Wednesday, September 24, 2025

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी को मिला चार्टर

प्रयागराज में हुए रोटरी इंटरसिटी मीट *प्रभाव* में मिला क्लब का चार्टर
वाराणसी। रोटरी मंडल 3120 के गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल जी ने प्रयागराज में सम्पन्न रोटरी इंटरसिटी मीट *प्रभाव* में रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी को क्लब का चार्टर प्रदान किया। चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह डिस्ट्रिक्ट का पहला काज बेस क्लब है। 

क्लब जी एस आर रोटेरियन प्रशांत नागर, चार्टर सचिव डॉक्टर आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता और दिव्यांक सिंह उपस्थित थे। चार्टर मिलने पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमर अग्रवाल ने बधाईयां दी हैं।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...