Saturday, September 13, 2025

भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है हिंदी भाषा: सुधीर सिंह

हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर सेवा सदन स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सोहाव (बलिया)। क्षेत्र के सेवा सदन स्कूल, कथरिया में शनिवार को हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। 

विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह  ने बताया 14 सितम्बर 1949 में हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया। हिंदी भाषा भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है। 14 सितम्बर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया। विद्यालय में विशेष कार्यक्रम कर विद्यार्थियों ने कविता पाठ, गीत, भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन प्रसन्न कर दिया। उन्होंने हिंदी शिक्षक सहित सभी शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा हिंदी ना सिर्फ स्वाभिमान की भाषा है, अपितु स्वाबलंबन का पर्याय भी है। आत्मनिर्भर का आधार हिंदी के मजबूत कंधों पर सशक्त हो रही है।

 प्रिंसिपल सुमन  सिंह ने कहा विश्व में हिंदी एक ऐसी भाषा है जो 'अ' अनपढ़ से शुरू होकर' ज्ञ' ज्ञानी बनाती है, साथ ही उन्होंने कहा की हिंदी भाषा जो पूरे देश को एक सूत्र में बांधकर रखी है। हिंदी के महत्व पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन किरन मैम ने किया। 

इस दौरान अंजली पांडेय, दीपशिखा सिंह, रीया गुप्ता, सोनम, अर्चना कश्यप, शबाना खातून, किरन, रूबी, प्रणिता सहित सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बलिदान दिवस पर 18 सितम्बर को जुलूस विराट प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन बलिया। सन 1857 क्रांति के अमर शहीद आदिवास...