व्यापारी नेता सुनील परख ने संयुक्त आयुक्त आजमगढ़ को व्यापारियों की समस्याओं से कराया अवगत
बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित व्यापारी सेवा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने सहभाग किया। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री सुनील परख ने संयुक्त आयुक्त आजमगढ़ निलेश कुमार सिंह को व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान मांग की गई कि ई-वे बिल की सीमा को वर्तमान सीमा से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाए। साथ ही यदि किसी व्यापारी को अपना गोदाम स्थानांतरित करना पड़े, तो गोदाम पंजीकरण की समय-सीमा में छूट प्रदान की जाए, जिससे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके।
शहर के मुख्य बाजारों में शराब की दुकानों एवं स्पा सेंटरों की मौजूदगी से आमजन और ग्राहकों को भारी असुविधा हो रही है, जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। पहले से ही ऑनलाइन व्यापार के कारण स्थानीय व्यापारी संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार एवं वाणिज्य विभाग द्वारा व्यापारियों को सलाहकार समिति में शामिल किए जाने की मांग भी उठाई गई, ताकि बाजार व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
इसके साथ ही बलिया नगर के बाजारों को जोड़ने वाली नदियों पर समय रहते अस्थायी पुलों के निर्माण की मांग की गई, जिससे व्यापारियों एवं आम जनता के आवागमन में सुविधा सुनिश्चित हो सके। इस बैठक में संगठन की ओर से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी, दीपक नारायण सिंह, शौर्य कुमार, दीपु वर्मा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment