Sunday, September 7, 2025

सच्ची सेवा ही पब्लिक में रोटरी की बनाती है इमेज: दिनेश गर्ग

रोटरी पब्लिक इमेज संगोष्ठी का किया गया आयोजन 
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी द्वारा रविवार को मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशन में रोटरी पब्लिक इमेज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयर पब्लिक इमेज रो मीना सिंह, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एवं क्लब जी एस आर रो प्रशांत नागर तथा असिस्टेंट गवर्नर अमर अग्रवाल सहित मुख्य अतिथि डी जी एन दिनेश गर्ग की उपस्थिति में क्लब सदस्यों द्वारा सर्व प्रथम सबको अंग वस्त्रम तथा माला पहना कर स्वागत किया गया। रो मीना सिंह ने कहा कि जब हम औरों के लिए कुछ ऐसा करते है जिससे उस व्यक्ति का जीवन सवर जाता है तो आप इससे बेहतर पब्लिक इमेज का कार्य नहीं हो सकता। रो प्रशांत नागर ने कहा कि सारे सदस्यों को अपने आस पास के रहने वाले लोगों के लिए ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे आप को रोटेरियन होने पर गर्व महसूस हो। रो अमर अग्रवाल ने कहा कि क्लब नया है सदस्य नए है और उत्साह तथा उमंग नया है। इसका आप सभी सामाजिक सरोकार में भरपूर उपयोग करें। जिससे कि आप के क्लब की पब्लिक में इमेज बढ़िया बने। 

मुख्य अतिथि रोटेरियन दिनेश गर्ग ने बताया कि हम रोटरी के 5 एवन्यू क्लब सर्विस, वोकेशनल सर्विस , कम्यूनिटी सर्विस , यूथ सर्विस , इंटरनेशन सर्विस को ध्यान में रखते हुए आप सभी समाज में कार्य करेंगे तो पब्लिक में इमेज बढ़िया बनेगा।

 क्लब की अध्यक्षता रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन तथा संचालन रो कृष्ण मोहन गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉक्टर आशीष कुमार गुप्ता ने दिया। रो राहुल चौरसिया, रो नागेंद्र जायसवाल, रो विशाल गुप्ता, रो दिव्यांक सिंह एवं रो श्रुति जैन की उपस्थिति सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...