द्वितीय वर्ष के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ नवप्रवेशी छात्रों का औपचारिक परिचय
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा नव प्रवेशी छात्रों का अति हर्षौल्लास के साथ स्वागत हुआ। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ नवप्रवेशी छात्रों का औपचारिक परिचय हुआ।
कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु छात्रों ने विभाग के शिक्षकों की मिमिक्री, परम्परागत नृत्य तथा मोहक गीत प्रस्तुत किया।चीफ प्राक्टर एवं विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका सिंह ने नव आगंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की परंपरा, अनुशासन और ख्याति छात्रों से ही होती है, उन्होंने छात्रों को खूब मन लगा कर समर्पण के साथ पढ़ाई करने की सीख दी।
कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्रोफेसर डाक्टर स्मिता, डाक्टर अभिषेक त्रिपाठी, डाक्टर विवेक कुमार यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को कामना की। कार्यकम का संयोजन द्वितीय वर्ष के छात्र अवधेश, कमलेश संदीप, शिवशंकर, मनीषा, संध्या, पिंटू, सपना, खुशी आदि समस्त छात्रों ने किया, एवं संचालन नीना यादव ने किया।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment