Friday, October 3, 2025

महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में पोषण सबसे महत्वपूर्ण आधार: प्रो. अलका

जेएनसीयू में महिलाओं के स्वास्थ्य में पोषण की भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण तथा निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य में पोषण की भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

मुख्य वक्ता प्रोफेसर अलका, पटना साइंस कालेज, पटना, बिहार की प्राचार्या ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में पोषण सबसे महत्वपूर्ण आधार माना जाता है।  बचपन से लेकर गर्भावस्था और वृद्धावस्था तक महिला जीवन के हर चरण में संतुलित आहार उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत को प्रभावित करता है। आज भी बड़ी संख्या में महिलाएं कुपोषण, एनीमिया, कैल्शियम व आयरन की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। इसका सीधा असर न केवल उनकी कार्यक्षमता पर पड़ता है, बल्कि मातृत्व काल में होने वाली जटिलताओं पर भी दिखता है। महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फोलिक एसिड और विटामिन से भरपूर आहार लेने की आवश्यकता है। 

कहा कि हरी सब्जियां, फल, दूध, दालें और अनाज उनके दैनिक आहार का हिस्सा होना चाहिए। सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान और जन जागरूकता कार्यक्रम इस दिशा में सकारात्मक कदम है यदि महिलाओं को सही उम्र से ही पोषण की शिक्षा दी जाए तो न केवल वे स्वयं स्वस्थ रहेंगी बल्कि आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और मजबूत बनेगी।

 स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन गृहविभाग की विभागाध्यक्षा डॉ रंजना मल्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ सौम्या तिवारी और छात्रों की सहभागिता रही।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...