श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
वाराणसी। मातृ श्री चैरिटेबल ट्रस्ट, उमर वैश्य महासभा तथा काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कबीर चौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में समाज की महिलाओं को रक्तदान में बढ़ावा देने के लिए उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व कुल 35 लोग पंजीकृत हुए। डॉक्टर के काउंसलिंग के बाद 28 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी प्रशांत कुमार गुप्ता, कार्यकम संयोजक डॉ अनिल गुप्ता , काशी ऊमर वैश्य समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री ध्रुव गुप्ता , कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता मातृ श्री चैरिटेबल, प्रशान्त गुप्ता, राजीव गुप्ता,
रूपेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, नीरज पारिख, शिव प्रसाद गुप्त, राजेश गुप्ता आदि का विशेष सहयोग था।
No comments:
Post a Comment