Tuesday, April 1, 2025

स्वयं द्वारा बनाए पोट्रेट को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को किया भेट

मंत्रीजी ने रायफल शुटिंग खिलाड़ी आरफ अली को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
बलिया। जिला खेल संघ के रायफल शुटिंग खिलाड़ी आरफ अली एवं पिता शौकत अली ने ईद मुबारक के अवसर पर एक अप्रैल दिन मंगलवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में स्वयं द्वारा निर्मित पोट्रेट माननीय श्री दयाशंकर सिंह जी, परिवहन मंत्री उ०प्र० सरकार को भेंट किया। 

माननीय मंत्री जी ने भी आरफ अली को आशीर्वाद देते हुए आश्वस्त किया कि इस होनहार खिलाड़ी को हर सम्भव मदद किया जाएगा। इस अवसर पर पंकज सिंह सचिव बलिया कबड्डी संघ, हर्ष सिंह नेता भाजपा, सोनी तिवारी नगर अध्यक्ष, अरविन्द सेंगर, अमरिष पाण्डेय, आदि गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...