील पाल अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र न्यू सिविल लाइन एवं लाइनमैन अरुण, राजेश सिंह, सत्येंद्र , अजय, अजित, जयप्रकाश, रोशन, पंकज मनोज मीटर रीडर सोनू ठाकुर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

इस चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत वितरण खंड बलिया नगर के अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश  के द्वारा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी न करने एवं समय से विद्युत भुगतान करने हेतु जागरूक किया गया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

घटना की उच्चस्तरीय जांच करा दोषी लोगों पर हो कठोर कार्यवाही: रामगोविन्द चौधरी

सीएचसी बांसडीह के अधीक्षक रहे डॉ. वेंकटेश मौआर के निधन पर जताया शोक
बलिया। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांसडीह के अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर (45) का निधन बलिया जनपद के खोखली स्वस्थ व्यवस्था एवं शासन प्रशासन के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है।

            रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय सचिव, सपा

       समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव /पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टर जिनकी जिंदगी गहरी साजिश के चलते विवादों में उलझ गई। बांसडीह सीएचसी के अधीक्षक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जनता में काफी लोकप्रिय थे। साथ ही मनियर अस्पताल का भी अतिरिक्त प्रभार वह संभाल रहे थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने जिले के कई अस्पतालों में सेवाएं दी थी कभी किसी विवाद में नहीं रहे। इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है और दोषी लोगों पर ऐसी कठोर कार्यवाही हो जो एक उदाहरण बने।

   रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि स्वस्थ विभाग लोगो को जिंदगी देता है चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है आज इस सरकार में धरती के भगवान ही सुरक्षित नहीं है। लोगो को स्वस्थ रखने वाला महकमा ही डर के माहौल में और दबाव के काम करने को मजबूर है। ऐसे में लोगो को स्वास्थ्य क्या रखेगा। मृतक डाक्टर को न्याय हर हाल में मिलना चाहिए समाजवादी पार्टी डाक्टर के परिवार के साथ है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री/स्वस्थ मंत्री इस घटना को गंभीरता से ले और जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। साथ ही बलिया के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें।

     वहीं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने मृतक डाक्टर वेंकटेश मौआर के परिवार को सम्मानजनक नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से किया है।

Monday, June 16, 2025

शासनादेश का कड़ाई से हो अनुपालन: आईपीएस

141वें दिन भी जारी रहा गोंगपा का धरना
बलिया। भारत के राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड, खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गई है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 3 नवम्बर 2021 भी गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है जिसका अनुपालन कराने की मांग को लेकर आज गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) का मॉडल तहसील पर चल रहा धरना 16 जून दिन सोमवार को 141वें दिन भी जारी रहा। 

क्रमिक अनशन के 15वें दिन अग्रसंडा निवासी सुनील गोंड व देवरिया कला के लालचंद शाह रहे। इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय सचिव डॉ.अवैस असगर हासमी व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेश मौर्या ने संयुक्त रूप से कहा कि राजपत्र शासनादेश संविधान का अनुपालन लेखपाल व तहसीलदार द्वारा नहीं किया जाना घोर अराजकता है।पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि जनजाति गोंड, खरवार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे जिला व तहसील प्रशासन! जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोग जाति प्रमाण पत्र के अभाव में अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृति तथा सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने से वंचित हो जा रहें हैं। इनके संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रहा है तहसील और जिला प्रशासन।

 धरना क्रमिक अनशन के समर्थन में मनोज शाह, सुरेश शाह, जीउत गोंड, एड.मुलायम गोंड, अरविंद गोंडवाना, आदित्य गोंड, रामनाथ गोंड, बच्चालाल गोंड, कन्हैया गोंड, रामप्रसाद गोंड, अभिषेक गोंड, पंचम गोंड, भारत गोंड, कमलेश गोंड, रघुनाथ गोंड, लल्लन गोंड, रामनारायण गोंड, सोनू कुमार आदि लोग रहे।

आकाश इंस्टीट्यूट बलिया ने NEET के रिजल्ट का मनाया जश्न

आकाश बलिया के छात्र- छात्राएं दिखे काफी उत्साहित
बलिया। आकाश इंस्टीट्यूट बलिया ने हाल ही में NEET के रिजल्ट का जश्न मनाया। इस अवसर पर आकाश बलिया के सभी छात्र- छात्राएं काफी उत्साहित देखे गए। छात्रों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आकाश इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने से उन्हें अच्छे रैंक हासिल करने में मदद मिली है।

आगामी वर्ष के लिए वादा
आकाश बलिया में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने अगले वर्ष 2026 के NEET/JEE में अच्छा रैंक लाकर बलिया जनपद का नाम रोशन करने का वादा भी किया। छात्रों ने बताया कि यहां के सभी शिक्षकगण काफी अच्छे हैं जो उन्हें अच्छे रैंक हासिल करने में मदद करेंगे।

