एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई
बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने मंगलवार की रात्रि में धूमधाम से मनाया।
लोहड़ी के महत्व को समझाते हुए श्री रक्षपाल सिंह ने बताया कि यह पर्व सूर्य देव और अग्नि को समर्पित है इस दिन अग्नि में मूंगफली तिल और गुड़ को अर्पित करना होता है। सभी उपस्थित लोगों ने पूजा अर्चना करने के साथ एक दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी।
इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, सुनील सक्सेना मिलन, डॉक्टर सुबोध अस्थाना, अश्विनी कमठान, बिट्टू मेहता, महेंद्र राठौर, दीपक राज, विपिन कौसर, प्रदीप सक्सेना, राजीव सक्सेना, मनोज सक्सेना गोपाल धूप वाले, शैलेन्द्र सक्सेना शैलू, दिवाकर आर्य, प्रीति कमठान, प्रियांशु कमठान, रजनी सक्सेना आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment