Tuesday, April 1, 2025

चावला सिंथेटिक द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ

प्यासे राहगीरों के हित में व्यवसायी देवेंद्र सिंह चावला का सराहनीय प्रयास
बलिया। शहर के आर्य समाज रोड चौराहे पर चावला सिंथेटिक्स के प्रो. देवेंद्र सिंह चावला द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। यह प्याऊ गर्मियों में लोगों को नि:शुल्क पानी पिलाने का कार्य करेगा, जो बहुत जरूरी है। 

यह कार्य 12 महीने तक चलता रहता है, जो प्रो. देवेंद्र सिंह चावला की सामाजिक सेवा और मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्य के माध्यम से प्रो. देवेंद्र सिंह चावला ने समाज में एक अच्छा संदेश दिया है कि हमें अपने समाज के लिए कुछ करना चाहिए। यह कार्य न केवल गर्मियों में लोगों को पानी पिलाने में मदद करेगा, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देगा।

प्रो. देवेंद्र सिंह चावला के इस कार्य की सराहना करनी चाहिए और हमें भी अपने समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...