शिक्षकों की भूमिका
आकाश इंस्टीट्यूट के शिक्षकों ने छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन ने मिलकर इस सफलता को संभव बनाया है। आकाश इंस्टीट्यूट बलिया के छात्रों की इस उपलब्धि ने पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

आकाश इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठा
आकाश इंस्टीट्यूट बलिया की इस उपलब्धि ने एक बार फिर से अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों की सफलता ने साबित कर दिया है कि यह संस्थान छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में सक्षम है।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

गणिनाथ के बंशज का बनारस में होगा वैवाहिक परिचय सम्मेलन

बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल करेगा मद्धेशिया समाज की जनगणना
वाराणसी। बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल एवं मध्यदेशीय वैश्य महा सभा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को काशी में स्थापित आदि केशव भगवान विष्णु जी के महा आरती और श्रृंगार एवं शंखनाद के उद्घोष किया गया।  

श्री राजेन्द्र गुप्ता (समाज सेवी) एवं श्री गोपाल गुप्ता उधमी द्वय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज समाज में दो बिंदुओं पर काफी ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज में बेंटे और बेटियों की शादी के लिए मेरट्रीमोनीयल साइट्स पर न जाकर आमने सामने परिचय हो तो बहुत बढ़िया होगा। ट्रस्टी रंजीत गुप्ता एवं जिला इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक गुप्ता द्वय ने बनारस में रहने वाले अपने लोगों की जनगणना पर विशेष महत्व देते हुए घर घर जाकर विवरण जुटाने का कार्य करने को कहा। 

कार्यक्रम के संचालन कर्ता राजेश कुमार गुप्ता और कुमारी चंचल शाह ने कहा कि परिचय होगा तभी परिणय होगा इस लिए 20 जुलाई को होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन में आप अपने विवाह योग्य बेंटे और बेटियों को साथ लेकर आये। वरिष्ठ व्यपारी श्री सुभाष गुप्ता जी एवं फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधक श्री नवल मद्धेशिया जी ने कहा कि आज हमें समाज मे दहेज रहित यानी कम खर्च वाली शादी को तरजीह देना होगा। वरिष्ठ समाज सेविका श्री मति शीला कान्दू जी ने कहा कि विवाह के नाम अनर्गल खर्चो में कटौती यानी खाने के लिए एक तय मीनू बने जिसका पालन हर समाज का व्यक्ति करें। बैठक में उस्थित सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने भंडारे का आनंद लिया। बैठक में ही जनगणना एवं वैवाहिक परिचय फॉर्म का वितरण किया गया।

 अंत मे धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी निखिल गुप्ता ने दिया। बैठक में रीता गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, सलोनी गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेश गुप्ता, सन्तोष गुप्ता आशुतोष गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Sunday, June 15, 2025

धरने के 140वें दिन गोंडवाना आंदोलन को इंडियन पीपुल्स सर्विसेज ने किया समर्थन

कहा हर हाल में राजपत्र शासनादेश का हो अनुपालन
बलिया। भारत के राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान शासनादेश में दिए गये दिशा निर्देश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 15 जून दिन रविवार को 140वें दिन भी जारी रहा। क्रमिक सत्याग्रह अनशन के चौदहवें दिन दादर निवासी आदित्य गोंड व पकड़ी निवासी ओमप्रकाश गोंड रहे।

आंदोलन के समर्थन में इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेश मौर्या व राष्ट्रीय सचिव डॉ अवैस असगर हाशमी ने भी क्रमिक अनशन पर बैठ कर गोंडवाना आंदोलन को समर्थन करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि सिस्टम संविधान कानून शासनादेश से चलता है और हर हाल में राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए। राजपत्र शासनादेश का अनुपालन न करना घोर अराजकता है और ऐसी अराजकता बलिया जिले में नहीं चलेगा। गोंड समुदाय के लोग बलिया जिले के लगभग हर गांवों में बहुतायत संख्या में निवास करते हैं। गोंड जाति प्रमाण पत्र के लिये ये लोग साढ़े चार माह से धरना दे रहे हैं। लोकसभा से लगायत प्रदेश की विधानसभा तक गोंड जाति प्रमाण-पत्र का मुद्दा उठ चुका है। इसके बावजूद भी तहसील व जिला प्रशासन द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की घोर अवमानना की जा रही है। जिले में मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद, हनुमानगंज ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य सहित लगभग 729 सीटें अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित हैं जिस पर अनुसूचित जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोग चुनाव लड़कर निर्वाचित होकर प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम गोंड जाति के लोगों का जाति प्रमाण-पत्र लेखपाल व तहसीलदार द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है। इनका उत्पीड़न चरम पर है।

 ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में गोंड समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वार्ता की गयी और शासनादेश का अनुपालन कराए जाने का आश्वासन दिए। ज्ञात हो कि सभी तहसीलदारगण व जिलाधिकारी द्वारा मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ-पत्र दाखिल कर कहा गया है कि राष्ट्रपतीय राजपत्र व शासनादेश में दिये गए दिशा निर्देश के क्रम में भू-राजस्व अभिलेखों 1356 व 1359 फसली, टी.सी. परिवार रजिस्टर और परिवार में पूर्व में निर्गत गोंड जाति प्रमाण पत्र के आधार पर गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। लिखा-पढ़ी में तहसील व जिला प्रशासन द्वारा गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की बात की जा जाती है लेकिन व्यवहार में ऑन लाइन आवेदन करने पर सभी आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। 

आंदोलन धरना क्रमिक अनशन के समर्थन में आईपीएस नेता डॉ.आवैस असगर हसमी, अग्रेश मौर्या के साथ प्रमुख रूप से अरविंद गोंडवाना, लल्लन गोंड, सुरेश शाह मंडावी, मनोज शाह, गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर गोंड, हरिंद्र गोंड, रघुनाथ गोंड, राजेश गोंड, प्रदीप गोंड, जितेंद्र गोंड, ज्ञानचंद गोंड, रंजीत गोंड निहाल, बच्चालाल गोंड, सुनील गोंड, मोहन गोंड, टिंकू गोंड, संजय गोंड प्रमुख रूप से रहे।

पांच दिवसीय सामुदायिक योग एवं चिकित्सा सत्र का सफल आयोजन

जेएनसीयू द्वारा आमदारी शिवालय परिसर में हुआ कार्यक्रम 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा माननीय कुलपति जी के संरक्षण एवं दिशा- निर्देशन में आमदारी स्थित प्राचीन शिवालय परिसर में पाँच दिवसीय सामुदायिक योग एवं चिकित्सा सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामीण जनमानस के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए किया गया।

इस विशेष सत्र में योगाचार्य श्री राजकुमार ने योगाभ्यास, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान की विविध विधियाँ प्रतिभागियों को अभ्यास पूर्वक कराईं। उन्होंने बताया कि "योग व्यक्ति को न केवल रोगमुक्त करता है, बल्कि जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और मानसिक संतुलन भी प्रदान करता है।"

सत्र के दौरान प्रतिदिन प्रातःकालीन योगाभ्यास के साथ-साथ निशुल्क चिकित्सा परामर्श और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी की गई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विशेष रूप से महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल की सराहना की। माननीय कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “विश्वविद्यालय का यह दायित्व है कि वह शिक्षा के साथ-साथ समाज के सर्वांगीण विकास हेतु भी कार्य करे।”

इस आयोजन को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के समाज कार्य एवं योग विभाग के विद्यार्थी एवं स्थानीय ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

Saturday, June 14, 2025

शासनादेश का अनुपालन कराने हेतू आमरण अनशन 16 जून से

जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मांग को लेकर 139वें दिन भी जारी रहा धरना
बलिया। 'भारत के राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान शासनादेश में दिए गये दिशा निर्देश का अनुपालन करो। गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करो' नारे के साथ ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा )के तत्वावधान में गोंड समुदाय का अनिश्चित कालीन धरना 14 जून 2025 को 139 वें दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन के 13वें दिन अगरसण्डा के मनजी गोंड व शंकर गोंड तथा समर्थन में व्यासी के अजय अम्बेडकर रहें। 

ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि धरना देते हुए अब पाँच माह होने को है। गोंड जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा संसद से लगायत विधानसभा तक उठ चुका है। सत्याग्रह क्रमिक अनशन करते हुए भी दो सप्ताह हो गये, इसके बावजूद भी गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करना प्रारम्भ नहीं किया गया ऐसी स्थिति में अब बाध्य हो कर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह द्वारा बलिया सादर मॉडल तहसील धरना स्थल पर आमरण अनशन प्रारम्भ किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन कि होगी।

 धरने में प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, मनोज शाह, सुरेश शाह, संजय गोंड, अजय अम्बेडकर, शंकर गोंड, मनजी गोंड, कमलेश गोंड, मोहन गोंड, मुलायम गोंड, पिंकू गोंड, दीपू गोंड, राजू गोंड, शिवशंकर गोंड रामचंद्र गोंड, एड मुलायम गोंड, गोंड, एडअभिषेक गोंड, सुदेश मंडावी, कन्हया गोंड रहे।

कला हमारे अंदर मनुष्यता का बोध करती है पैदा: प्रोफेसर संजीत गुप्ता


तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आज हुआ समापन
बलिया। कला हमारे अंदर मनुष्यता का बोध पैदा करती है। कला हमें संवेदनशील बनाती है। कला हमें सामाजिक सरोकारों से जोड़ती है। उक्त बातें शनिवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता ने कला प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। 

उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित चित्रकला कार्यशाला का समापन श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ। डॉ० इफ्तेखार खान के निर्देशन में लगी चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजीत गुप्ता ने कहा कि बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है उसे तरास कर मंच प्रदान किया जाए तो यह बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों से उनकी पेंटिंग के बारे में बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर दयालानन्द  राय ने कहा की गर्मी की छुट्टी में लगने वाला यह कार्यशाला बच्चों के हुनर को एक नया पंख प्रदान करता है। बच्चे प्रशिक्षित होकर कला की दुनिया में अपना करियर भी बनाते हैं। वरिष्ठ पत्रकार अशोक जी ने कहा कि डॉक्टर इफ्तिखार खान के निर्देशन में चित्रकला को एक नया मुकाम हासिल हुआ है। श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर अखिलेश सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यशाला के निदेशक डॉक्टर इफ्तिखार खान ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला।  

इस अवसर श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री ईश्वर दयाल मिश्र, राघवेंद्र सिंह, शशि प्रेम देव जी, शिवजी पांडे रसराज, अशोक जी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन रणकर्मी आशीष त्रिवेदी ने किया।

Friday, June 13, 2025

नवांकुर चित्रकारों की पेंटिंग देखकर उनकी प्रतिभा पर इतरा रहे लोग

टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का दूसरा दिन 
बलिया। राज्य ललित कला अकादमी की ओर से तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज की सभागार में सायं 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चल रही है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को कला प्रेमियों की भारी भीड़ उमर पड़ी। लोग अपने जनपद के नवांकुर चित्रकारों की पेंटिंग देखकर उनकी प्रतिभा पर इतरा रहे हैं। वही नन्हे चित्रकर भी अपनी अपनी पेंटिंग दिखाने और बताने में पीछे नहीं रह रहे हैं। 

कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि इस पेंटिंग में बच्चों ने नमामि गंगे, पर्यावरण, गंगा बेसिन, इकोसिस्टम के अंतर्गत बायोडायवर्सिटी से  संबंधित पेंटिंग हंस, बगुला, गौरैया, तोता, मैना, बुलबुल, हाथी, घोड़ा, गाय, बैल, ऊंट, जिराफ, शेर, चीता, पर्यावरण संरक्षण, नदी, पर्वत, झरना, तालाब, वेटलैंड एवं ग्रामीण संस्कृतियों को समेटे हुए पेंटिंग्स पनघट, छठ, पूजा, कुम्हार, लोहार, किसान आदि की कलाकृतियों पर नजरें ठहर जा रही है। कार्यशाला के सहसंयोजक इरशाद अहमद अंसारी, कैफ़ खान, विनीत मौर्य, अनस, अनम अली प्रशिक्षण देने में भरपूर सहयोग किये।

इस मौके पर ईशानी, अनिष्का, हर्षित तिवारी, महिनूर, आर्य, अनुग्रह नारायण, ज्योति, हर्षिता, प्रीति, आयत, संपदा, आर्य नंदिनी, आरुसी प्रकाश, अर्पित, अर्पिता, अग्रिम, आयुष, यशान्त, करण राज, आद्रिका, शुभम, दिव्यांश, मायरा, काव्या सिंह, अद्वित आनंद,अर्शिका, वैभवी, सात्विक, वैष्णवी, बिट्टू, आशीर्वाद, अभिराज, दिव्यांशु, निलेश राज, महक, आफिया, फलक, बागीसा, बिट्टू, तैयबा आदि की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है।

Thursday, June 12, 2025

केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर लगी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गिनाई 11 साल में हुए कार्यों की उपलब्धियां
बलिया। मोदी सरकर के 11 साल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के  परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने गुरुवार को हनुमानगंज  स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाई। साथ ही प्रदर्शनी का भी उद्घाटन कर अवलोकन किया। 

उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जहां भाजपा की सरकार है वहां गरीब का कल्याण है। कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल के ये 11 साल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के रूप में जाने जाएंगे। 2014 से पहले, हम एक कमजोर और अस्थिर अर्थव्यवस्था के रुप में जाने जाते थे। भारत दुनिया में 11वें स्थान पर था। पिछले 11 सालों में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। पिछले 11 वर्षों में 27 करोड़ भारतीय को गरीबी से बाहर निकाला गया है। पीएम ने भारत को निडर, मजबूत और एकजुट बनाया है। पिछले 11 सालों में मध्यम परिवार के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश अभूतपूर्व वृद्धि और विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन 11 वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 से बढ़कर 780 और एम्स 7 से 23 हो चुके हैं। आज देश में 53 करोड़ जनधन खाते है। चार करोड़ घर, 12 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ उज्ज्वला एलपीजी कनेक्शन, 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, 82 करोड़ को मुफ्त राशन एवं 14 करोड़ घरों तक नल का शुद्ध पानी पहुंच चुका है। 54 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड का फायदा मिल रहा है। देश की उपलब्धियां बेमिसाल है। देश बदल रहा है। इतने बड़े स्तर पर समावेशी विकास का उदाहरण हाल के इतिहास में कहीं नहीं मिलता है। सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट और अब ऑपरेशन सिंदूर में मोदी सिद्धांत झलकता है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान है। सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया।

 उन्होंने बताया कि रेलवे का बजट 9 गुना बढ़ा है। 130 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। आपरेशन सिन्दूर में मेक इन इंडिया मिसाइलों का पूरी दुनिया में डंका बजा हैं। अब भारत निर्यातक देश के रूप में जाना जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के हर राज्य में परमाणु बिजली घर लगाए जाएंगे। पिछड़ा व बदहाल उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस-वें के रूप में जाना जाता है। देश में 90 लाख स्वयं सहायता समूह स्वरोजगार के माध्यम से मजबूत हों रहे हैं। यूपी का लक्ष्य हर जिले में एक विश्वविद्यालय बनाने का है। मोदी सरकार में किसान राजनीतिक एजेंडे में आया है। पहली बार गरीब शासन की योजना का हिस्सा बन पाया है। अब योजनाएं किसी तुष्टिकरण का शिकार नहीं होतीं, बल्कि बिना भेदभाव समाज के प्रत्येक तबके को उसकी संतुष्टीकरण का आधार देने वाली होती हैं। 

राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि मोदी जी का सपना है कि भारत का गरीब सिर्फ आंकड़े में न हो, बल्कि नीति निर्माण का केंद्र बने। हम आज देख रहे हैं कि केंद्र सरकार की योजनाओं में गरीब केन्द्र बिन्दु है। कहा आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतवासी मिलकर देश को विकसित भारत बनाने में जुटे हैं। जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से  घोटालों का अंधेरा दूर हुआ है और सुशासन का प्रकाश फैल रहा है। जिला प्रभारी विजय बहादुर दूबे ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है , यह सिर्फ नारा नहीं , एक जमीनी सच्चाई है।कहा कि डिफेंस एक्सपोर्ट तीस गुना बढ़ा है। भारत आत्म निर्भर बन रहा है। जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में नए‌ भारत की सोच में जहां तकनीकी है, वहां तरक्की है। जहां भाजपा सरकार है, वहां गरीब का कल्याण है। 

इसके पहले मंत्री श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने 11 वर्षों की उपलब्धियों पर लगी प्रदर्शनी का कार्यालय में फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सराहना की। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह, आलोक शुक्ला, डा. संजय गोंड, अरुण सिंह बन्टू, कृष्णा पाण्डेय, सतबीर सिंह, अशोक यादव, पंकज कुमार सिंह, नितेश मिश्रा, जयप्रकाश जयसवाल, अश्विनी सिंह लिटील, अंकूर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

बलिया में विद्युत समस्या को लेकर व्यापारी नेता ने दी चेतावनी

विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन: अशोक कुमार गुप्ता
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जनपद बलिया के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बिजली समस्याओं को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर इस भीषण गर्मी में विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

बलिया में व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय नहीं दिखा रहा है। हाल ही में, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर बिजली समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो व्यापार और उद्योग पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बिजली समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए ताकि व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिल सके।उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आंदोलन के दौरान व्यापारियों और उद्यमियों के साथ-साथ आम जनता भी उनके साथ होगी।

अशोक कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वे बिजली समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाएं और व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के लिए एक प्रभाव बनाएं।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

कैंसर पीड़ित बच्चे को बचाने को किया रक्तदान बन गया जीवन का लक्ष्य

साल 2006 से शुरू हुआ राजेश गुप्ता का यह संकल्प अब अलख जगा रहा पूर्वांचल तक

कोविड-19 में किये गये एसडीपी और रक्तदान को यूनिसेफ ने भी की सराहना
वाराणसी। किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की न सिर्फ मदद की जा सकती है, बल्कि जीवन को बचाया भी जा सकता है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। मैं चाहता हूं कि मेरा खून समाज के हर वर्ग के काम आए। किसी असहाय, अनाथ या गरीब की जान खून की कमी से न जाए। 

यह कहना है राजेश गुप्ता का, जो रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए एक मुहीम चला रहे हैं और अपने मकसद में कामयाब भी है। ‘अपने अखबार से ‘खास मुलाकात’ राजेश गुप्ता ने बताया कि वह अभी तक 103 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसमें 60 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) और 39 बार रक्तदान के अलावा कोविड-19 के दौरान चार बार प्लाज्मा दान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मैं करीब 19 साल से रक्तदान कर रहा हूं।

‘काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति’ के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि कोविड कॉल में प्लाज्मा डोनेट करने वाले वे पहले व्यक्ति थे। यूनिसेफ ने भी इसे संज्ञान में लिया था और इस सराहनीय कार्य के लिए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया था। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसे बनाया नहीं जा सकता। इसलिए हमें रक्तदान कर दूसरों को जीवन देना चाहिए। 18 से 65 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो, रक्तदान कर सकता है। हर तीन माह में 300 ग्राम रक्त दान किया जा सकता है। आमतौर पर लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका हीमोग्लोबिन कम होगा और शरीर में कमजोरी आएगी। लेकिन आपको बता दें कि रक्तदान सिर्फ किसी व्यक्ति की जान ही नहीं बचाता, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। रक्तदान से आपका शरीर कई तरह की बीमारियों से बचा रहता है और साथ ही दिमाग को भी सकारात्मकता मिलती है।

कैंसर पीड़ित एक बच्चे को बचाने के लिए अप्रैल 2006 में पहली बार बी एच यू में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान करने वाले राजेश गुप्ता ने इसे जीवन का एक हिस्सा बना लिया और कसम खाई कि मेरा पूरा जीवन दूसरों की मदद के लिए ही होगा। तभी से मेरे अंदर रक्तदान करने का जुनून पैदा हो गया और मैं रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने लगे। वर्ष 2008 आते-आते तमाम लोग उनसे जुड़ते चले गये। शुरूआती दौर में आलोक गुप्ता, निखिल गुप्ता, सूरज गुप्ता आदि को जोड़ा। बाद में, प्रदीप इसरानी, नीरज पारिख, धीरज मल्ल, नमित पारिख, अमित गुजराती, प्रशांत गुप्ता, आशीष केसरी, अभ्र्ज्योत राय, अभिनव टकसाली जुड़े और मेरा हौसला बढ़ाया और आज रक्तदान वीरों का एक कारवां बन गया है। यह कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 तक वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के अनेक जिले मसलन चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, आजमगढ़, मऊ, बलिया आदि जिले के दर्जनों लोग इस मुहिम में जुड़ गये। वर्तमान में कर्नाटक, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, मुम्बई राज्य के लोग भी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं और एक संदेश पर रक्तदान या एसडीपी दान करने पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने ‘एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स’ नामक संस्था का गठन किया गया, जिसके वे संस्थापक अध्यक्ष है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ब्लड की कालाबाजारी को रोकना और बिचौलियों के वर्चस्व को तोड़ना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अब तब उनकी संस्था से सैकड़ों लोग जुड़े हैं। इसमें छात्र, डॉक्टर, एडवोकेट, इंजीनियर, उद्यमी, व्यापारी, समाजसेवी आदि शामिल है। ब्लड डोनेट करने के लिए कई व्हाट्सग्रुप भी बनाया गया है, जिस पर लोग अपने सम्पर्कों के माध्यम से संपर्क करते हैं और रक्तदान करने वाले तत्काल जरुरतमंद को रक्तदान कर देता है।

 हम लोगों का एक स्लोगन है- ‘मंदिर-मस्जिद बैर कराते, मेल कराती है रक्तशाला।’ यह स्लोगन अब लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है। रक्तदान के लिए समय-समय पर स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है। एक सवाल के जवाब में उनका कहना रहा कि याद नहीं संस्था के लोगों ने अपने संकल्प और जुनून के चलते कितने लोगों की जान बचायी। लेकिन जिनकी भी जान बची, उनकी दुआओं का ही असर है कि हम निरंतर आगे बढ़ते हुए अपने मकसद में कामयाब है।

24 घंटे तैयार रहती है रेड अलर्ट टीम
राजेश गुप्ता ने बताया कि रेड अलर्ट नाम से एक पृथक टीम बनायी गयी है, जिसमें 50 सक्रिय सदस्य है, जो 24 घंटे किसी भी समय एसडीपी दान करने को तैयार रही है। महज एक कॉल पर संबंधित रक्त ग्रुप का सदस्य एसडीपी दान करने के लिए संबंधित अस्पताल तक पहुंच जाता है। इसके अलावा कैंसर, डेंगू और अन्य गम्भीर संक्रमण काल में भी यह टीम मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है।

केआरके ब्लड प्रीमियर लीग
राजेश गुप्ता ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर ब्लड प्रीमियर लीग का आयोजन जुलाई से अगस्त माह तक किया जाता है। इसमें रक्तदान करने वाली पूर्वांचल की संस्थाएं हिस्सा लेती है। यहां खेल का मैदान ब्लड बैंक होता है, वह भी सरकारी। इस लीग के तहत अगर कोई पहली बार रक्तदान करता है तो उसे छह रन दिया जाता है, जबकि कपल के रक्तदान पर 12 रन, कपल के भाई-बहन के रक्तदान पर 12 रन, मां-बेटी के रक्तदान पर 12 रन, पिता-पुत्र के रक्तदान पर 12 रन और एसडीपी दान पर 12 रन दिया जाता है। इससे रक्तदान वीरों का हौसला बढ़ता है।

