Sunday, September 21, 2025

उ.प्र. स्टेट कबड्डी सब जूनियर के लिए बलिया की दो बालिकाएं चयनित

बलिया की दोनों खिलाड़ी 24 सितंबर से शुरू हो रहे स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप में करेंगी प्रतिभाग
बलिया। उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालिका स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए आजमगढ़ मण्डली टीम में बलिया की अमीना खातुन जूनियर हाईस्कूल बघौली एवं सुमन यादव रामप्रवेश इण्टर कालेज बनरही का चयन हुआ।

जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के सचिव पंकज सिंह ने बताया कि यह स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप कासगंज जनपद में 24 से 26 सितंबर 2025 तक होगा जिसमें बलिया की दोनों खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी।

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर ई० अरुण सिंह अध्यक्ष, नीरज सिंह गुड्डू चेयरमैन, मिथिलेश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शम्भू नाथ गुप्ता कोषाध्यक्ष बलिया कबड्डी एसोसिएशन, जवाहर लाल यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी बलिया, अजीत सिंह नेशनल रेफरी, राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष, कविन्दर जी प्रशिक्षक कबड्डी, राहुल यादव, राजु राय, संदिप कुमार, शिवम यादव, बिरेस दुबे, विशाल, नरेंद्र सिंह आदि गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...