Sunday, September 7, 2025

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं: दीदी प्रतिमा

डा. रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस
बलिया। डॉ.रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामपुर उदयभान बलिया में शिक्षक दिवस छात्रा बहनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की वंदन सभा में प्रधानाचार्या दीदी प्रतिमा जी द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

 इस मौके पर छात्रा बहनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उनके  व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि “शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं, गुरु के आशीर्वाद से बड़ा कोई सम्मान नहीं। एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो स्वयं प्रज्ज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखता है। साथ ही सभी आचार्या बहनों /आचार्य बंधू को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। छात्रा बहनों द्वारा आज के दिवस की अर्ध वेला तक की कक्षाओं का संचालन कुशलता पूर्वक किया गया। उसके पश्चात छात्रा संसद की बहनों द्वारा शिक्षकों के लिए कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| साथ ही शिक्षक दिवस पर बहनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की समिति द्वारा विद्यालय के सभी आचार्या बहनों, आचार्य बंधू को डिनर सेट एवं कर्मचारी गण को कुकर और हॉट –पॉट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलिया के संभाग निरीक्षक मा. कन्हैया चौबे जी, विद्यालय के अध्यक्ष मा. शमशेर बहादुर सिंह जी कोषाध्यक्ष श्रीमती वनिका अग्रवाल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह समस्त आचार्य परिवार एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...