Friday, June 13, 2025

नवांकुर चित्रकारों की पेंटिंग देखकर उनकी प्रतिभा पर इतरा रहे लोग

टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का दूसरा दिन 
बलिया। राज्य ललित कला अकादमी की ओर से तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज की सभागार में सायं 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चल रही है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को कला प्रेमियों की भारी भीड़ उमर पड़ी। लोग अपने जनपद के नवांकुर चित्रकारों की पेंटिंग देखकर उनकी प्रतिभा पर इतरा रहे हैं। वही नन्हे चित्रकर भी अपनी अपनी पेंटिंग दिखाने और बताने में पीछे नहीं रह रहे हैं। 

कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि इस पेंटिंग में बच्चों ने नमामि गंगे, पर्यावरण, गंगा बेसिन, इकोसिस्टम के अंतर्गत बायोडायवर्सिटी से  संबंधित पेंटिंग हंस, बगुला, गौरैया, तोता, मैना, बुलबुल, हाथी, घोड़ा, गाय, बैल, ऊंट, जिराफ, शेर, चीता, पर्यावरण संरक्षण, नदी, पर्वत, झरना, तालाब, वेटलैंड एवं ग्रामीण संस्कृतियों को समेटे हुए पेंटिंग्स पनघट, छठ, पूजा, कुम्हार, लोहार, किसान आदि की कलाकृतियों पर नजरें ठहर जा रही है। कार्यशाला के सहसंयोजक इरशाद अहमद अंसारी, कैफ़ खान, विनीत मौर्य, अनस, अनम अली प्रशिक्षण देने में भरपूर सहयोग किये।

इस मौके पर ईशानी, अनिष्का, हर्षित तिवारी, महिनूर, आर्य, अनुग्रह नारायण, ज्योति, हर्षिता, प्रीति, आयत, संपदा, आर्य नंदिनी, आरुसी प्रकाश, अर्पित, अर्पिता, अग्रिम, आयुष, यशान्त, करण राज, आद्रिका, शुभम, दिव्यांश, मायरा, काव्या सिंह, अद्वित आनंद,अर्शिका, वैभवी, सात्विक, वैष्णवी, बिट्टू, आशीर्वाद, अभिराज, दिव्यांशु, निलेश राज, महक, आफिया, फलक, बागीसा, बिट्टू, तैयबा आदि की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...