नेत्र ज्योति का उपहार 22 हुए चिन्हित मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए
वाराणसी। जनपद के सारनाथ स्थित कोटवा कपिलधारा सोनकर बस्ती में रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल तथा बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस शिविर आने वाले मरीजों को शुगर तथा ब्लड प्रेशर के जांच के उपरांत नेत्र जांच किया गया। शिविर में मोतिया बिंद के चिन्हित मरीजों को आज ही आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के वाहन द्वारा रिंग रोड फेज 1, माधोपुर गेल सीएनजी पंप के पास ले जाया गया। आज ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के उपरांत दूसरे दिन शिविर स्थल तक वापस पहुंचा दिया जाएगा। यह ऑपरेशन निःशुल्क था।
संस्था के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन अस्टिटेंट गवर्नर अमर अग्रवाल, बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल की तरफ से रंजीत गुप्ता एवं निखिल गुप्ता सहित पार्षद अनिल सोनकर, लक्ष्मण राजभर, रघुनंदन मौर्या, गुलाब मिश्रा, आशीष घोष, लालचंद, सोनू सोनकर, मंगल सोनकर, लवली शाह, राजा सिंह, ओमनी पाल, नीलेश पटेल आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment