भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडी समिति बलिया में होगी मतगणना
बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया है कि मंडी समिति बलिया में मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी।
जिसमें अराजकता फैलाने वाले या हिंसा का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने मतगणना में अराजकता फैलाने या हिंसा का प्रयास करने वालों के लिए चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि बलिया में तीखमपुर मंडी में लोकसभा चुनाव की मतगणना सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा बहुत कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने या हथियार लेकर हिंसा करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कठोरतम विधिक कार्यवाही की जायेगी। हिंसा फैलाने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों के सोशल मीडिया एकांउटस की निगरानी की जा रही है। और ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी जा रही है।
रिपोर्ट: असगर अली
चित्र परिचय: दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया
No comments:
Post a Comment