Saturday, September 13, 2025

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 14 सितम्बर को

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में लगेगा शिविर
वाराणसी। जनपद के कोटवा कपिलधारा सोनकर बस्ती में रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी एवंआर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितम्बर को
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का समय सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। 

शिविर आने वाले मरीजों को आधार कार्ड की दो छाया प्रति तथा अगर पहले से कोई दवा चल रहा हो तो उसकी रिपोर्ट अवश्य लाए। शिविर में मोतिया बिंद से परेशान मरीजों को उसी दिन आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के वाहन द्वारा रिंग रोड फेज 1, माधोपुर गेल सीएनजी पंप के पास ले जाएगी। और ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के उपरांत दूसरे दिन शिविर स्थल तक वापस पहुंचा देगी। 

      यह ऑपरेशन निःशुल्क है। आप संस्था के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन के मोबाइल नंबर 9235655705 पर अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...