Saturday, January 17, 2026

पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख रुपए का निःशुल्क मेडिकल कार्ड किया जाए जारी: अरविंद गांधी

जीएसटी विभाग का व्यापारी संवाद कार्यक्रम संपन्न
बलिया। जीएसटी विभाग बलिया के द्वारा "व्यापारी संवाद कार्यक्रम "का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बलिया में शनिवार को 1:00 बजे दिन में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी बलिया श्री अनिल कुमार जी रहे। आजमगढ़ मंडल जीएसटी के संयुक्त आयुक्त श्री नितेश कुमार एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा जी की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अनिल कुमार अपर जिलाधिकारी बलिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन जीएसटी विभाग के उपायुक्त श्री बजरंगी यादव जी ने किया। दो सत्र चला। एक विशेषज्ञ सत्र चला जिसमें जीएसटी विभाग के उपयुक्त अनिल गौड़, सुजीत यादव, सहायक उपयुक्त विनय दुबे, अनिल कुमार यादव ने जीएसटी से संबंधित हुए परिवर्तन की जानकारी उपस्थित व्यापारी और उद्योगों को दिया। दूसरे सत्र में जो खुला सत्र था व्यापारियों से सुझाव मांगे गए।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने सुझाव रखते हुए कहा कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख रुपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कार्ड जारी किया जाए, जीएसटी विभाग में पंजीकृत व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर की मानक सम्मान दिया जाए, जिन व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता है उनको शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, नेशनल पेंशन फॉर ट्रेडर्स में प्रवेश की अंतिम वर्ष 40 साल से बढ़कर 55 वर्ष किया जाए आदि सुझाव दिए। साथ ही साथ उन्होंने संयुक्त आयुक्त श्री नितेश कुमार जी को संगठन द्वारा मांग पत्र भी सोपा। 


मांग पत्र देने वालों में युवा जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र पटेल, उपाध्यक्ष काशीनाथ वर्मा, प्रीतम गुप्ता आदि रहे। सुझाव देने वाले में प्रमुख रूप से और रजनीकांत सिंह, प्रदीप वर्मा एडवोकेट, मंजय सिंह,प्रदीप श्रीवास्तव, संजय गुप्ता एडवोकेट, जितेंद्र चतुर्वेदी, सौरभ अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, रविंद्र पटेल आदि बहुत सारे लोग रहे। खुला सत्र में सुझाव देने वालों में सुनील कुमार परख, अभिषेक सोनी भी शामिल रहे।

   अंत में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों के समस्या के समाधान के प्रति बहुत गंभीर है। इसीलिए निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और आपसे सुझाव मांगा जा रहा है। संयुक्त कमिश्नर आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ श्री नितेश कुमार सिंह ने कहा कि जो भी सुझाव आया है उसका बुकलेट बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कहा गया है कि उन सुझावों के आधार पर व्यापारियों के लिए नीतियां बनाई जाएगी और उनकी जो समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा।

जीएसटी विभाग, बलिया के उपायुक्त श्री बजरंगी यादव ने अंत में सबके प्रति आभार प्रकट किया कि सभी लोग कार्यक्रम में आए और कार्यक्रम को सफल बनाएं। विभाग हमेशा व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए तत्पर है कभी भी आपको हमारी जरूरत पड़े हम सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment

ई-वे बिल की वर्तमान सीमा को एक लाख रुपये किया जाए: सुनील परख

व्यापारी नेता सुनील परख ने संयुक्त आयुक्त आजमगढ़ को व्यापारियों की समस्याओं से कराया अवगत  बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ...