शिविर में चार सौ लोगों की हुई जांच
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के दिशा-निर्देश में सोमवार को आर.डी. त्रिपाठी हाल, पुलिस लाइन बलिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय बलिया के चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग चार सौ पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. आकाश सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. नसीम आज़ाद, डॉ. रजनी सिंह, एचआईवी परामर्शदाता राजीव सिंह सेंगर एवं बसंत कुमार सिंह सहित कई चिकित्सक शामिल रहे। पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआईवी आदि की जांच की गई और आवश्यक परामर्श भी दिया गया आईटीसी प्रभारी शिवनारायण सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
शिविर के सफल आयोजन पर प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास ने सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment