जमींदारी प्रथा के विरुद्ध खड़ा हुआ संयुक्त व्यापार मंडल
बलिया। संयुक्त व्यापार मंडल बलिया की एक बैठक टुनटुन जी सराफ जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रचलित मंडल बलिया के निवास पर शुक्रवार की शाम 6:00 बजे हुई जिसका संचालन श्री अभिषेक सोनी जिला महामंत्री ने किया।
इस बैठक में व्यापारी समस्याओं और हितों पर गंभीर चर्चा की गई।यह निर्णय लिया गया कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए हमें चाहे जो कुछ भी करना पड़ेगा हम करेंगे। साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि बलिया शहर सहित जनपद में जहां भी जमींदारी प्रथा है जिलाधिकारी महोदय उसे समाप्त कराए इसके लिए सभी तहसीलों को निर्देश देना आवश्यक है। साथ ही साथ पुलिस विभाग को भी निर्देश दें कि अगर किसी के साथ गलत हो रहा है जमींदारी प्रथा को लेकर तथा तथाकथित जमीदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके पूर्व अभिषेक सोनी ने उपस्थित सभी व्यापारी नेताओं का अंग वस्त्र से सम्मान किया।
अंत में अरविंद गांधी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि एकता में ही शक्ति है।उन्होंने आगे कहा कि जमींदारी प्रथा मानवता के खिलाफ है। मनुष्य के मूल अधिकार, सम्मान और गरिमा के खिलाफ है। यह भारतीय संविधान के उद्देशिका,राज्य के नीति निर्देशक तत्व और संविधान के अनुच्छेद 14 में दिए गए "समानता के सिद्धांत" के खिलाफ है। यह बहुत पहले समाप्त हो चुका है लेकिन कुछ लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बलिया से की गई है. आशा और विश्वास है कि जिलाधिकारी बलिया इस पर कठोर कार्रवाई करते हुए शहर ही नहीं पूरे बलिया से जमींदारी प्रथा को समाप्त कराएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से विजय शंकर गुप्ता अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स बलिया, प्रदीप वर्मा प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल रजनीकांत सिंह, सुनील परख प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, अनिल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष मंजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, श्याम जी रौनियार महामंत्री भाजपा शहर मंडल, युवा जिला अध्यक्ष आकाश पटेल, संत कुमार गुप्ता आदि ने अपने- अपने विचार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment