गोंड राजा शंकर शाह- कुंवर रघुनाथ शाह के 169वा शहादत बलिदान दिवस 18 सितम्बर को
बलिया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 13 सितम्बर को
अंतराष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर गोंड आदिवासी जनजाति समुदाय की बैठक कर विश्व आदिवासी अधिकार दिवस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
इस दौरान गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंगपा से बलिया लोक सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामनिवास गोंड ने संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आदिवासी परम्परा, सभ्यता, संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन, प्राकृतिक जल जंगल जमीन और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु आदिवासी जनजाति गोंड, खरवार समुदाय को अपने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदिवासी क्रांतिवीरों के स्वतंत्रता संग्राम गाथा से प्रेरणा लेकर संवैधानिक दायरे में संघर्षरत रहने की आवश्यकता है। यदि सभी पीड़ित संगठित हो जाएं तो पीड़ित ही पॉवर बन जाते हैं' की तर्ज पर गांव-गांव में गोंड जागृति अभियान चलाया जा रहा है। गोंगपा युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुरेश शाह ने कहा कि ब्रिटिश सरकार से बगावत करने के कारण अंग्रेजों द्वारा जिंदा तोप से बांधकर उड़ाए गए 1857 के अमर शहीद आदिवासी क्रांतिवीर गोंडवाना के राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह जी के 169 वें शहादत बलिदान दिवस 18 सितम्बर 2025 को बलिया कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील धरना स्थल पर विराट प्रदर्शन किया जाएगा।
जुलूस क्रांति मैदान टाऊन हॉल बापू भवन से प्रारंभ होकर चौक शहीद पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचेगा। उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक में रणनीति तय की गयी। रामनिवास गोंड, सुरेश शाह, मनोज शाह, अरविंद गोंड, संजय गोंड, शिवजी गोंड, बच्चालाल गोंड, मैनेजर गोंड ने बैठक को संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment