जनपद स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन
बलिया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालय के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कला उत्सव में शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन, अभिनय, नृत्य, पेंटिंग, मूर्ति कला की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम के नोडल प्रभारी डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में सोनाली ठाकुर गुलाब देवी इंटर कॉलेज बलिया प्रथम स्थान, शास्त्रीय गायन में अर्पिता सिंह गुलाब देवी स्कूल प्रथम स्थान, लोक नृत्य में तरन्नुम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया प्रथम स्थान, बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के आशीष साह प्रथम स्थान, लोकगीत गायन में मुस्कान गुप्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया प्रथम स्थान, बालक वर्ग में रितेश पासवान महर्षी वाल्मिकी विद्या मंदिर बलिया, एकल नाटक में बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज रसड़ा की सोनम सिंह एवं बालक वर्ग में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के राहुल चौरसिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। लोक वाद्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया की रानी एवं राजकीय इंटर कॉलेज के मनजीत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
चित्रकला में टाउन इंटर कॉलेज के उत्कर्ष शर्मा रहे प्रथम
चित्रकला में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के उत्कर्ष शर्मा को प्रथम, बालिका वर्ग में गुलाब देवी महिला इंटर कॉलेज की आनंदी यादव को प्रथम, मूर्ति कला में टाउन इंटर कॉलेज के मौसम कुमार को प्रथम, बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की रोली को प्रथम, खेल खिलौने में अनस खान होली क्रॉस स्कूल को प्रथम और बालिका वर्ग में मुन्नी कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
विजेता बच्चे आजमगढ़ मंडल कला उत्सव प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
डॉ.खान ने बताया कि अभी विजेता बच्चे आजमगढ़ मंडल की होने वाली कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में बालक एवं बालिका वर्ग के 10 कला विधाओं में अलग-अलग कराया गया। इसमें श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड, रामरति विद्या मंदिर रामपुर उदयभान, श्री शिव प्रसाद इ.का. टीका देवरी नगपूरा आदि के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में संगीत प्रशिक्षक डॉ. अरविंद उपाध्याय ,जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी, सुप्रसिद्ध तबला वादक इमामुद्दीन खां, इरशाद अहमद अंसारी थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया की प्रधानाचार्या अलका पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग से डी.सी. कुश राय जी, आनंद चौहान, संगीत शिक्षिका गौरी वर्मा, साधना सोनकर, ज्योति, वेद प्रकाश पांडे, अक्षय श्रीवास्तव, मनबोध सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रश्मि राय एवं आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका पांडे ने किया।
No comments:
Post a Comment