Saturday, January 17, 2026

बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षिक विकास में बाधक है बाल विवाह: डॉ. पुष्पा मिश्रा

जेएनसीयू में बाल विवाह मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा ने की। 

डॉ. पुष्पा मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाल विवाह को एक गंभीर सामाजिक कुरीति बताते हुए कहा कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षिक विकास में बाधक है और इसे समाप्त करने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रूबी ने जानकारी दी कि हर वर्ष समाज कार्य विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जनवरी से मार्च तक सघन रूप से विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं। इस वर्ष भी विश्वविद्यालय द्वारा गोद ली गई पंचायतों में समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

 इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन यूनिट की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर अंजलि सिंह ने विद्यार्थियों को जनपद बलिया में बाल विवाह की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में लगभग 41 प्रतिशत बाल विवाह हो रहे हैं तथा वर्ष 2025 में इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने विद्यार्थियों से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़कर बलिया को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की अपील की। 

कार्यक्रम में डॉ. प्रेम भूषण यादव सहायक आचार्य, समाज कार्य, डॉ. संजीव कुमार, सहायक आचार्य, समाज कार्य सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर प्रिया सिंह, हर्षवर्धन चौबे, रंजना यादव, मनोज प्रजापति तथा नव भारत नारी विकास समिति से मंजीत यादव एवं समाज कार्य विभाग सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्हें बाल विवाह न करने एवं समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में कानून बनाने की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा एवं मजदूर संगठनों का कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन व सभा बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर मे संयुक्त किसान मोर्चा के ...