Monday, September 15, 2025

बी०एन०मिश्रा मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट समाज सेवा में अग्रसर

अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक व्यक्तियों को सम्मानित करती है संस्था
बलिया। वी०एन०मिश्रा मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। यह संस्था शिक्षा के माध्यम से लोगों के जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाने, निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और समाज में अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्य करती है।

 इसी कड़ी में आज विश्व व्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ बलिया के जिला अध्यक्ष पं०हरेराम दुबे, सदस्य डॉ० विजय तिवारी, पं० वीरेन्द्र पाण्डेय और पं० दीवान चौबे को सम्मानित किया गया। यह सभी अपने- अपने क्षेत्र में समाज के लिए विशेष योगदान दे रहे हैं और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ० मनोज मिश्र एवं डायरेक्टर  अतुल पाठक ने सभी समाज सेवियों को अंगवस्त्र एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। 

मीडिया से बातचीत में अतुल पाठक ने कहा कि “हम समाज में एक बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। जो भी लोग समाज के लिए अच्छा कार्य करते हैं, ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाता है ताकि औरों को भी प्रेरणा मिल सके हमारा फाउंडेशन हमेशा समाज और प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए तत्पर रहता है।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू

No comments:

Post a Comment

बलिदान दिवस पर 18 सितम्बर को जुलूस विराट प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन बलिया। सन 1857 क्रांति के अमर शहीद आदिवास...