जेएनसीयू में महिलाओं में आंतरिक शक्ति का निर्माण विषय पर ऑनलाइन सेमिनार का हुआ आयोजन
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी परियोजना मिशन शक्ति चरण-5.0 के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के दिशानिर्देश में सामाजशास्त्र विभाग द्वारा महिलाओं में आंतरिक शक्ति का निर्माण विषय पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ ऐश्वर्या उपाध्याय सहायक आचार्य D.A.V. P.G कॉलेज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी रहीं। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त युवतियों में सामाजिक दबाव, असफलता का भय, आत्म- संदेह, सोशल मीडिया से स्वयं की तुलना, विभिन्न भूमिकाओं के मध्य संघर्ष अपेक्षाओं को पूर्ण करने का दवाब जैसी समस्याओं की गंभीरता को समझाते हुए उसके निवारण का भी उपाय भी बताई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक को अपनी पहचान बनाने की आवश्यकता है, स्वयं को स्वीकार कर के अपने व्यक्तित्व में आत्म विश्वास पैदा करें, स्वयं की कमियों को दूर करने के लिए अन्तर्दृष्टि और स्वयं का मूल्यांकन करना चाहिए। अपने सीखने में निरंतर निवेश करें, कौशल विकास ही आपकी स्वतंत्रता और अवसर की कुंजी है। असफलताओं को सबक के रूप में देखें, असफलताओं के रूप में नहीं। गलतियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि आप कोशिश कर रहे हैं, असफल नहीं हो रहे हैं। अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल आयोजन समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका सिंह के निर्देशन में हुआ। स्वागत भाषण डॉ अभिषेक त्रिपाठी, धन्यवाद ज्ञापन डॉ विवेक कुमार यादव एवं संचालन डॉ स्मिता त्रिपाठी ने किया। इस वेविनार में समाजशास्त्र के छात्र छात्राओ के साथ साथ विश्विद्यालय के प्राध्यापक गण भी ऑनलाइन उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment