Tuesday, November 4, 2025

श्रद्धापूर्वक मनाई गई स्व. प्रभावती देवी की तृतीय पुण्य तिथि

कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित
बलिया। नगर पंचायत रेवती के निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामपूजन तिवारी की धर्मपत्नी स्व. प्रभावती देवी की तृतीय पुण्यतिथि उनके बलिया मिड्ढी स्थित आवास पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री आनन्द दूबे ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और स्व. प्रभावती देवी के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उधर सदर अस्पताल बलिया में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव के साथ डॉ. रितेश सोनी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. विनेश कुमार एवं डॉ. अनुराग सिंह के नेतृत्व में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर परमेश्वर तिवारी, अभिषेक तिवारी, आलोक तिवारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामपुर महावल के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह, संजय शुक्ला, राजीव कुमार सहित कई डॉक्टर एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...