बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग
बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप खरवार के नेतृत्व में खरवार समाज के छात्र एवं नौजवानो ने बलिया सदर तहसीलदार से मिलकर खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने की मांग की।
राघवेंद्र प्रताप खरवार ने कहा कि भारत सरकार राजपत्र 2002 और उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार2003 मैं खरवार जाति को बलिया जनपद में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है और समय-समय पर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र भी जारी होता रहा है। लेकिन विगत कुछ समय से बलिया सदर तहसील में खरवार जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है और आवेदन करने पर राजस्व लेखपालों द्वारा आख्या लगाने में हिल वाले किया जा रहा है और आवेदन को निरस्त कर दिया जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से खरवार समाज के बेरोजगार नौजवान छात्र सरकार द्वारा निकल गई भर्तियों पुलिस एवं लेखपाल तथा अन्य विभागों के भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र के अभाव में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं नौजवान छात्र तहसीलदार सदर बलिया से खरवार अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र अभिलंब जारी करने की मांग की जिससे कि लेखपाल और पुलिस के आरक्षित पदों में अपना आवेदन कर सके। पत्रक देते समय कमलेश खरवार प्रदेश अध्यक्ष खरवार युवा सभा एवं कपिल देव खरवार, अंजनी खरवार, जय प्रकाश खरवार, बंटी खरवार, अभिषेक खरवार, रोहित खरवार, तारकेश्वर खरवार, नयन खरवार, राहुल खरवार, रजत खरवार, प्रेमनाथ खरवार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment