Saturday, June 1, 2024

रक्तवीरो ने पहले मतदान फिर किया रक्तदान


केआरके द्वारा मतदान के बाद होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में किया गया रक्तदान
वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति, वाराणसी द्वारा लोकतांत्रिक का पर्व देश का महापर्व के अंर्तगत एक जून दिन शनिवार को स्थानीय होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में मतदान के बाद रक्तदान किया गया। इस शिविर में कुल 9 लोगों ने कैंसर के मरीजों के लिए एफरेसिस मशीन द्वारा प्लेटलेट्स दान किया। 

के आर के संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख एवं संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता द्वय ने बताया कि बताया कि
KRK इस दिन एक विशेष स्लोगन पर कार्य करती है।
पहले मतदान....✒️
फिर जलपान....🍽️
तब रक्तदान....💉🩸

यह परंपरा 2014 के चुनाव से ही मनाया जाता रहा है। लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का या नगर निगम का। KRK ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। आज इस महापर्व का सेलेब्रिटीज़ के रूप में महादान करने वालो में रवि सरीन, राजेश गुप्ता, अमित गुजराती, नीरज पारिख, नमित पारिख, कादिर भाई और विभोर मोगा थे। अन्य उपस्थित प्रदीप इसरानी, नवनीत रस्तोगी, डॉक्टर अक्षय बत्रा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...