Thursday, October 2, 2025

जनता जनार्दन मंच एवं कबीरम् समाज द्वारा मनाई गई गांधी जयन्ती एवं शास्त्री जयन्ती

उपस्थितजनों द्वारा शासन/प्रशासन एवं सर्वजन से की गई सहयोग की अपील
बलिया। जनता जनार्दन मंच एवं कबीरम् समाज, बलिया के संयुक्त तत्वावधान में टी0डी0 कालेज चैराहा स्थित मुरली मनोहर उपवन एवं सांस्कृतिक केन्द्र के समक्ष प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदो व समाजसेवियों द्वारा गुरुवार को महात्मा गांधी के बचपन का नाम ‘मोनिया’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम संदेश पत्र को पढ़ कर गांधी जयन्ती/शास्त्री जयन्ती व दशहरा मनाया गया। 

तत्पश्चात् शहीद पार्क में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। पुनः साहू भवन, एन0सी0सी0 तिराहा, हरपुर होते हुए टकरसन स्थित श्रीराम जानकी आश्रम के समीप नई बस्ती में कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम कीअध्यक्षता समाजसेवी श्री सतेन्द्र नाथ वर्मा ने की। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के आजीवन सदस्य व संरक्षक प्रोफेसर सन्तोष प्रसाद गुप्त रहे। शासन/प्रशासन से प्राप्त कई प्रमुख प्रपत्रों का अवलोकन भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जनसुनवाई प्रपत्र संख्या- 660000250224435 तथा पी0एम0ओ0पी0जी/डी0/2025 /0167497, 0176325 इत्यादि का उल्लेख किया गया। जिनकों पूर्ण किये जाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग की गयी है कि वे समाजसेवी घूरा राम जी के मो0नं0-7275910783 पर वार्ता करें, बात करें तथा मुलाकात कर पूर्ण करे। यह भी अवगत कराया गया है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय को कई मांगों को लेकर प्रपत्र/ज्ञापन सौंपे गये है जो मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ से निर्देशित होकर दिनांक 23.09.2025 को जिलाधिकारी बलिया को प्राप्त हुआ है जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने 14 अक्टूबर 2025 तक अपने अधीनस्थ अधिकारी- उपजिलाधिकारी सदर एवं राजस्व तथा आपदा विभाग को यथोचित कार्यवाही करने के लिए अग्रेसित की है और कहा है कि उक्त पत्र पर यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए अपनी आख्या प्रस्तुत करे ताकि क्रियान्वयन हेतु जल्द से जल्द शासन व सरकार को भेजी जा सके।

 उक्त अवसर पर उपस्थितजनों द्वारा शासन/प्रशासन एवं सर्वजन से सहयोग की अपील की गयी। प्रमुख मांगों का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है-‘‘पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। नई पेंशन योजना रद्द की जाय। यू0पी0एस0 बंद किया जाय। 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस/विजय दिवस/शौर्य दिवस अखिल भारतीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाय। तदर्थ तथा संविदा के आधार पर कार्य कर रहे कार्मिकों की सेवाओं का स्थायीकरण तथा विनीयमितीकरण किया जाय। शोधकर्ताओं को शोध अध्येत्तावृत्ति रू0-25000/- प्रतिमाह प्रदान किया जाय। विकास भत्ता प्रति परिवार प्रति सदस्य के हिसाब से रू0-2500/- प्रतिमाह प्रदान किया जाय। आधार कार्ड की अनिवार्यता एवं बाध्यता समाप्त किया जाय। लाॅकडाउन से पीड़ित परिवारों की मदद की जाय। आपदा प्रबंधन नीति को मजबुत किया जाय। न्याय की पहुंच को आम आदमी तक सरल एवं सुगम किया जाय। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सर्वसुलभ, सरल एवं मजबूत किया जाय, शिक्षा नीति में सुधार, 8वां वेतनमान यथाशीघ्र लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने।’’ बलिया के प्रथम सांसद, कुशल अधिवक्ता एवं स्वतंत्रता सेनानी मुरली मनोहर के नाम पर श्री मुरली मनोहर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की सुविधा प्रदान की जाय। हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित किया जाय। सार्वजनिक क्षेत्र में फीस/फेयर/फाइन जैसी निजी संकल्पना बंद की जाय। सम्पूर्ण भारतवर्ष में रामराज्य लागू की जाय। 

उक्त अवसर पर बब्बन यादव, समाजसेवी घूरा राम, रमेश चन्द्र प्रसाद, सिपाही राम, डाॅ0 फतेह चन्द बेचैन, डाॅ0 सन्तोष प्रसाद गुप्त, अंजनी सिंह, नन्द जी नंदू, श्रीमती राधिका तिवारी, श्रीमती एम0एम0 साहु, जाकिर हुसैन, अनुप श्रीवास्तव, श्रीरामजी ठाकुर, विनय पाण्डेय, संजय सिन्हा, राजकुमार गुप्ता, मोहित कुमार गुप्ता, अजीत यादव (अटेवा), सुरेन्द्र गुप्ता, गणेश यादव, मन्टू साहनी, तेजनारायन जी, सोनू देव यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....