गोद लिया है इन ब्लड बैंकों को
राजेश गुप्ता ने बताया कि हम लोग सरकारी ब्लड बैंक में ही रक्तदान जैसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इसके लिए छह सरकारी ब्लड बैंक को गोद लिया गया है। इसमें पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपायाय जिला राजकीय चिकित्सालय, कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, बीएचयू स्थित सर सुंदर लाल चिकित्सालय, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, महामना कैंसर अस्पताल एवं बीएचयू ट्रामा सेंटर शामिल है। एसडीपी डोनेट करने के लिए हर माह होमी भाभा अस्पताल में शिविर लगाते हैं। अभी तक करीब 10 हजार यूनिट से ऊपर ब्लड और एक हजार यूनिट से ऊपर एसडीपी डोनेट किया जा चुका है।

संस्था का संकल्प और कर्त्तव्य
1. जब भी कोई सदस्य 25वां, 50वां, 75वां, 100वां ब्लड डोनेट करता है तो संस्था के लोग मौके पर ही केक काटकर सेलिबे्रट करते हैं।
2. किसी भी चुनाव के वक्त पहले हम लोग मतदान करते हैं, फिर जलपान करते हैं और इसके बाद रक्तदान भी करते हैं।
3. संस्था के सदस्य अपने परिवार के किसी सदस्य के पुण्यतिथि पर भी श्रद्धासुमन अर्पित करने बजाय रक्तदान कर अपने उनको याद करते हैं।
4. रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे, इसके लिए हर नागरिक को संकल्प लेना चाहिए। यह तभी सम्भव होगा, जब सरकार के साथ-साथ हर जिम्मेदार नागरिक इस दिशा में सकारात्मक कदम आगे बढ़ाए। इस बार एक और कार्य अपने जुनून में शामिल किया है। 

राजेश कुमार गुप्ता को उनकी बेहतर सेवाओं के लिए 5 वी बार रोटरी मण्डल 3120 का ब्लड डोनेशन चेयरमैन बनाया गया है। अब वो मुहिम चला रहे है कि सभी लोग जो दो पहिया वाहन चलाते है वह अवश्य अपने हेलमेट के पीछे अपना ब्लड ग्रुप रेडियम चमकीले स्टिकर से अंकित करें।

केंद्र और प्रदेश सरकार से संस्था की अपेक्षा
1. ई-रक्त कोष ऐप को बराबर अपेडट होना चाहिए, जो नहीं होता। इससे रक्तदाताओं को ही नहीं जरुरतमंदों को दुश्वारियां झेलनी पड़ती है।
2. हर ब्लड बैंक का अपना एक सीयूजी नंबर हो, ताकि जरुरतमंद को ब्लड के लिए भाग-दौड़ न करनी पड़े और एक कॉल पर आसानी से रक्त सुलभ हो सके।
3. दुर्घटना बहुल्य क्षेत्र में रेडियम की पट्टी लगायी जानी चाहिए। लोगों को वाहन धीमी गति से चलाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। 
4. आउट डोर कैम्पों में अक्सर यह देखने को मिलता है कि ब्लड ग्रुप जांच नही की जाती है।
5. बी पी की मशीन खराब रहती है।
6. रक्त सेन्टर में रक्तदान के उपरांत रिफ्रेशमेंट अवश्य सबको मिलना चाहिए
7. अगर किसी रक्तकोष में किसी भी ग्रुप का ब्लड आवश्यकता से अधिक है तो उसे समय के अंदर दूसरे ब्लड बैंक में शिफ्टिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि ब्लड को डिस्कार्ट न करना पड़े।

मुख्य कोषाधिकारी को भेंट की ट्रस्ट की स्मारिका

कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित है 'एक क़दम सेवा की ओर' नामक स्मारिका
बलिया। कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने जनपद के मुख्य कोषाधिकारी आनन्द दूबे को ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित एक क़दम सेवा की ओर नामक स्मारिका भेंट की।

उल्लेखनीय है कि नवागत मुख्य कोषाधिकारी आनन्द दूबे ने कोषागार परिसर में खाली पड़ी जमीन पर एक उपवन का निर्माण करा रहें हैं। जिसमें फलदार, छायादार, विभिन्न पेड़ लगाए जा रहें हैं। उनकी पत्नी अर्चना और बच्चा भी इस पहल में शामिल हैं। हजारों लोग पेड़ लगाकर उनकी देखभाल कर रहे हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे की मुहिम से बलिया में पर्यावरण के पति जागरूकता बढ़ी।इस अवसर पर कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक अभिज्ञान तिवारी, हरेंद्र मिश्रा, कृपा निधान तिवारी , मनीष तिवारी, शास्वत त्रिपाठी, सुनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

जिले की खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर परिवहन मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

संयुक्त व्यापार मंडल बलिया का प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी मिल रखी विद्युत संबंधी समस्याएं
बलिया। संयुक्त व्यापार मंडल बलिया का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को बलिया भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह जी से मिला। साथ में राज्यसभा के सांसद माननीय नीरज शेखर, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गंद जी भी उपस्थित थे। 

