Sunday, September 7, 2025

जीएसटी दरों में कमी एवं प्रक्रियाओं के सरलीकरण से व्यापार होगा सुगम

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष राधा रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री सर्वदमन जायसवाल ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से दो विषयों— सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी संशोधन तथा संगठन के विस्तार— पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जीएसटी दरों में कमी एवं प्रक्रियाओं के सरलीकरण से व्यापार सुगम होगा और उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। साथ ही छोटे एवं मध्यम व्यापारियों के हितों को और सुरक्षित करने की आवश्यकता जताई गई।

प्रदीप रस्तोगी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने के लिए संगठन ही सबसे मजबूत माध्यम है। जीएसटी में सुधार का लाभ तभी अधिक मिलेगा जब व्यापारी संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। हमें युवाओं और महिलाओं को भी संगठन से जोड़ना होगा ताकि व्यापारी वर्ग और अधिक सशक्त हो सके।”

संगठन विस्तार के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक युवा एवं महिला व्यापारियों को जोड़कर संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जाएगा। बैठक में एकजुट रहकर व्यापारी हितों की रक्षा करने और समस्याओं को सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में प्रांतीय मंत्री सुनील परख, जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, रणजीत गुप्ता, रविन्द्र यादव, संतोष गुप्ता, विशाल पांडे, चंदन मिश्रा, राहुल गुप्ता, राकेश गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...