Sunday, September 21, 2025

पितृ विसर्जन पर गायत्री परिजनों ने किया रक्तदान

गायत्री शक्तिपीठ पर हुए पितृ विसर्जन कार्यक्रम में लोगों ने किया तर्पण एवं पिंडदान
बलिया। शहर के महावीर घाट गंगा जी मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को पितृ विसर्जन के अवसर पर गायत्री परिजनों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए पितृ विसर्जन कार्यक्रम में तर्पण एवं पिंडदान के कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए गायत्री परिजनो ने अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 उक्त सभी कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रमुख बिजेंद्र नाथ चौबे के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...