प्रतिनिधि मंडल ने बलिया शहर और जिले में विद्युत व्यवस्था की खराब स्थिति को ठीक करने के लिए माननीय मंत्री जी से आग्रह किया।शहर के कुछ क्षेत्रों में दो दिन से विद्युत सप्लाई न होने, बार-बार बिजली का ट्रिप करने, तार की जर्जर व्यवस्था, जगह-जगह  आग लग जाने आदि समस्या से अवगत कराया। माननीय मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता किया और कहा कि विद्युत की जो भी समस्या है उसका अविलंब समाधान करें। जहां जरूरत हो मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया जाए। मेरे विधायक निधि से मैं पैसा दे दूंगा। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं इस संदर्भ में ऊर्जा मंत्री माननीय अरविंद शर्मा जी से बात करूंगा।

प्रतिनिधि मंडल में अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश, प्रदीप वर्मा एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, रजनीकांत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, जिला अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल मंजू सिंह एवं करण सरावगी आदि उपस्थित रहे।

हमारे जनपद में प्रतिभाओं की नहीं हैं कोई कमी: दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ
बलिया। तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ 12 जून दिन गुरुवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में किया गया है। ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि बलिया के नवांकुर चित्रकारों के प्रदर्शनी का शुभारंभ परिवहन मंत्री माननीय श्री दयाशंकर सिंह जी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर  किया।

 माननीय मंत्री जी जनपद के नन्हे चित्रकारों की प्रदर्शनी देखकर गद- गद हो गए। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन बच्चों की बनाई गई कलाकृतियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो ये कलाकृतियां बोल उठेंगी। सभी बच्चों ने नमामि गंगे, पर्यावरण परिवर्तन, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक परिदृश्य का समन्वय दिखाई देता है। साथ ही उन्होंने डॉ. खान को सुझाव दिया कि आगे से बलिया के बच्चों में अपने जनपद के महापुरुषों की पेंटिंग प्रतियोगिता कराइये। साथ ही उनकी पूरी जीवन गाथा के बारे में बच्चे जानकारी रखें और प्रदर्शनी लगवाई जाए, जिसमें ₹100000 का पुरस्कार दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि बलिया के ऐतिहासिक संदर्भ के विषय में पूरे भारत को पता होना चाहिए इस क्षेत्र में भी बच्चे कार्य करें। 

उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कला के क्षेत्र में बलिया के बच्चे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। साथ ही इनके के संरक्षण में बच्चों के अंदर कला को लेकर जो रुझान उत्पन्न हुआ है वह अत्यंत सराहनीय है। 

अर्पिता यादव, अर्पित यादव, अमन वर्मा, अनुग्रह नारायण सिंह ने अपने हाथों की बनाई कलाकृतियों को माननीय मंत्री जी को भेंट किया। उन्होंने राज्य ललित कला अकादमी उ प्र लखनऊ के साथ ही प्रशिक्षक के रूप में इरशाद अहमद अंसारी, मो. कैफ खान, विनीत मौर्य, अनम अली, अनस खान के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण मिश्र व  पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में सोनी तिवारी (नगर अध्यक्ष, एवं जिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष बलिया, संत कुमार गुप्त अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया, अरुण सिंह, अध्यापक पंकज सिंह, लालजी सिंह यादव एवं गणमान्य अभिभावक कथा बच्चे इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षिता मिश्रा, अमन वर्मा, करण राज श्रीवास्तव, अर्पित यादव, अर्पित यादव, कुमार धैर्य, बिट्टू यादव, सायमा, अनुग्रह नारायण सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्वेता पांडे मिश्रा ने किया तथा आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण मिश्रा ने किया।

Wednesday, June 11, 2025

चंद्रशेखर विवि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग मैराथन

"एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" विषयअंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"  विषय पर कार्यक्रमों का आयोजन 1 जून से 21 जून 2025 तक किया जा रहा है, इसी क्रम में बुधवार को योग मैराथन का आयोजन  हुआ। 

 कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने मैराथन में प्रतिभा कर रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय परिसर से रवाना किया। यह मैराथन विश्वविद्यालय परिसर से बसंतपुर होते हुए बेरूआरबारी तक पहुंची एवं पुनः  विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। जिसकी कुल दूरी 18 किलोमीटर रही। कुलपति  ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि योग संपूर्ण समाज के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक एवं आवश्यक धूरी है, इससे व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास का सृजन होता है। राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योग की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः हम सभी को योग को अपने दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाना चाहिए।

 विश्वविद्यालय की क्रीड़ा तथा खेल प्रशिक्षकों के निर्देशन मैं मैराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ जन-जन तक योग एवं उसके महत्व को बताने के लिए *एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग* के नारे के साथ मैराथन पूर्ण की। इस कार्यक्रम में अमरजीत पासवान, पीयूष तिवारी, सुमित, समीर, अमरजीत यादव, वैभवी, प्राची आदि ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट: विनय कुमार 

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...