Monday, September 22, 2025

कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के 6वें ब्रांच का दया छपरा में उद्घाटन

मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बैरिया ने फीता काट किया ब्रांच का शुभारंभ 
दयाछपरा (बलिया)। कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन (KSW Foundation) द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क शिक्षा मुहिम के अंतर्गत आज दयाछपरा में संगठन की छठी शाखा का भव्य उद्घाटन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बैरिया ने फीता काटकर ब्रांच का शुभारंभ किया। वहीं, NSG कमांडो श्री अवनीश कुमार कुशवाहा के सहयोग से इस शाखा में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क ट्यूशन क्लास की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक श्री विवेक तिवारी ने कहा– "हमारा लक्ष्य पूरे बलिया के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है, ताकि हर बच्चा पढ़-लिखकर समाज में अपना योगदान दे सके।"

उद्घाटन कार्यक्रम में KSW फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही, जिनमें अध्यक्ष डॉ. राजविजय शर्मा, प्रबंधन निदेशक डॉ. पृथ्वीराज स्वामी, आशीष वर्मा, प्रदीप वर्मा, रितिक कुमार, रंजन यादव, राजा अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...